ETV Bharat / bharat

BJP Slams Kharge : कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर भाजपा भड़की, कहा-देश से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Kharge) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. खड़गे ने ऐसा बयान दिया, जिसे लेकर अब भाजपा पलटवार कर रही है.भाजपा ने मांग की है कि खड़गे देश से माफी मांगें. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.

Etv Bharat
खड़गे मोदी
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 10:11 PM IST

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता से बातचीत

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Kharge) ने पीएम मोदी को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने पीएम को 'जहरीला' बताया है. खड़गे ने कर्नाटक के कलबुर्गी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ऐसा कहा है, हालांकि बाद में खड़गे ने सफाई भी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में दिए गए बयान ने तूल पकड़ लिया है. भारतीय जनता पार्टी ने उनपर जमकर हमला बोला है, साथ ही माफी की मांग की है.

इससे पहले भी कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री को 'मौत का सौदागर', 'बिच्छू' 'नीच' और 'चायवाला' जैसे नामों से संबोधित करते रहे हैं और अब खुद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन का यह बयान कर्नाटक चुनाव के कैंपेन के दौरान आया है, जिसे भारतीय जनता पार्टी ने आपत्तिजनक बताते हुए उनसे मांग की है कि वह देश से माफी मांगें.

इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का यह बयान घोर निंदाजनक है और वह इसकी भर्त्सना करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को अपना यह बयान वापस लेते हुए देश के सामने सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि कांग्रेस के नेताओं ने प्रधानमंत्री के लिए बद्जुबानी की है बल्कि इससे पहले भी उन्होंने घोर आपत्तिजनक बयान प्रधानमंत्री के लिए दिए हैं. कभी वह सांप तो कभी बिच्छू, कभी चायवाला तो कभी मौत का सौदागर जैसे शब्द प्रधानमंत्री के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं.

इस सवाल पर कि इससे पहले भी गुजरात चुनाव में जब कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को 'मौत का सौदागर' कहा था तो कहीं ना कहीं भाजपा को चुनाव में इसका फायदा हुआ था, क्या लगता है कि ऐन मौके पर जब कर्नाटक में चुनाव प्रचार चल रहा है, इस तरह के बयान पार्टी को फायदा पहुंचाएंगे?.

केके शर्मा ने कहा कि यह बात फायदा और नुकसान की नहीं है. प्रधानमंत्री सिर्फ पार्टी के प्रधानमंत्री नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं और कांग्रेस के नेताओं के लिए भी वह एक प्रधानमंत्री हैं.

उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का शगल बन गया है कि वह प्रधानमंत्री को लेकर बयान देते रहे हैं. जब-जब उनके अंदर हताशा-निराशा आती है और उनका जनाधार कम होता है तो वह प्रधानमंत्री के खिलाफ उल्टी-सीधी टिप्पणी करने लगते हैं, लेकिन इतिहास गवाह है कि प्रधानमंत्री को भला-बुरा करने पर जनता ने माकूल समय पर उनको जवाब दिया है.

उन्होंने कहा कि इसमें हार जीत की कोई बात नहीं कांग्रेस को अब यह ठीक से पता चल गया है कि वह वहां पर हार रहे हैं. जब-जब उन्हें इसका एहसास हो जाता है तब वह प्रधानमंत्री के ऊपर हमला बोलते हैं. इस बयान से साफ पता चल रहा है कि कर्नाटक में उनको अपनी हार का एहसास हो गया है इस वजह से वह प्रधानमंत्री के खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा ने कहा कि यह बयान अपने आप में यह बात सिद्ध करता है कि यह चुनाव कांग्रेस के हाथ से निकल चुका है. जहां तक बात फायदे नुकसान की है जनता इस बात को ध्यान से देखती है कि कौन जाति, धर्म, संप्रदाय से उठकर सिर्फ विकास की बातें कर रहा है. प्रधानमंत्री हमेशा से ऐसी बातें ही करते रहे हैं और लोगों के कल्याण के लिए कार्य करते रहे हैं इसलिए इसमें फायदे नुकसान की बात नहीं बनती जनता अपने विवेक पर चुनाव में वोट देगी और एक बार फिर कर्नाटक में कमल खिलेगा.

पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का विवादास्पद बयान, 'जहरीले सांप की तरह पीएम मोदी'

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता से बातचीत

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Kharge) ने पीएम मोदी को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने पीएम को 'जहरीला' बताया है. खड़गे ने कर्नाटक के कलबुर्गी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ऐसा कहा है, हालांकि बाद में खड़गे ने सफाई भी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में दिए गए बयान ने तूल पकड़ लिया है. भारतीय जनता पार्टी ने उनपर जमकर हमला बोला है, साथ ही माफी की मांग की है.

इससे पहले भी कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री को 'मौत का सौदागर', 'बिच्छू' 'नीच' और 'चायवाला' जैसे नामों से संबोधित करते रहे हैं और अब खुद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन का यह बयान कर्नाटक चुनाव के कैंपेन के दौरान आया है, जिसे भारतीय जनता पार्टी ने आपत्तिजनक बताते हुए उनसे मांग की है कि वह देश से माफी मांगें.

इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का यह बयान घोर निंदाजनक है और वह इसकी भर्त्सना करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को अपना यह बयान वापस लेते हुए देश के सामने सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि कांग्रेस के नेताओं ने प्रधानमंत्री के लिए बद्जुबानी की है बल्कि इससे पहले भी उन्होंने घोर आपत्तिजनक बयान प्रधानमंत्री के लिए दिए हैं. कभी वह सांप तो कभी बिच्छू, कभी चायवाला तो कभी मौत का सौदागर जैसे शब्द प्रधानमंत्री के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं.

इस सवाल पर कि इससे पहले भी गुजरात चुनाव में जब कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को 'मौत का सौदागर' कहा था तो कहीं ना कहीं भाजपा को चुनाव में इसका फायदा हुआ था, क्या लगता है कि ऐन मौके पर जब कर्नाटक में चुनाव प्रचार चल रहा है, इस तरह के बयान पार्टी को फायदा पहुंचाएंगे?.

केके शर्मा ने कहा कि यह बात फायदा और नुकसान की नहीं है. प्रधानमंत्री सिर्फ पार्टी के प्रधानमंत्री नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं और कांग्रेस के नेताओं के लिए भी वह एक प्रधानमंत्री हैं.

उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का शगल बन गया है कि वह प्रधानमंत्री को लेकर बयान देते रहे हैं. जब-जब उनके अंदर हताशा-निराशा आती है और उनका जनाधार कम होता है तो वह प्रधानमंत्री के खिलाफ उल्टी-सीधी टिप्पणी करने लगते हैं, लेकिन इतिहास गवाह है कि प्रधानमंत्री को भला-बुरा करने पर जनता ने माकूल समय पर उनको जवाब दिया है.

उन्होंने कहा कि इसमें हार जीत की कोई बात नहीं कांग्रेस को अब यह ठीक से पता चल गया है कि वह वहां पर हार रहे हैं. जब-जब उन्हें इसका एहसास हो जाता है तब वह प्रधानमंत्री के ऊपर हमला बोलते हैं. इस बयान से साफ पता चल रहा है कि कर्नाटक में उनको अपनी हार का एहसास हो गया है इस वजह से वह प्रधानमंत्री के खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा ने कहा कि यह बयान अपने आप में यह बात सिद्ध करता है कि यह चुनाव कांग्रेस के हाथ से निकल चुका है. जहां तक बात फायदे नुकसान की है जनता इस बात को ध्यान से देखती है कि कौन जाति, धर्म, संप्रदाय से उठकर सिर्फ विकास की बातें कर रहा है. प्रधानमंत्री हमेशा से ऐसी बातें ही करते रहे हैं और लोगों के कल्याण के लिए कार्य करते रहे हैं इसलिए इसमें फायदे नुकसान की बात नहीं बनती जनता अपने विवेक पर चुनाव में वोट देगी और एक बार फिर कर्नाटक में कमल खिलेगा.

पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का विवादास्पद बयान, 'जहरीले सांप की तरह पीएम मोदी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.