ETV Bharat / bharat

मधेपुरा में राहुल गांधी ने नीतीश को घेरा, शरद यादव की प्रशंसा की

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के मधेपुरा में नीतीश कुमार को रोजगार पर घेरा. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोरोना, लॉकडाउन और नये कृषि कानूनों के जरिए हमला बोला. साथ ही शरद यादव की प्रशंसा की.

rahul-gandhi
राहुल गांधी
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 10:51 AM IST

Updated : Nov 4, 2020, 3:42 PM IST

पटना : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोरोना वायरस संकट, बेरोजगारी, किसानों एवं छोटे व्यापारियों की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगागे हुए बुधवार को कहा कि पिछले वादे पूरे नहीं करने वाले ये नेता अब चुनाव में लोगों से वोट मांग रहे हैं. मधेपुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि छह साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिलवाएंगे...मिला? नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार को बदल दूंगा, लेकिन क्या बिहार बदला...?

राहुल ने कहा कि इस चुनाव में युवा जब सवाल पूछते हैं कि हमें रोजगार क्यों नहीं दिया तो नीतीश जी उन्हें धमकाते हैं. जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव इस चुनाव में मधेपुरा के बिहारीगंज से चुनाव मैदान में हैं. राहुल गांधी ने सुभाषिनी के लिए वोट मांगे और शरद यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने वरिष्ठ समाजवादी नेता से काफी कुछ सीखा है.

पढ़ें : कृषि कानून : पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह का आज विधायकों संग राजघाट पर धरना

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कहा ‘ताली बजाओ, थाली बजाओ’. इसके बाद उन्होंने मोबाइल फोन की लाइट जलवाई और 22 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण खत्म होने की बात कही लेकिन कोरोना फैलता जा रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान जब लाखों मजदूर पैदल ही अपने घर आ रहे थे, तब नीतीश जी और मोदीजी ने उनकी मदद नहीं की.

राहुल ने आरोप लगाया जब कोरोना महामारी आई तो प्रधानमंत्री मोदी ने बिना कोई चेतावनी दिए, बिना लॉकडाउन का नोटिस दिए ही, इसे लागू कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे नोटबंदी लागू की, वैसे ही लॉकडाउन कर दिया और देशभर के मजदूरों को इस दौरान भूखे-प्यासे पैदल यहां आना पड़ा. कांग्रेस नेता ने केंद्र के नये कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नये कानून किसानों को खत्म करने वाले हैं.

राहुल ने कहा कि किसानों को उनकी फसल के सही दाम दिलवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने क्या किया? मोदी कहते हैं कि हमने किसान को आजाद किया कि वो अपना मक्का-धान देश में कहीं भी जाकर बेच सकता है, लेकिन किसान कैसे बेचेगा, बिहार में सड़क कहां है? राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की प्रणाली, खरीद की व्यवस्था, मंडी की प्रणाली को पूरे हिंदुस्तान में नष्ट कर रही है.

राहुल ने आरोप लगाया कि सरकार बिचौलियों के रूप में उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती है. तीसरे चरण के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को बिहार में दो रैलियों को संबोधित करके महागठबंधन प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे. मधेपुरा के बाद राहुल गांधी अररिया के आजाद अकादमी स्कूल, हॉस्पिटल रोड अटारी में अपनी आखिरी सभा को संबोधित करेंगे.

सात नवंबर को होगा तीसरे चरण का मतदान

बता दें कि बिहार में दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. इस दौरान कहीं भी अप्रिय घटना नहीं हुई है. चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है. इस दौरान कुल 54.05 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे अधिक वोटिंग मुजफ्फपुर और सबसे कम वोटिंग पटना में हुई. अब आखिर और तीसरे चरण का मतदान सात नवंबर को होगा.

पटना : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोरोना वायरस संकट, बेरोजगारी, किसानों एवं छोटे व्यापारियों की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगागे हुए बुधवार को कहा कि पिछले वादे पूरे नहीं करने वाले ये नेता अब चुनाव में लोगों से वोट मांग रहे हैं. मधेपुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि छह साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिलवाएंगे...मिला? नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार को बदल दूंगा, लेकिन क्या बिहार बदला...?

राहुल ने कहा कि इस चुनाव में युवा जब सवाल पूछते हैं कि हमें रोजगार क्यों नहीं दिया तो नीतीश जी उन्हें धमकाते हैं. जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव इस चुनाव में मधेपुरा के बिहारीगंज से चुनाव मैदान में हैं. राहुल गांधी ने सुभाषिनी के लिए वोट मांगे और शरद यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने वरिष्ठ समाजवादी नेता से काफी कुछ सीखा है.

पढ़ें : कृषि कानून : पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह का आज विधायकों संग राजघाट पर धरना

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कहा ‘ताली बजाओ, थाली बजाओ’. इसके बाद उन्होंने मोबाइल फोन की लाइट जलवाई और 22 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण खत्म होने की बात कही लेकिन कोरोना फैलता जा रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान जब लाखों मजदूर पैदल ही अपने घर आ रहे थे, तब नीतीश जी और मोदीजी ने उनकी मदद नहीं की.

राहुल ने आरोप लगाया जब कोरोना महामारी आई तो प्रधानमंत्री मोदी ने बिना कोई चेतावनी दिए, बिना लॉकडाउन का नोटिस दिए ही, इसे लागू कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे नोटबंदी लागू की, वैसे ही लॉकडाउन कर दिया और देशभर के मजदूरों को इस दौरान भूखे-प्यासे पैदल यहां आना पड़ा. कांग्रेस नेता ने केंद्र के नये कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नये कानून किसानों को खत्म करने वाले हैं.

राहुल ने कहा कि किसानों को उनकी फसल के सही दाम दिलवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने क्या किया? मोदी कहते हैं कि हमने किसान को आजाद किया कि वो अपना मक्का-धान देश में कहीं भी जाकर बेच सकता है, लेकिन किसान कैसे बेचेगा, बिहार में सड़क कहां है? राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की प्रणाली, खरीद की व्यवस्था, मंडी की प्रणाली को पूरे हिंदुस्तान में नष्ट कर रही है.

राहुल ने आरोप लगाया कि सरकार बिचौलियों के रूप में उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती है. तीसरे चरण के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को बिहार में दो रैलियों को संबोधित करके महागठबंधन प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे. मधेपुरा के बाद राहुल गांधी अररिया के आजाद अकादमी स्कूल, हॉस्पिटल रोड अटारी में अपनी आखिरी सभा को संबोधित करेंगे.

सात नवंबर को होगा तीसरे चरण का मतदान

बता दें कि बिहार में दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. इस दौरान कहीं भी अप्रिय घटना नहीं हुई है. चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है. इस दौरान कुल 54.05 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे अधिक वोटिंग मुजफ्फपुर और सबसे कम वोटिंग पटना में हुई. अब आखिर और तीसरे चरण का मतदान सात नवंबर को होगा.

Last Updated : Nov 4, 2020, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.