ETV Bharat / bharat

100 की स्पीड से दौड़ रही ट्रेन दो हिस्सों में बंटीः तीन डिब्बे हुए अलग, सहमे यात्री - बांदा में चंबल एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी

बांदा में प्रेशर पाइप फटने से 100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही चंबल एक्सप्रेस (Chambal Express) दो हिस्सों में बंट गई. इससे यात्रियों में हंड़कंप मच गया. बाद में प्रेशर पाइप की मरम्मत कर रवाना कराया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 3, 2023, 7:03 AM IST

Updated : Dec 3, 2023, 8:03 AM IST

बांदा में दो हिस्सों में बंटी चंबल एक्सप्रेस.

बांदाः जिले में शनिवार को ग्वालियर से हावड़ा जाने वाली चंबल एक्सप्रेस ट्रेन (Chambal Express) अचानक दो हिस्सों में बंट गई. इससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. रेलवे के अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई. मौके पर रेलवे की तकनीकी टीम पहुंच गई. प्रेशर पाइप की मरम्मत कर दोनों कोचों को जोड़ा गया. इसके बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुआ. जिस वक्त हादसा हुआ उस दौरान ट्रेन करीब 100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

Etv bharat
ट्रेन का एक कोच 300 मीटर दूर रह गया.



हादसा झांसी-प्रयागराज रेल मार्ग के खैराडा और मटौंध स्टेशन के बीच का है. यहां पर शनिवार दोपहर लगभग 2:00 बजे ग्वालियर से हावड़ा जा रही चंबल एक्सप्रेस ट्रेन 100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से गुजर रही थी. इस दौरान ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंट गई. यात्रियों के मुताबिक अचानक कुछ टूटने की आवाज आई और इसके बाद ट्रेन का एक कोच रुक गया.

Etv bharat
हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और वे ट्रेन से नीचे उतर गए.
दूसरा हिस्सा करीब 300 मीटर तक आगे चला गया. बाद में लोको पायलट ने जब कोच को अलग देखा तो ट्रेन रोककर रेलवे अफसरों को इसकी सूचना दी. इसके बाद रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और पाइप की मरम्मत की गई और ट्रेन को रवाना किया गया. इस दौरान लगभग 34 मिनट तक रेल रूट बाधित रहा.
Etv bharat
बांदा में इसी प्रेशर पाइप के टूटने से दो हिस्सों में बंटी चंबल एक्सप्रेस.
स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि प्रेशर पाइप फटने के चलते ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी. इसमें ट्रेन की तीन बोगियां अलग हो गई थी. उन्हें हमारे तकनीकी कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर ठीक किया और फिर ट्रेन को रवाना कर दिया. इन्होंने बताया कि पूरी घटना में किसी तरह का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है. चंबल एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री सुरेश ने बताया कि अचानक ट्रेन में धमाके की आवाज आई तो हम डर गए. इसके बाद ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. इसके बाद ट्रेन की मरम्मत कर रवाना किया गया.


ये भी पढ़ेंः सेना के लिए कानपुर की फैक्ट्री ने तैयार किया सबसे घातक हथियार, पलक झपकते ही ढेर होंगे आतंकी

ये भी पढ़ेंः कक्षा 6 की छात्रा ने घर के बाथरूम में कर ली खुदकुशी, स्कूल से लौटते ही उठाया आत्मघाती कदम

बांदा में दो हिस्सों में बंटी चंबल एक्सप्रेस.

बांदाः जिले में शनिवार को ग्वालियर से हावड़ा जाने वाली चंबल एक्सप्रेस ट्रेन (Chambal Express) अचानक दो हिस्सों में बंट गई. इससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. रेलवे के अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई. मौके पर रेलवे की तकनीकी टीम पहुंच गई. प्रेशर पाइप की मरम्मत कर दोनों कोचों को जोड़ा गया. इसके बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुआ. जिस वक्त हादसा हुआ उस दौरान ट्रेन करीब 100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

Etv bharat
ट्रेन का एक कोच 300 मीटर दूर रह गया.



हादसा झांसी-प्रयागराज रेल मार्ग के खैराडा और मटौंध स्टेशन के बीच का है. यहां पर शनिवार दोपहर लगभग 2:00 बजे ग्वालियर से हावड़ा जा रही चंबल एक्सप्रेस ट्रेन 100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से गुजर रही थी. इस दौरान ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंट गई. यात्रियों के मुताबिक अचानक कुछ टूटने की आवाज आई और इसके बाद ट्रेन का एक कोच रुक गया.

Etv bharat
हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और वे ट्रेन से नीचे उतर गए.
दूसरा हिस्सा करीब 300 मीटर तक आगे चला गया. बाद में लोको पायलट ने जब कोच को अलग देखा तो ट्रेन रोककर रेलवे अफसरों को इसकी सूचना दी. इसके बाद रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और पाइप की मरम्मत की गई और ट्रेन को रवाना किया गया. इस दौरान लगभग 34 मिनट तक रेल रूट बाधित रहा.
Etv bharat
बांदा में इसी प्रेशर पाइप के टूटने से दो हिस्सों में बंटी चंबल एक्सप्रेस.
स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि प्रेशर पाइप फटने के चलते ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी. इसमें ट्रेन की तीन बोगियां अलग हो गई थी. उन्हें हमारे तकनीकी कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर ठीक किया और फिर ट्रेन को रवाना कर दिया. इन्होंने बताया कि पूरी घटना में किसी तरह का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है. चंबल एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री सुरेश ने बताया कि अचानक ट्रेन में धमाके की आवाज आई तो हम डर गए. इसके बाद ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. इसके बाद ट्रेन की मरम्मत कर रवाना किया गया.


ये भी पढ़ेंः सेना के लिए कानपुर की फैक्ट्री ने तैयार किया सबसे घातक हथियार, पलक झपकते ही ढेर होंगे आतंकी

ये भी पढ़ेंः कक्षा 6 की छात्रा ने घर के बाथरूम में कर ली खुदकुशी, स्कूल से लौटते ही उठाया आत्मघाती कदम

Last Updated : Dec 3, 2023, 8:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.