पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय ने हाई अलर्ट जारी किया है. सभी जिले के एसपी, सभी रेंज के डीआईजी और आईजी को सतर्क रहने को कहा गया है. चुनाव के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर नक्सली अलर्ट जारी किया गया है.
प्रधानमंत्री तीन चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 23 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इस सिलसिले में पीएम मोदी बिहार में लगभग 8 घंटे रहेंगे. पीएम भागलपुर, गया, और सासाराम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसी दौरान एजेंसियों ने पुलिस मुख्यालय को आतंकी संगठनों और नक्सली हमले की सूचना मिली है. इसी सिलसिले में अलर्ट किया गया है.
वीआईपी सभा के दौरान नक्सली हमले का अलर्ट
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव में सभा को संबोधित करने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी बिहार में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उनकी सभा के दौरान भी आतंकी हमला हो सकता है.
बिहार चुनाव में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार सीएम नीतीश कुमार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत तमाम वीआईपी चुनाव स्टार प्रचारकों की सभा होनी है. पुलिस मुख्यालय को संकेत मिले हैं कि वीआईपी सभा के दौरान नक्सली हमले हो सकते है.
सुरक्षा को लेकर तमाम तैयारियां शुरू
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर तमाम तैयारियां शुरू कर दी गई है. कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड की सुरक्षा को लेकर आईपीएस अधिकारी की तैनाती की गई है. भागलपुर में प्रधानमंत्री की सभा की तैयारियों की समीक्षा के लिए आईपीएस पंकज राज, गया में आईपीएस संजय कुमार सिंह और सासाराम में आईपीएस आदित्य राज की प्रतिनियुक्ति की गई है.
पुलिस मुख्यालय ने कसी कमर
बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से पूरा कराने के लिए पुलिस मुख्यालय ने अपने कमर कस रखी है. राजधानी पटना के बेउर जेल से 15 कुख्यात अपराधियों को दूसरे जेल में शिफ्ट किया गया है. वहीं जमानत पर छूटे ढाई सौ अपराधियों पर सीसीए भी लगाया गया है. जिन आपराधिक तत्वों पर पुलिस को पहले के चुनाव में गड़बड़ी करने का संदेह है, उनसे हर दिन थाने में हाजिरी लगवाई जा रही है.