ETV Bharat / bharat

ब्रिटेन ने भारत में शुरू किया 30 लाख पौंड का इनोवेटिव चैलेंज फंड - ब्रिटेन के उच्चायुक्त फिलिफ बार्टन

भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त फिलिफ बार्टन ने एक बयान में कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच अनुसंधान एवं नवाचार का एक मजबूत इतिहास रहा है. कोविड-19 और जलवायु परिवर्तन ने सर्वाधिक जरूरी वैश्विक चुनौती पेश की है. अकादमी, व्यवसायी और सरकार के लिए नवाचार की गति को तेज करने और राष्ट्रों को जीवन बचाने व एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने की इससे अधिक जरूरत कभी नहीं पड़ी थी.

uk-launches-pound-3-million-innovation-challenge-fund-in-india
ब्रिटेन ने महामारी और जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए भारत में शुरू किया 30 लाख पौंड का इनोवेटिव चैलेंज फंड
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 9:29 AM IST

Updated : Aug 18, 2020, 9:35 AM IST

नई दिल्ली: दो साल पहले बनी यूके-भारत तकनीकी साझेदारी के तरह ब्रिटेन ने सोमवार को 30 लाख पौंड के नवाचार चुनौती निधि (इनोवेटिव चैलेंज फंड) की घोषणा की. इस राशि से कोविड-19 की महामारी और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का मुकाबला करने में लगे अकादमिक और उद्योगों के वैज्ञानिकों को सहायता दी जाएगी.

ब्रिटिश उच्चायोग से यहां जारी एक बयान के अनुसार, यह फंड कर्नाटक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)- डाटा और महाराष्ट्र में भविष्य की गतिशीलता (फ्यूचर मोबिलिटी) समूह से जुड़ी नई तकनीकी का खोज करने वालों को आमंत्रित करता है जो कोविड-19 से निबटने या भू-मंडल की हरियाली बढ़ावा देने से जुड़े अनुसंधान एवं विकास का काम करें. उच्चायोग ने अपने बयान में कहा है कि 2.5 लाख पौंड तक के कम से कम 12 अनुदान दिए जाने की उम्मीद है. कहा गया है कि आवेदनकर्ताओं को एक शिक्षा-उद्योग संघ के रूप में अपनी निविदा देनी होगी. आदर्श स्थिति में एक अंतरराष्ट्रीय सदस्य साथ हो. दो पृष्टों के कंसेप्ट नोट के साथ इसे जमा करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त है.

भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त फिलिफ बार्टन ने एक बयान में कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच अनुसंधान एवं नवाचार का एक मजबूत इतिहास रहा है. कोविड-19 और जलवायु परिवर्तन ने सर्वाधिक जरूरी वैश्विक चुनौती पेश की है. अकादमी, व्यवसायी और सरकार के लिए नवाचार की गति को तेज करने और राष्ट्रों को जीवन बचाने व एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने की इससे अधिक जरूरत कभी नहीं पड़ी थी.

ब्रिटिश उच्चायोग में यूके-इंडिया टेक पार्टनरशिप की प्रमुख केरेन मैकलुस्की ने कहा कि इस फंड का मकसद नव प्रवर्तन के नायकों के पीछे रहना है चाहे वे कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे हों या वैश्विक खतरे को बढ़ा रहे जलवायु परिवर्तन से. हम लोग सभी के लाभ के लिए उभरती हुई तकनीक को विकसित करने और अपनाने में हम एक जैसे विश्व नेता के रूप में भारत के साथ काम करके गौरवान्वित महसूस करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2018 के अप्रैल में जब लंदन गए थे और उनकी मुलाकात अपने ब्रिटिश समकक्ष थेरेसा मे के साथ हुई थी, तभी ब्रिटेन और भारत ने यूके-इंडिया टेक पार्टनरशिप की घोषणा की थी. मोदी के दौरे में मुख्य ध्यान प्रौद्योगिकी और व्यापार में बढ़ोतरी, निवेश और वित्त था. उसी समय भारत के आईटी और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) उद्योग संघ ‘नासकॉम’ और टेक यूके के बीच यूके-इंडिया तकनीकी सहयोग शुरू करने, तकनीकी हब स्थापित करने, यूके-इंडिया तकनीकी क्लस्टर साझेदारी विकसित करने, भारत में एक उन्नत निर्माण केंद्र और भारत के स्पिरेशनल हेल्थ डिस्ट्रिक प्रोग्राम में आईए और डिजिटल स्वास्थ्य सेवा के सहयोग निर्णय लिया गया था.

यूके-इंडिया टेक पार्टनरशिप के विचार का मकसद ब्रिटिश और भारतीय उद्यमियों व छोटे - मध्यम उद्यमों के लिए बाजारों तक पहुंचने का रास्ता मुहैया कराने के लिए व्यवसायों, उद्यम पूंजी, विश्वविद्यालयों और अन्य की पहचान करना और उनसे मिलाना है. ज्यादा उम्मीद है कि ब्रिटेन वर्ष 2022 तक इसमें 1.4 करोड़ पौंड निवेश करेगा.

