ETV Bharat / bharat

सुशांत राजपूत के निधन पर फिल्म जगत ने जताया शोक, पीएम बोले- स्तब्ध हूं - सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या

सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 3:11 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 9:20 PM IST

21:07 June 14

नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जताया शोक

नीतीश कुमार का ट्वीट
नीतीश कुमार का ट्वीट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चर्चित फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जी का असामयिक निधन दुःखद. वे बिहार के रहने वाले थे और अपने अभिनय की बदौलत फिल्म जगत में बड़ी पहचान बनाई थी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.

19:58 June 14

राहुल गांधी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ. एक युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता, बहुत जल्द चला गया. उनके परिवार, दोस्तों और दुनियाभर में फैले उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना.'

19:50 June 14

राजकुमार ने ट्वीट कर जताया शोक

राजकुमार राव का ट्वीट
राजकुमार राव का ट्वीट

अभिनेता राजकुमार राव ने कहा कि - 'यह बहुत गलत है. तुम बहुत जल्दी चले गए. मैं हमेशा आपके अभिनय और सिनेमा संजोता रहूंगा. तुम्हारी याद आएगी भाई. 
भगवान आपके परिवार को और चाहने वालों को शक्ति दे. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले भाई.'

19:47 June 14

कंगना रनौत ने ट्वीट कर जताया शोक

kangana  ranaut tweet
कंगना रनौत का ट्वीट

इस खबर को सुनकर चौक गई. एक प्रतिभावान जल्दी चला गया. 

19:46 June 14

मनोज तिवारी ने दी श्रद्धांजलि

मनोज तिवारी ने जताया शोक

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'सुशांत सिंह की आत्महत्या की खबर स्तब्ध करने वाली है. मैं उन्हें बहुत करीब से जानता था. वह पटना से भी थे और बिहार के रहने वाले थे. जितना मैं उनको समझ पाया, सुशांत सिंह अपार क्षमताओं से भरे हुए थे. मैं गमगीन हूं. बहुत याद आओगे सुशांत.' 

18:34 June 14

सानिया मिर्जा ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

सानिया मिर्जा का ट्वीट
सानिया मिर्जा का ट्वीट

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने ट्वीट कर कहा, 'सुशांत तुमने कहा था कि एक दिन हम साथ में टेनिस खेलेंगे. तुम बहुत जिंदादिल इंसान थे. जहां जाते थे, वहां खुशियां फैलाते थे. हमें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि तुम इतनी बुरी तरह से आहत हो रहे हो. यह दुनिया तुम्हारी कमी महसूस करेगी. इसे लिखते हुए मैं कांप रही हूं.. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त.'

18:34 June 14

अनुष्का शर्मा ने जताया शोक

अनुष्का शर्मा का ट्वीट
अनुष्का शर्मा का ट्वीट

अनुष्का शर्मा ने ट्वीट कर कहा, 'आप युवा और बुद्धिमान थे. आप यूं चले गए. मैं यह जानकर बहुत दुखी और परेशान हूं कि हम एक वातावरण में रहते थे, फिर भी आपकी किसी भी परेशानी में किसी भी तरीके से आपकी मदद नहीं कर सकी. आपकी आत्मा को शांति मिले.'

18:33 June 14

शाहरुख खान ने ट्वीट कर जताया शोक

शाहरुख खान का ट्वीट
शाहरुख खान का ट्वीट

शाहरुख खान ने ट्वीट कर कहा, 'यह बहुत ही दुखद और चौंकाने वाली खबर है. उसने मुझसे बहुत प्यार किया, मैं उसे बहुत याद करूंगा. उसकी ऊर्जा, उत्साह और उसकी पूरी चौड़ी मुस्कान याद करूंगा. अल्लाह, उसकी रूह को शांति दें और उसके परिवार और दोस्तों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.' 

