नई दिल्ली : कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने प्रधानमंत्री द्वारा देशभर में लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन समय सीमा बढ़ाए जाने को लेकर कहा है कि फिलहाल लॉकडाउन का विस्तार करने की ऐसी कोई योजना नहीं है.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का विस्तार करने से जुड़ी रिपोर्टस को देखकर हैरानी हुई, लॉकडाउन का विस्तार करने की ऐसी कोई योजना नहीं है.
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1024 हो गई है. और इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 27 हो गया है.
इसी बीच, केंद्र सरकार ने प्रवासी श्रमिकों द्वारा कोरोना वायरस के सामुदायिक संचरण को रोकने के लिए देशभर में राज्य और जिलों की सीमाओं को सील करने का आदेश दिया और पहले ही सीमाएं पार कर चुके लोगों को 14 दिन पृथक रहने को कहा.
अब तक देशभर के कई राज्यों से भारी तादाद में दिहाड़ी मजदूर पलायन कर रहे हैं.
पढ़ें - लॉकडाउन : गृह मंत्रालय ने दी सभी जरूरी, गैर जरूरी वस्तुओं की ढुलाई की अनुमति
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन को लागू किया है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ सकती है. लोगों में इन सब बातों को लेकर अनिश्चितता का माहौल व्याप्त हो चुका है.