पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के शराबबंदी को लेकर सख्त निर्देश के बाद पुलिस हर जिले में सख्ती बरत रही है. इस बीच पटना से बिहार पुलिस की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
दरअसल, शादी के दौरान पुलिस बिना महिला पुलिसकर्मी के ही महिलाओं के कमरे में घुसकर तलाशी ले रही है. बिहार पुलिस की कार्रवाई का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी बारी-बारी कमरे खुलवाकर अलमारी, बेड के नीचे और दराजें चेक करता है. पुलिस अधिकारी जिन कमरों में जाता है वहां ज्यादातर महिलाएं होती हैं. एक जगह पुलिस अधिकारी जाता है तो कुछ बोलता है. इसके बाद आवाज आती है कि दारू चेक करना है? कर लीजिए. इस पर पुलिस अधिकारी कहता है कि, 'हम भी जानते हैं कि लड़की पक्ष के पास शराब नहीं होगी लेकिन क्या करें, ऊपर से ऑर्डर है...'
-
अब लोग शादी करें या तानाशाह की सनक मिटाए। बिहार पुलिस, शराब माफिया और सरकार के गठजोड़ से ये खुद शराब मँगवाते, बेचते और बिकवाते है। उस पर कारवाई ना करने की बजाय आम नागरिकों को परेशान करना, उनकी निजता का उल्लंघन कर उनके निजी जीवन में अतिक्रमण करना कौन सा क़ानून है? CM जवाब दें। pic.twitter.com/aYDCyNBaG4
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) November 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अब लोग शादी करें या तानाशाह की सनक मिटाए। बिहार पुलिस, शराब माफिया और सरकार के गठजोड़ से ये खुद शराब मँगवाते, बेचते और बिकवाते है। उस पर कारवाई ना करने की बजाय आम नागरिकों को परेशान करना, उनकी निजता का उल्लंघन कर उनके निजी जीवन में अतिक्रमण करना कौन सा क़ानून है? CM जवाब दें। pic.twitter.com/aYDCyNBaG4
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) November 22, 2021अब लोग शादी करें या तानाशाह की सनक मिटाए। बिहार पुलिस, शराब माफिया और सरकार के गठजोड़ से ये खुद शराब मँगवाते, बेचते और बिकवाते है। उस पर कारवाई ना करने की बजाय आम नागरिकों को परेशान करना, उनकी निजता का उल्लंघन कर उनके निजी जीवन में अतिक्रमण करना कौन सा क़ानून है? CM जवाब दें। pic.twitter.com/aYDCyNBaG4
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) November 22, 2021
यह वीडियो पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के एक बैंक्वेट हॉल का बताया जा रहा है, जहां रविवार रात शादी समारोह में पुलिस की टीम तालाशी लेने पहुंच गई. जहां बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं. इसके बावजूद पटना पुलिस गुप्त सूचना के अधार पर शराब पकड़ने को लेकर महिलाओं के कमरे की तलाशी लेने लगी, वो भी बिना महिला पुलिस कर्मी के. यहां तक की दुल्हन के कमरे को भी नहीं छोड़ा गया.
वहीं, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने वीडियो ट्वीट कर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा, बिहार पुलिस शराबबंदी के नाम पर बिना महिला पुलिसकर्मियों के दुल्हन के कमरे और कपड़ों की तलाशी ले रही है. यह निजता के अधिकार का उल्लंघन है. बिहार में शराब कैसे व क्यों पहुंच रही है, कौन पहुंचा रहा है? उसकी जांच और खोजबीन नहीं, लेकिन उल्टा सनकी सरकार महिलाओं को ही परेशान कर रही है?
एक अन्य ट्वीट में राबड़ी देवी ने लिखा, 'अब लोग शादी करें या तानाशाह की सनक मिटाए. बिहार पुलिस, शराब माफिया और सरकार के गठजोड़ से ये खुद शराब मंगवाते, बेचते और बिकवाते हैं. उस पर कारवाई न करने की बजाय आम नागरिकों को परेशान करना, उनकी निजता का उल्लंघन कर उनके निजी जीवन में अतिक्रमण करना कौन सा कानून है? CM जवाब दें.'
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीएम नीतीश कुमार को सफाई देनी पड़ गई. उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायत मिलती है कि शादी ब्याह में शराब पिलाई जाती है. इसलिए पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब पीना और पिलाना गैर कानूनी है, जिससे सख्ती से निपटा जा रहा है. जो लोग भी ऐसा करते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. जब पत्रकारों ने पूछा कि पुलिस कहीं भी अचानक पहुंच जाती है. लोगों में इसका भय हो गया है. इस पर सीएम ने कहा कि डरने की कोई बात नहीं है. ये तो खुशी की बात है कि पुलिस अपना काम अच्छे से कर रही है और इसका बहुत जल्द ही बेहतर परिणाम सामने आएगा.
सीएम नीतीश ने कहा, 'पुलिस प्रशासन को जो आदेश दिया गया है, उसके मुताबिक वो अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. जहां से भी शराब उपल्ब्ध होने की खबर मिलती है पुलिस वहां पहुंचती है. इससे लोगों को कोई अपत्ति नहीं होनी चाहिए.'
ये भी पढ़ें- शराबबंदी पर CM नीतीश के तेवर सख्त, बोले- कुछ लोग गड़बड़ी कर रहे हैं.. उनको कर देंगे ठीक
बता दें, हाल ही में बिहार के अलग-अलग जिलों में जहरीली शराब पीने से 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. हाय तौबा मचने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी की समीक्षा की और आदेश दिया कि शराब माफिया और शराब पीने-पिलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. इसके बाद से ही पुलिस पूरे बिहार में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रही है.