ETV Bharat / bharat

पीएम ने लॉन्च किए कोविड-19 टेस्टिंग लैब्स, तीन शहरों में तेज होगी जांच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 टेस्टिंग लैब लॉन्च किया है. शुभारंभ के बाद पीएम मोदी ने कहा कि इन लैब्स की शुरुआत के बाद मुंबई, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण की जांच की गति में तेजी आएगी. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में कोरोना की रिकवरी रेट कई अन्य देशों के मुकाबले काफी बेहतर है.

पीएम मोदी
पीएम मोदी
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 6:45 AM IST

Updated : Jul 27, 2020, 5:22 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च क्षमता वाली कोविड-19 परीक्षण सुविधाओं का शुभारंभ किया है. यह सुविधा नोएडा, मुंबई और कोलकाता में मिलेगी. इससे देश में परीक्षण करने की क्षमता बढ़ेगी, बीमारी की शुरुआती पहचान हो सकेगी और समय रहते उपचार करने में तेजी आएगी. शुभारंभ के बाद पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अलग ढांचा खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि देश में सही समय पर सही फैसले लिए गए.

पीएम मोदी ने कहा कि नए लैब्स की शुरुआत के बाद प्रतिदिन 10 हजार टेस्ट किए जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले में भारत की स्थिति दुनिया के कई देशों से बेहतर है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल रहेंगी.

बयान में कहा गया, 'इन सुविधाओं से देश में परीक्षण करने की क्षमता बढ़ेगी और इनसे बीमारी की शुरुआती पहचान और समय रहते उपचार करने में तेजी आएगी. इस प्रकार इन सुविधाओं से कोरोना महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी.'

इन तीन उच्च क्षमता वाली परीक्षण सुविधाओं को रणनीतिक तौर पर आईसीएमआर- राष्ट्रीय कैंसर निवारण एवं अनुसंधान संस्थान, नोएडा, आईसीएमआर- राष्ट्रीय प्रजननीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान, मुंबई और आईसीएमआर- राष्ट्रीय हैजा एवं आंत्र बीमारी संस्थान, कोलकाता में स्थापित किया गया है जो हर रोज 10,000 से अधिक नमूनों का परीक्षण करने में सक्षम हैं.

पढ़ें - मन की बात : पीएम बोले- पाक ने बड़े-बड़े मंसूबे पाल रखे थे, जवानों ने किया नाकाम

इन सुविधाओं से युक्त प्रयोगशालाओं से संक्रामक नैदानिक ​सामग्री से स्वास्थ्यकर्मियों को बचाने और उनके प्रतिवर्तन काल (टर्नअराउंड टाइम) को कम करने में मदद मिलेगी.

इन प्रयोगशालाओं में कोविड के अलावा अन्य बीमारियों का भी परीक्षण हो सकेगा और महामारी खत्म होने के बाद हेपेटाइटिस बी एवं सी, एचआईवी, माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस, साइटोमेगालोवायरस, क्लैमाइडिया,नीसेरिया,डेंगू इत्यादि बीमारियों के लिए भी परीक्षण कार्य होगा.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च क्षमता वाली कोविड-19 परीक्षण सुविधाओं का शुभारंभ किया है. यह सुविधा नोएडा, मुंबई और कोलकाता में मिलेगी. इससे देश में परीक्षण करने की क्षमता बढ़ेगी, बीमारी की शुरुआती पहचान हो सकेगी और समय रहते उपचार करने में तेजी आएगी. शुभारंभ के बाद पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अलग ढांचा खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि देश में सही समय पर सही फैसले लिए गए.

पीएम मोदी ने कहा कि नए लैब्स की शुरुआत के बाद प्रतिदिन 10 हजार टेस्ट किए जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले में भारत की स्थिति दुनिया के कई देशों से बेहतर है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल रहेंगी.

बयान में कहा गया, 'इन सुविधाओं से देश में परीक्षण करने की क्षमता बढ़ेगी और इनसे बीमारी की शुरुआती पहचान और समय रहते उपचार करने में तेजी आएगी. इस प्रकार इन सुविधाओं से कोरोना महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी.'

इन तीन उच्च क्षमता वाली परीक्षण सुविधाओं को रणनीतिक तौर पर आईसीएमआर- राष्ट्रीय कैंसर निवारण एवं अनुसंधान संस्थान, नोएडा, आईसीएमआर- राष्ट्रीय प्रजननीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान, मुंबई और आईसीएमआर- राष्ट्रीय हैजा एवं आंत्र बीमारी संस्थान, कोलकाता में स्थापित किया गया है जो हर रोज 10,000 से अधिक नमूनों का परीक्षण करने में सक्षम हैं.

पढ़ें - मन की बात : पीएम बोले- पाक ने बड़े-बड़े मंसूबे पाल रखे थे, जवानों ने किया नाकाम

इन सुविधाओं से युक्त प्रयोगशालाओं से संक्रामक नैदानिक ​सामग्री से स्वास्थ्यकर्मियों को बचाने और उनके प्रतिवर्तन काल (टर्नअराउंड टाइम) को कम करने में मदद मिलेगी.

इन प्रयोगशालाओं में कोविड के अलावा अन्य बीमारियों का भी परीक्षण हो सकेगा और महामारी खत्म होने के बाद हेपेटाइटिस बी एवं सी, एचआईवी, माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस, साइटोमेगालोवायरस, क्लैमाइडिया,नीसेरिया,डेंगू इत्यादि बीमारियों के लिए भी परीक्षण कार्य होगा.

Last Updated : Jul 27, 2020, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.