नई दिल्ली: सीबीआई ने देश में फुटबॉल मैचों में कथित मैच फिक्सिंग की प्रारंभिक जांच शुरू की है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि करीब 15 दिन पहले शुरू हुई जांच के दौरान सीबीआई ने दिल्ली स्थित अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ से कई भारतीय फुटबाल क्लबों के दस्तावेज मांगे और एकत्र किए.
उन्होंने कहा कि जांच के दायरे में मैचों के परिणामों में हेराफेरी करने में सिंगापुर स्थित एक कथित ‘मैच फिक्सर’ की भूमिका है. अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में नामित संदिग्धों और आरोपों के विवरण के बारे में कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया क्योंकि इससे जांच में बाधा आ सकती है जो अभी शुरुआती चरण में है. उन्होंने कहा कि एजेंसी को कुछ दस्तावेज मिले हैं जबकि कुछ अन्य का अभी इंतजार है.
-
CBI registers preliminary enquiry in alleged football fixing case. CBI visited Delhi based All India Football Federation (AIFF) HQs recently and asked for more information about the clubs and their investments in connection with alleged match-fixing in football: Sources pic.twitter.com/NjMPgIRemx
— ANI (@ANI) November 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">CBI registers preliminary enquiry in alleged football fixing case. CBI visited Delhi based All India Football Federation (AIFF) HQs recently and asked for more information about the clubs and their investments in connection with alleged match-fixing in football: Sources pic.twitter.com/NjMPgIRemx
— ANI (@ANI) November 21, 2022CBI registers preliminary enquiry in alleged football fixing case. CBI visited Delhi based All India Football Federation (AIFF) HQs recently and asked for more information about the clubs and their investments in connection with alleged match-fixing in football: Sources pic.twitter.com/NjMPgIRemx
— ANI (@ANI) November 21, 2022
ये भी पढ़ें- ओडिशा: कोरई स्टेशन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतरी, दो लोगों की मौत
उन्होंने कहा कि एजेंसी ने जांच में शामिल होने के लिए कई भारतीय फुटबॉल क्लबों से भी सहयोग मांगा है. उन्होंने कानून का हवाला देते हुए कहा कि सीबीआई प्रारंभिक जांच के तहत तलाशी, गिरफ्तारी या समन के जरिए पूछताछ नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी प्रारंभिक जांच के दौरान हितधारकों के सहयोग पर निर्भर करती है और जब उसके पास प्रथम दृष्टया अपराध का संकेत देने वाली सामग्री होती है तब प्राथमिकी दर्ज करती है.
(पीटीआई-भाषा)