17:52 June 14

केजरीवाल ने ट्वीट कर जताया शोक

अरविंद केजरीवाल का ट्वीट
अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि भारत के उभरते सितारे सुशांत सिंह राजपूत की मौत दुखद और चौंकाने वाली है. इस खबर ने उनके लाखों प्रशंसकों को हतप्रभ कर दिया है. उनकी फिल्म और टीवी करिअर के शानदार प्रदर्शन को हमेशा याद किया जाएगा. उनके दोस्तों और परिवार को इस क्षति से निबटने की ताकत मिले.

17:52 June 14

विराट कोहली ने दी श्रद्धांजलि

विराट कोहली का ट्वीट
विराट कोहली का ट्वीट

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के बारे में सुनकर चौंक गया. यह बहुत दुखद है. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. 

17:40 June 14

सुरेश रैना ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

suresh raina tweet
सुरेश रैना का ट्वीट

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्वीट कर कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत के बारे में सुनकर चौंक गया. माही की बायोपिक बनाते समय मेरी उनसे कई बार मुलाकात हुई. हमने एक खूबसूरत, मुस्कुराते हुए अभिनेता को खो दिया है.' 

17:37 June 14

लता मंगेशकर ने ट्वीट कर जताया शोक

लता मंगेशकर का ट्वीट
लता मंगेशकर का ट्वीट

लता मंगेशकर ने ट्वीट कर कहा- सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर सुनकर मुझे झटका लगा. हमारी कभी मुलाकात नहीं हुई, लेकिन उन्होंने धोनी फिल्म में ऐसा सुंदर अभिनय किया था कि मैं कभी भूल नहीं सकती. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे

17:09 June 14

हरभजन सिंह ट्वीट कर दी श्रदांजलि

हरभजन सिंह का ट्वीट
हरभजन सिंह का ट्वीट

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा, 'प्लीज, कोई मुझसे कह दे कि यह झूठी खबर है. मैं विश्वास नहीं कर सकता हूं कि अब सुशांत सिंह राजपूत नहीं रह गए. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

17:09 June 14

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर जताया शोक

amit shah tweet
गृहमंत्री अमित शाह का ट्वीट

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि युवा और बहुत प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन की खबर से सुनने पर दुख हुआ. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार, दोस्तों और अनुयायियों के प्रति गहरी संवेदना. 

17:00 June 14

पीयूष गोयल ने जताया शोक

piyush goyal tweet
पीयूष गोयल का ट्वीट

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. वह एक युवा, बहु-प्रतिभाशाली अभिनेता थे, जिन्होंने अपने करिश्मे के साथ सिल्वर स्क्रीन पर कब्जा जमाया. ॐ शांति:

16:58 June 14

नवीन पटनायक ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

odisha cm tweet
नवीन पटनायक का ट्वीट

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के अचानक निधन से दुख पहुंचा. उनकी आत्मा की शांति और उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं.

16:19 June 14

शिल्पा शेट्टी ने ट्वीट कर जताया शोक

etv bharat
शिल्पा शेट्टी का ट्वीट.

शिल्पा शेट्टी ने कहा, 'मैं यह विश्वास नहीं कर सकती.'

16:05 June 14

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक

pm modi twitter
पीएम मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत ... एक उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्द चले गए. उन्होंने टीवी और फिल्मों में काम किया. मनोरंजन की दुनिया में उनके उदय ने कई लोगों को प्रेरित किया और वह कई यादगार प्रदर्शनों को अपने पीछे छोड़ गए. उनके निधन से स्तब्ध हूं. मेरे विचार उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. शांति.'

16:03 June 14

उर्वशी रौतेला ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

urvarshi rautela
उर्वशी रौतेला का ट्वीट

उर्वशी रौतेला ने ट्वीट कर कहा कि डिप्रेशन बड़ी महामारी है. 

16:03 June 14

अभिनेता सोनू सूद ने दी श्रद्धांजलि

  • Shocked..Heartbroken...Bhai..no words...wish this was not true 💔

    — sonu sood (@SonuSood) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोनू सूद ने कहा कि काश ये सच न होता.

