नई दिल्ली: स्विट्जरलैंड के बासेल में वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाली भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु आज पीएम मोदी से मिलने पहुंची. पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्होंने पीएम मोदी को अपना मेडल दिखाया.
पीएम मोदी ने उन्हें इस सफलता के लिए बधाई भी दी. इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत की शान, एक चैंपियन जिन्होंने देश के लिए गोल्ड जीता और देश को सम्मान दिलाया.
आगे पीएम मोदी कहते हैं कि मैं पीवी सिंधु से मिलकर बेहद खुश हूं और मैं उन्हे जीत की बधाई देता हूं और प्रार्थना करता हूं कि आगे के जीवन में वे सफलताएं हासिल करें. मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.
इससे पहले पीवी सिंधु खेल मंत्री किरण रिजिजू से भी मिलने पहुंची. किरण रिजिजू ने ट्वीट कर सिंधु से मिलने की तस्वीरें सांझा की और कहा कि पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचने पर सिंधु को बधाई. आशा करते है कि वे इस तरह भारत का नाम आगे भी रोशन करती रहेंगी.
स्विटजरलैंड में रविवार को विश्व चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल जीतने के बाद सिंधु देर रात स्वदेश लौटीं. इस दौरान हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.
आपको बता दें कि फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीता है.गोल्ड जीतने के बाद पहली बार देश की धरती पर कदम रखने पर सिंधु काफी खुश दिखाई दीं. एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें फूलों के हार पहनाकर उनका स्वागत किया गया.