पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने असामाजिक तत्वों को पृथक-वास केंद्रों पर अव्यवस्था फैलाने की कोशिश न करने की चेतावनी दी है. नीतीश ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि निहित स्वार्थवश कोई असामाजिक तत्व पृथक-वास केंद्रों पर अव्यवस्था फैलाने की कोशिश न करे.
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों की बुधवार को उच्चस्तरीय समीक्षा करते हुए नीतीश ने कहा कि प्रखण्ड पृथक-वास केंद्रों पर प्रवासी मजदूरों की संख्या काफी बढ़ रही है. अतः इसकी व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाय.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पृथक-वास केंद्रों पर प्रतिनियुक्त कर्मियों की नियमित ब्रीफिंग की जाए ताकि प्रखण्ड स्तर पर बने ऐसे केंद्रों में पूरी व्यवस्था बनी रहे.
पढ़ें-चक्रवात अम्फान की चपेट में बंगाल-ओडिशा-बांग्लादेश, 11 की मौत, राहत कार्य जारी
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि निहित स्वार्थवश कोई असामाजिक तत्व इन केंद्रों पर अव्यवस्था फैलाने की कोशिश न करे.