16:02 June 14

फिल्म अभिनेत्री प्राची देसाई ने जताया शोक

prachi desai tweet
प्राची देसाई का ट्वीट

15:49 June 14

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

  • हिंदी फ़िल्मों के युवा कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का समाचार स्तब्ध करने वाला है।

    उनकी अभिनय क्षमता, प्रतिभा और कौशल के लोग क़ायल था। उनका यूँ चले जाना पीड़ादायक है और यह फ़िल्मजगत के लिए एक बड़ा नुक़सान है।ईश्वर उनके परिवार एवं प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।

    — Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

15:49 June 14

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर जताया शोक

  • Shocked and sad to hear about the loss of Sushant Singh Rajput.
    Such a young and talented actor. My condolences to his family and friends. May his soul RIP. 🙏 pic.twitter.com/B5zzfE71u9

    — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

15:39 June 14

शाहिद कपूर ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

  • Just heard the shocking news about @itsSSR. My deepest condolences to his family. May god give them strength. I still find it hard to absorb.

    — Shahid Kapoor (@shahidkapoor) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

15:39 June 14

अजय देवगन ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

  • The news of Sushant Singh Rajput’s death is truly sad. What a tragic loss🙏 Deepest condolences to his family & loved ones. May his soul find eternal peace.

    — Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

15:33 June 14

अभिनेता संजय दत्त ने ट्वीट कर जताया शोक

  • At a loss for words.. So shocked to hear about #SushantSinghRajput’s demise. My condolences with his family.

    — Sanjay Dutt (@duttsanjay) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

15:29 June 14

अभिनेता अनुपम खेर ने सुशांत के निधन पर जताया शोक

  • मेरे प्यारे सुशांत सिंह राजपूत....आख़िर क्यों?....क्यों? 💔

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

15:28 June 14

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जताया शोक

  • Shocked to learn that super talented actor #SushantSinghRajput is no more.He was from my city Patna. Remember meeting him in Rashtrapati Bhawan during oath taking ceremony last year. He had told me that his family lived in Rajiv Nagar,Patna. He had miles to go. He left too soon.

    — Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

15:23 June 14

रितेश देशमुख ने दी श्रद्धांजलि

ritesh deshmukh
रितेश देशमुख का ट्वीट

रितेश देशमुख ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि  दी. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं रहे. इस खबर से स्तब्ध हो गया हूं. 

15:13 June 14

अक्षय कुमार ने जताया शोक

akshay kumar
अक्षय कुमार ने किया ट्वीट

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा कि मुझे इस खबर ने स्तब्ध और अवाक कर दिया. मुझे याद है कि मैं छिछोरे फिल्म को देख रहा था और दोस्त साजिद को बता रहा था कि फिल्म के निर्माता को कितना आंनद आया होगा. काश मैं भी इसका हिस्सा होता. सुशांत प्रतिभाशाली अभिनेता थे. भगवान आपके परिवार को शक्ति दे.

15:01 June 14

सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर फिल्म जगत ने जताया शोक

मुंबई : बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सुंशात सिंह राजपूत ने आज मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली, हालांकि उन्होंने  किस वजह से आत्महत्या की पता नहीं चल पाया.  

सुशांत सिंह राजपूत ने किस देश में है मेरा दिल' नामक धारावाहिक से अपने करियर की शुरुआत की थी. काय पो चे फिल्म में यह बतौर अभिनेता के तौर पर नजर आए थे. इस फिल्म में इनके अभिनय को खूब सराहा गया था. इसके बाद इन्होंने परणीति चोपड़ा के साथ शुद्ध देशी रोमांस फिल्म में अभिनेता के तौर पर काम किया.  

इन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह के जीवन पर आधरित फिल्म में अभिनय किया था. इस फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये से अधिक थी.

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 2019 में आई छिछोरे थी.  

सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 में बिहार के पटना में हुआ था.  