शुरुआत में प्रयोग के तौर पर ब्रिटेन महाराष्ट्र के पुणे से जुड़ेगा, जिसमें वह कम उत्सर्जन करने वाले स्वतंत्र वाहन, बैटरी के संग्रहण और वाहन के हल्के वजन समेत भविष्य की गतिशीलता पर ध्यान देगा. बेंगलुरु के साथ संवर्धित और आभासी वास्तविकता (वर्चुअल रियलिटी) , उन्नत सामग्री और एआई पर ध्यान केंद्रित करते हुए अतिरिक्त लिंक जोड़े जाएंगे.

नए इनोवेशन चैलेंज फंड के बारे में ब्रिटेन के अंतराष्ट्रीय व्यापार विभाग की ओर जारी एक विचार नोट के मुताबिक मांगे गए प्रस्तावों को कोविड -19 के समाधान एवं स्वास्थ्य लाभ और जलवायु परिवर्तन या पर्यावरण संरक्षण के लिए जो निम्नलिखित चुनौती वाले क्षेत्रों के जो प्रारंभिक मानदंड हैं उन्हें पूरा करना होगा. जैसे सुरक्षा और सुविधा (जैसे कि साझा और सार्वजनिक परिवहन में स्वस्थ रहने की विद्या (हाइजीन)/ स्वच्छता / सामाजिक दूरी, बगैर दूसरे के संपर्क में आए पहुंचाना), प्रौद्योगिकी में उछाल (जैसे नई ऊर्जा, आवश्यक / चिकित्सा से जुड़ी आपूर्ति के लिए तापमान नियंत्रित परिवहन, ड्रोन की गतिशीलता), संयोजकता यानी कनेक्टिविटी (जैसे कि पहले मील / आखिरी मील तक स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने की सेवा, लॉजिस्टिक्स और सेवाओं को पहुंचाने के लिए सूक्षम स्तर पर मोबिलिटी, ग्रामीण गतिशीलता), ऊर्जा परिवर्तन (जैसे आंतरिक दहन इंजन या आईसीई विद्युतीकरण, हाइड्रोजन ईंधन सेल, ऊर्जा दक्षता) और स्मार्ट मोबिलिटी (जैसे कुशल परिवहन प्रणाली, किसी यात्रा का नया मकसद खोजने वाली तकनीक( ट्रिप रीपर्पोजिंग टेक), मांग के अनुसार आपूर्ति. इस कंसेप्ट नोट में यह भी कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग उन प्रस्तावों पर भी विचार करेगा जो इन श्रेणियों में ऩहीं आते, बशर्ते उनके ध्यान का केंद्र भविष्य की गतिशीलता (फ्यूचर मोबिलिटी) हो और उनका एजेंडा जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण या कोविड-19 नियंत्रण हो.

(लेखक : अरूणिम भुयान )

नई दिल्ली: दो साल पहले बनी यूके-भारत तकनीकी साझेदारी के तरह ब्रिटेन ने सोमवार को 30 लाख पौंड के नवाचार चुनौती निधि (इनोवेटिव चैलेंज फंड) की घोषणा की. इस राशि से कोविड-19 की महामारी और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का मुकाबला करने में लगे अकादमिक और उद्योगों के वैज्ञानिकों को सहायता दी जाएगी.

ब्रिटिश उच्चायोग से यहां जारी एक बयान के अनुसार, यह फंड कर्नाटक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)- डाटा और महाराष्ट्र में भविष्य की गतिशीलता (फ्यूचर मोबिलिटी) समूह से जुड़ी नई तकनीकी का खोज करने वालों को आमंत्रित करता है जो कोविड-19 से निबटने या भू-मंडल की हरियाली बढ़ावा देने से जुड़े अनुसंधान एवं विकास का काम करें. उच्चायोग ने अपने बयान में कहा है कि 2.5 लाख पौंड तक के कम से कम 12 अनुदान दिए जाने की उम्मीद है. कहा गया है कि आवेदनकर्ताओं को एक शिक्षा-उद्योग संघ के रूप में अपनी निविदा देनी होगी. आदर्श स्थिति में एक अंतरराष्ट्रीय सदस्य साथ हो. दो पृष्टों के कंसेप्ट नोट के साथ इसे जमा करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त है.

भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त फिलिफ बार्टन ने एक बयान में कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच अनुसंधान एवं नवाचार का एक मजबूत इतिहास रहा है. कोविड-19 और जलवायु परिवर्तन ने सर्वाधिक जरूरी वैश्विक चुनौती पेश की है. अकादमी, व्यवसायी और सरकार के लिए नवाचार की गति को तेज करने और राष्ट्रों को जीवन बचाने व एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने की इससे अधिक जरूरत कभी नहीं पड़ी थी.

