पुणे : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भारत में कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीके के विकास पर काम कर रही है. सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पुणे में महामारी से निपटने के लिए मांडरी में अपने नए परिसर का निर्माण किया है. पीएम के दौरे के दौरान उन्हें यह दिखाया भी गया और इस पर संक्षिप्त में वार्ता भी हुई.
उन्होंने कहा कि हम अगले दो हफ्तों में 'कोविशील्ड' के आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया में हैं. अब तक, हमारे पास भारत सरकार से लिखित में कुछ भी नहीं है कि वे कितनी खुराक खरीदेंगे, लेकिन संकेत है कि यह जुलाई, 2021 तक 300-400 मिलियन खुराक खरीदेगी.
पूनावाला ने कहा कि टीके और टीके के उत्पादन पर पीएम को अच्छी जानकारी है. हम हैरान थे कि वह पहले से ही इतना कुछ जानते हैं. विभिन्न टीकों और उन चुनौतियों के बारे में विस्तार से चर्चा करने के बजाए हमने उनको संक्षिप्त में बताया कि हमें आगे किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
उन्होंने कहा कि हम अगले दो हफ्तों में 'कोविशील्ड' के आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया में हैं.
उन्होंने कहा कि सबसे पहले वैक्सीन भारत में वितरित की जाएगी. एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड द्वारा यूके और यूरोपीय बाजारों का ध्यान रखा जा रहा है. हमारी प्राथमिकता भारत और कोवैक्स देश हैं.