इन्होंने फिल्मों में करियर बनाने के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी थी. इसके बाद यह डांस क्लास ज्वाइन कर लिए थे. 

21:07 June 14

नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जताया शोक

नीतीश कुमार का ट्वीट
नीतीश कुमार का ट्वीट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चर्चित फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जी का असामयिक निधन दुःखद. वे बिहार के रहने वाले थे और अपने अभिनय की बदौलत फिल्म जगत में बड़ी पहचान बनाई थी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.

19:58 June 14

राहुल गांधी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ. एक युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता, बहुत जल्द चला गया. उनके परिवार, दोस्तों और दुनियाभर में फैले उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना.'

19:50 June 14

राजकुमार ने ट्वीट कर जताया शोक

राजकुमार राव का ट्वीट
राजकुमार राव का ट्वीट

अभिनेता राजकुमार राव ने कहा कि - 'यह बहुत गलत है. तुम बहुत जल्दी चले गए. मैं हमेशा आपके अभिनय और सिनेमा संजोता रहूंगा. तुम्हारी याद आएगी भाई. 
भगवान आपके परिवार को और चाहने वालों को शक्ति दे. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले भाई.'

19:47 June 14

कंगना रनौत ने ट्वीट कर जताया शोक

kangana  ranaut tweet
कंगना रनौत का ट्वीट

इस खबर को सुनकर चौक गई. एक प्रतिभावान जल्दी चला गया. 

19:46 June 14

मनोज तिवारी ने दी श्रद्धांजलि

मनोज तिवारी ने जताया शोक

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'सुशांत सिंह की आत्महत्या की खबर स्तब्ध करने वाली है. मैं उन्हें बहुत करीब से जानता था. वह पटना से भी थे और बिहार के रहने वाले थे. जितना मैं उनको समझ पाया, सुशांत सिंह अपार क्षमताओं से भरे हुए थे. मैं गमगीन हूं. बहुत याद आओगे सुशांत.' 

18:34 June 14

सानिया मिर्जा ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

सानिया मिर्जा का ट्वीट
सानिया मिर्जा का ट्वीट

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने ट्वीट कर कहा, 'सुशांत तुमने कहा था कि एक दिन हम साथ में टेनिस खेलेंगे. तुम बहुत जिंदादिल इंसान थे. जहां जाते थे, वहां खुशियां फैलाते थे. हमें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि तुम इतनी बुरी तरह से आहत हो रहे हो. यह दुनिया तुम्हारी कमी महसूस करेगी. इसे लिखते हुए मैं कांप रही हूं.. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त.'

18:34 June 14

अनुष्का शर्मा ने जताया शोक

अनुष्का शर्मा का ट्वीट
अनुष्का शर्मा का ट्वीट

अनुष्का शर्मा ने ट्वीट कर कहा, 'आप युवा और बुद्धिमान थे. आप यूं चले गए. मैं यह जानकर बहुत दुखी और परेशान हूं कि हम एक वातावरण में रहते थे, फिर भी आपकी किसी भी परेशानी में किसी भी तरीके से आपकी मदद नहीं कर सकी. आपकी आत्मा को शांति मिले.'

18:33 June 14

शाहरुख खान ने ट्वीट कर जताया शोक

शाहरुख खान का ट्वीट
शाहरुख खान का ट्वीट

शाहरुख खान ने ट्वीट कर कहा, 'यह बहुत ही दुखद और चौंकाने वाली खबर है. उसने मुझसे बहुत प्यार किया, मैं उसे बहुत याद करूंगा. उसकी ऊर्जा, उत्साह और उसकी पूरी चौड़ी मुस्कान याद करूंगा. अल्लाह, उसकी रूह को शांति दें और उसके परिवार और दोस्तों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.' 