ब्रिटिश उच्चायोग में यूके-इंडिया टेक पार्टनरशिप की प्रमुख केरेन मैकलुस्की ने कहा कि इस फंड का मकसद नव प्रवर्तन के नायकों के पीछे रहना है चाहे वे कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे हों या वैश्विक खतरे को बढ़ा रहे जलवायु परिवर्तन से. हम लोग सभी के लाभ के लिए उभरती हुई तकनीक को विकसित करने और अपनाने में हम एक जैसे विश्व नेता के रूप में भारत के साथ काम करके गौरवान्वित महसूस करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2018 के अप्रैल में जब लंदन गए थे और उनकी मुलाकात अपने ब्रिटिश समकक्ष थेरेसा मे के साथ हुई थी, तभी ब्रिटेन और भारत ने यूके-इंडिया टेक पार्टनरशिप की घोषणा की थी. मोदी के दौरे में मुख्य ध्यान प्रौद्योगिकी और व्यापार में बढ़ोतरी, निवेश और वित्त था. उसी समय भारत के आईटी और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) उद्योग संघ ‘नासकॉम’ और टेक यूके के बीच यूके-इंडिया तकनीकी सहयोग शुरू करने, तकनीकी हब स्थापित करने, यूके-इंडिया तकनीकी क्लस्टर साझेदारी विकसित करने, भारत में एक उन्नत निर्माण केंद्र और भारत के स्पिरेशनल हेल्थ डिस्ट्रिक प्रोग्राम में आईए और डिजिटल स्वास्थ्य सेवा के सहयोग निर्णय लिया गया था.

यूके-इंडिया टेक पार्टनरशिप के विचार का मकसद ब्रिटिश और भारतीय उद्यमियों व छोटे - मध्यम उद्यमों के लिए बाजारों तक पहुंचने का रास्ता मुहैया कराने के लिए व्यवसायों, उद्यम पूंजी, विश्वविद्यालयों और अन्य की पहचान करना और उनसे मिलाना है. ज्यादा उम्मीद है कि ब्रिटेन वर्ष 2022 तक इसमें 1.4 करोड़ पौंड निवेश करेगा.

शुरुआत में प्रयोग के तौर पर ब्रिटेन महाराष्ट्र के पुणे से जुड़ेगा, जिसमें वह कम उत्सर्जन करने वाले स्वतंत्र वाहन, बैटरी के संग्रहण और वाहन के हल्के वजन समेत भविष्य की गतिशीलता पर ध्यान देगा. बेंगलुरु के साथ संवर्धित और आभासी वास्तविकता (वर्चुअल रियलिटी) , उन्नत सामग्री और एआई पर ध्यान केंद्रित करते हुए अतिरिक्त लिंक जोड़े जाएंगे.

नए इनोवेशन चैलेंज फंड के बारे में ब्रिटेन के अंतराष्ट्रीय व्यापार विभाग की ओर जारी एक विचार नोट के मुताबिक मांगे गए प्रस्तावों को कोविड -19 के समाधान एवं स्वास्थ्य लाभ और जलवायु परिवर्तन या पर्यावरण संरक्षण के लिए जो निम्नलिखित चुनौती वाले क्षेत्रों के जो प्रारंभिक मानदंड हैं उन्हें पूरा करना होगा. जैसे सुरक्षा और सुविधा (जैसे कि साझा और सार्वजनिक परिवहन में स्वस्थ रहने की विद्या (हाइजीन)/ स्वच्छता / सामाजिक दूरी, बगैर दूसरे के संपर्क में आए पहुंचाना), प्रौद्योगिकी में उछाल (जैसे नई ऊर्जा, आवश्यक / चिकित्सा से जुड़ी आपूर्ति के लिए तापमान नियंत्रित परिवहन, ड्रोन की गतिशीलता), संयोजकता यानी कनेक्टिविटी (जैसे कि पहले मील / आखिरी मील तक स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने की सेवा, लॉजिस्टिक्स और सेवाओं को पहुंचाने के लिए सूक्षम स्तर पर मोबिलिटी, ग्रामीण गतिशीलता), ऊर्जा परिवर्तन (जैसे आंतरिक दहन इंजन या आईसीई विद्युतीकरण, हाइड्रोजन ईंधन सेल, ऊर्जा दक्षता) और स्मार्ट मोबिलिटी (जैसे कुशल परिवहन प्रणाली, किसी यात्रा का नया मकसद खोजने वाली तकनीक( ट्रिप रीपर्पोजिंग टेक), मांग के अनुसार आपूर्ति. इस कंसेप्ट नोट में यह भी कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग उन प्रस्तावों पर भी विचार करेगा जो इन श्रेणियों में ऩहीं आते, बशर्ते उनके ध्यान का केंद्र भविष्य की गतिशीलता (फ्यूचर मोबिलिटी) हो और उनका एजेंडा जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण या कोविड-19 नियंत्रण हो.

(लेखक : अरूणिम भुयान )

Last Updated : Aug 18, 2020, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.