ETV Bharat / bharat

रिम्स अस्पताल के हॉस्टल की छत से आग लगाकर कूदा छात्र! तमिलनाडु के रहने वाले थे डॉ. मदन, जांच में जुटी पुलिस - रांची में युवक की हत्या

राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के हॉस्टल से एक युवक का शव मिला है. लाश पूरी तरह से जली हुई है, शख्स की पहचान फॉरेंसिक एंड मेडिसिन विभाग के छात्र डॉ. मदन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. body of youth found in RIMS hostel

body of youth found in RIMS hostel
body of youth found in RIMS hostel
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 9:14 AM IST

Updated : Nov 2, 2023, 11:41 AM IST

रिम्स हॉस्टल में मिले शव की घटना की जानकारी देते संवाददात प्रशांत

रांचीः रिम्स के हॉस्टल नंबर 5 से एक युवक का जला हुआ शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान डॉ. मदन कुमार के रूप में हुई है. बरियातू पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. मौके पर एफएसएल की टीम भी जांच के लिए पहुंची. सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने शव डॉक्टर मदन कुमार के होने की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ेंः लोहरदगा में सड़क किनारे मिली छात्रा की लाश, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

आग लगाने के बाद कूदा युवकः वारदात रिम्स के हॉस्टल नंबर 5 की है. इस हॉस्टल में मेडिकल स्टूडेंट रहते हैं. जांच के दौरान हॉस्टल के छत से युवक के कदमों के निशान मिले हैं. निशान को देखने से यह प्रतीत होता है कि आग लगने के बाद युवक हॉस्टल की छत से नीचे कूद गया है, जिसके बाद उसकी मौत हुई है. हॉस्टल की छत पर काफी मात्रा में मोबिल के अंश भी बरामद किए गए हैं. बरियातू पुलिस की टीम मौके पर पहुच छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस की टीम ने हॉस्टल में रहने वाले दूसरे छात्रों से पूछताछ भी की. शव की पहचान फॉरेंसिंक एंड मेडिसिन विभाग के सेकंड इयर के छात्र डॉक्टर मदन कुमार के रूप में हुई है. वो तमिलनाडु के मदुरै के रहने वाले थे. उसके दोस्तों ने पहचान की है. डॉ. मदन कुमार सुबह से मिसिंग थे, उनका मोबाइल भी रूम में ही था.

हत्या या आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांचः पुलिस के अनुसार मामला हत्या या आत्महत्या दोनों का हो सकता है. हालांकि हॉस्टल की छत पर जहां मोबिल के अंश पाए गए हैं, वहां मात्र एक युवक का पद चिन्ह मिला है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ने खुद पहले अपने शरीर पर मोबिल डाला होगा और आग लगा कर छत से नीचे कूद गया. हालांकि आशंका यह भी जताई जा रही है कि किसी ने युवक को वहां बुलाकर उसके शरीर में आग लगा दी होगी.

रिम्स हॉस्टल में मिले शव की घटना की जानकारी देते संवाददात प्रशांत

रांचीः रिम्स के हॉस्टल नंबर 5 से एक युवक का जला हुआ शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान डॉ. मदन कुमार के रूप में हुई है. बरियातू पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. मौके पर एफएसएल की टीम भी जांच के लिए पहुंची. सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने शव डॉक्टर मदन कुमार के होने की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ेंः लोहरदगा में सड़क किनारे मिली छात्रा की लाश, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

आग लगाने के बाद कूदा युवकः वारदात रिम्स के हॉस्टल नंबर 5 की है. इस हॉस्टल में मेडिकल स्टूडेंट रहते हैं. जांच के दौरान हॉस्टल के छत से युवक के कदमों के निशान मिले हैं. निशान को देखने से यह प्रतीत होता है कि आग लगने के बाद युवक हॉस्टल की छत से नीचे कूद गया है, जिसके बाद उसकी मौत हुई है. हॉस्टल की छत पर काफी मात्रा में मोबिल के अंश भी बरामद किए गए हैं. बरियातू पुलिस की टीम मौके पर पहुच छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस की टीम ने हॉस्टल में रहने वाले दूसरे छात्रों से पूछताछ भी की. शव की पहचान फॉरेंसिंक एंड मेडिसिन विभाग के सेकंड इयर के छात्र डॉक्टर मदन कुमार के रूप में हुई है. वो तमिलनाडु के मदुरै के रहने वाले थे. उसके दोस्तों ने पहचान की है. डॉ. मदन कुमार सुबह से मिसिंग थे, उनका मोबाइल भी रूम में ही था.

हत्या या आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांचः पुलिस के अनुसार मामला हत्या या आत्महत्या दोनों का हो सकता है. हालांकि हॉस्टल की छत पर जहां मोबिल के अंश पाए गए हैं, वहां मात्र एक युवक का पद चिन्ह मिला है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ने खुद पहले अपने शरीर पर मोबिल डाला होगा और आग लगा कर छत से नीचे कूद गया. हालांकि आशंका यह भी जताई जा रही है कि किसी ने युवक को वहां बुलाकर उसके शरीर में आग लगा दी होगी.

Last Updated : Nov 2, 2023, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.