17:52 June 14

केजरीवाल ने ट्वीट कर जताया शोक

अरविंद केजरीवाल का ट्वीट
अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि भारत के उभरते सितारे सुशांत सिंह राजपूत की मौत दुखद और चौंकाने वाली है. इस खबर ने उनके लाखों प्रशंसकों को हतप्रभ कर दिया है. उनकी फिल्म और टीवी करिअर के शानदार प्रदर्शन को हमेशा याद किया जाएगा. उनके दोस्तों और परिवार को इस क्षति से निबटने की ताकत मिले.

17:52 June 14

विराट कोहली ने दी श्रद्धांजलि

विराट कोहली का ट्वीट
विराट कोहली का ट्वीट

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के बारे में सुनकर चौंक गया. यह बहुत दुखद है. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. 

17:40 June 14

सुरेश रैना ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

suresh raina tweet
सुरेश रैना का ट्वीट

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्वीट कर कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत के बारे में सुनकर चौंक गया. माही की बायोपिक बनाते समय मेरी उनसे कई बार मुलाकात हुई. हमने एक खूबसूरत, मुस्कुराते हुए अभिनेता को खो दिया है.' 

17:37 June 14

लता मंगेशकर ने ट्वीट कर जताया शोक

लता मंगेशकर का ट्वीट
लता मंगेशकर का ट्वीट

लता मंगेशकर ने ट्वीट कर कहा- सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर सुनकर मुझे झटका लगा. हमारी कभी मुलाकात नहीं हुई, लेकिन उन्होंने धोनी फिल्म में ऐसा सुंदर अभिनय किया था कि मैं कभी भूल नहीं सकती. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे

17:09 June 14

हरभजन सिंह ट्वीट कर दी श्रदांजलि

हरभजन सिंह का ट्वीट
हरभजन सिंह का ट्वीट

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा, 'प्लीज, कोई मुझसे कह दे कि यह झूठी खबर है. मैं विश्वास नहीं कर सकता हूं कि अब सुशांत सिंह राजपूत नहीं रह गए. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

17:09 June 14

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर जताया शोक

amit shah tweet
गृहमंत्री अमित शाह का ट्वीट

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि युवा और बहुत प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन की खबर से सुनने पर दुख हुआ. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार, दोस्तों और अनुयायियों के प्रति गहरी संवेदना. 

17:00 June 14

पीयूष गोयल ने जताया शोक

piyush goyal tweet
पीयूष गोयल का ट्वीट

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. वह एक युवा, बहु-प्रतिभाशाली अभिनेता थे, जिन्होंने अपने करिश्मे के साथ सिल्वर स्क्रीन पर कब्जा जमाया. ॐ शांति:

16:58 June 14

नवीन पटनायक ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

odisha cm tweet
नवीन पटनायक का ट्वीट

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के अचानक निधन से दुख पहुंचा. उनकी आत्मा की शांति और उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं.

16:19 June 14

शिल्पा शेट्टी ने ट्वीट कर जताया शोक

etv bharat
शिल्पा शेट्टी का ट्वीट.

शिल्पा शेट्टी ने कहा, 'मैं यह विश्वास नहीं कर सकती.'

16:05 June 14

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक

pm modi twitter
पीएम मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत ... एक उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्द चले गए. उन्होंने टीवी और फिल्मों में काम किया. मनोरंजन की दुनिया में उनके उदय ने कई लोगों को प्रेरित किया और वह कई यादगार प्रदर्शनों को अपने पीछे छोड़ गए. उनके निधन से स्तब्ध हूं. मेरे विचार उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. शांति.'

16:03 June 14

उर्वशी रौतेला ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

urvarshi rautela
उर्वशी रौतेला का ट्वीट

उर्वशी रौतेला ने ट्वीट कर कहा कि डिप्रेशन बड़ी महामारी है. 

16:03 June 14

अभिनेता सोनू सूद ने दी श्रद्धांजलि

  • Shocked..Heartbroken...Bhai..no words...wish this was not true 💔

    — sonu sood (@SonuSood) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोनू सूद ने कहा कि काश ये सच न होता.

