ETV Bharat / bharat

चक्रवात अम्फान : प्रधानमंत्री ने एनडीएमए के साथ बैठक कर लिया स्थिति का जायजा - to review situation for cyclone amphan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम गृहमंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ देश के कुछ हिस्सों में चक्रवात 'अम्फान' की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं और केंद्र सरकार से हर संभव सहायता का आश्वासन देता हूं.

modi meeting amphan
अम्फान पर मोदी की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : May 18, 2020, 12:22 PM IST

Updated : May 18, 2020, 9:46 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों में चक्रवात 'अम्फान' से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करने के लिए गृह मंत्रालय (MHA) और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.

बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि चक्रवात अम्फान के कारण स्थिति के बारे में तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान प्रतिक्रिया उपायों के साथ-साथ निकासी योजनाओं पर भी चर्चा की गई. मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं और केंद्र सरकार से हर संभव सहायता का आश्वासन देता हूं.

पीएम मोदी की बैठक
पीएम मोदी की बैठक

बैठक के दौरान पीएम मोदी ने स्थिति का पूरा जायजा लिया और चक्रवात से निबटने के लिए हो रही तैयारियों के बारे में प्रतिक्रियाएं जानीं. इसके अलावा पीएम ने एनडीआरएफ द्वारा प्रस्तुत निकासी योजना की भी समीक्षा की.

प्रतिक्रिया योजना की प्रस्तुति के दौरान, डीजी नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स ने बताया कि 25 एनडीआरएफ टीमों को जमीन पर तैनात किया गया है, जबकि 12 अन्य रिजर्व में तैयार हैं. एनडीआरएफ की 24 अन्य टीमें भी देश के विभिन्न हिस्सों में स्टैंडबाय मोड पर हैं.

पढ़ें- चक्रवात अम्फान : सुदर्शन पटनायक ने बनाया सैंड आर्ट, लोगों से सतर्क रहने की अपील

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों में चक्रवात 'अम्फान' से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करने के लिए गृह मंत्रालय (MHA) और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.

बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि चक्रवात अम्फान के कारण स्थिति के बारे में तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान प्रतिक्रिया उपायों के साथ-साथ निकासी योजनाओं पर भी चर्चा की गई. मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं और केंद्र सरकार से हर संभव सहायता का आश्वासन देता हूं.

पीएम मोदी की बैठक
पीएम मोदी की बैठक

बैठक के दौरान पीएम मोदी ने स्थिति का पूरा जायजा लिया और चक्रवात से निबटने के लिए हो रही तैयारियों के बारे में प्रतिक्रियाएं जानीं. इसके अलावा पीएम ने एनडीआरएफ द्वारा प्रस्तुत निकासी योजना की भी समीक्षा की.

प्रतिक्रिया योजना की प्रस्तुति के दौरान, डीजी नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स ने बताया कि 25 एनडीआरएफ टीमों को जमीन पर तैनात किया गया है, जबकि 12 अन्य रिजर्व में तैयार हैं. एनडीआरएफ की 24 अन्य टीमें भी देश के विभिन्न हिस्सों में स्टैंडबाय मोड पर हैं.

पढ़ें- चक्रवात अम्फान : सुदर्शन पटनायक ने बनाया सैंड आर्ट, लोगों से सतर्क रहने की अपील

Last Updated : May 18, 2020, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.