16:02 June 14

फिल्म अभिनेत्री प्राची देसाई ने जताया शोक

prachi desai tweet
प्राची देसाई का ट्वीट

15:49 June 14

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

  • हिंदी फ़िल्मों के युवा कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का समाचार स्तब्ध करने वाला है।

    उनकी अभिनय क्षमता, प्रतिभा और कौशल के लोग क़ायल था। उनका यूँ चले जाना पीड़ादायक है और यह फ़िल्मजगत के लिए एक बड़ा नुक़सान है।ईश्वर उनके परिवार एवं प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।

    — Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

15:49 June 14

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर जताया शोक

  • Shocked and sad to hear about the loss of Sushant Singh Rajput.
    Such a young and talented actor. My condolences to his family and friends. May his soul RIP. 🙏 pic.twitter.com/B5zzfE71u9

    — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

15:39 June 14

शाहिद कपूर ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

  • Just heard the shocking news about @itsSSR. My deepest condolences to his family. May god give them strength. I still find it hard to absorb.

    — Shahid Kapoor (@shahidkapoor) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

15:39 June 14

अजय देवगन ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

  • The news of Sushant Singh Rajput’s death is truly sad. What a tragic loss🙏 Deepest condolences to his family & loved ones. May his soul find eternal peace.

    — Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

15:33 June 14

अभिनेता संजय दत्त ने ट्वीट कर जताया शोक

  • At a loss for words.. So shocked to hear about #SushantSinghRajput’s demise. My condolences with his family.

    — Sanjay Dutt (@duttsanjay) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

15:29 June 14

अभिनेता अनुपम खेर ने सुशांत के निधन पर जताया शोक

  • मेरे प्यारे सुशांत सिंह राजपूत....आख़िर क्यों?....क्यों? 💔

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

15:28 June 14

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जताया शोक

  • Shocked to learn that super talented actor #SushantSinghRajput is no more.He was from my city Patna. Remember meeting him in Rashtrapati Bhawan during oath taking ceremony last year. He had told me that his family lived in Rajiv Nagar,Patna. He had miles to go. He left too soon.

    — Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

15:23 June 14

रितेश देशमुख ने दी श्रद्धांजलि

ritesh deshmukh
रितेश देशमुख का ट्वीट

रितेश देशमुख ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि  दी. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं रहे. इस खबर से स्तब्ध हो गया हूं. 

15:13 June 14

अक्षय कुमार ने जताया शोक

akshay kumar
अक्षय कुमार ने किया ट्वीट

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा कि मुझे इस खबर ने स्तब्ध और अवाक कर दिया. मुझे याद है कि मैं छिछोरे फिल्म को देख रहा था और दोस्त साजिद को बता रहा था कि फिल्म के निर्माता को कितना आंनद आया होगा. काश मैं भी इसका हिस्सा होता. सुशांत प्रतिभाशाली अभिनेता थे. भगवान आपके परिवार को शक्ति दे.

15:01 June 14

सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर फिल्म जगत ने जताया शोक

मुंबई : बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सुंशात सिंह राजपूत ने आज मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली, हालांकि उन्होंने  किस वजह से आत्महत्या की पता नहीं चल पाया.  

सुशांत सिंह राजपूत ने किस देश में है मेरा दिल' नामक धारावाहिक से अपने करियर की शुरुआत की थी. काय पो चे फिल्म में यह बतौर अभिनेता के तौर पर नजर आए थे. इस फिल्म में इनके अभिनय को खूब सराहा गया था. इसके बाद इन्होंने परणीति चोपड़ा के साथ शुद्ध देशी रोमांस फिल्म में अभिनेता के तौर पर काम किया.  

इन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह के जीवन पर आधरित फिल्म में अभिनय किया था. इस फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये से अधिक थी.

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 2019 में आई छिछोरे थी.  

सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 में बिहार के पटना में हुआ था.  

इन्होंने फिल्मों में करियर बनाने के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी थी. इसके बाद यह डांस क्लास ज्वाइन कर लिए थे. 

Last Updated : Jun 14, 2020, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.