ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में कार्यकर्ताओं की हत्या कायराना हरकत, नहीं टूटेगा मनोबल : नकवी - भारतीय जनता पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के वाईके पोरा में आतंकवादियों ने भारतीय जनता पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी. बीजेपी ने इसकी कड़ी निंदा की है. बिहार चुनाव के संबंध में नकवी आश्वत दिखे और उन्होंने कहा कि प्रदेश में एनडीए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

news
news
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 10:16 PM IST

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में तीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं की हुई हत्या को बीजेपी ने कायराना हरकत बताया है. इस विषय पर ईटीवी भारत ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से बातचीत की.

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इस घटना को कायरना हरकत बताया, और कहा, इसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है. उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत से हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं का मनोबल कमजोर नहीं होगा.

नकवी ने आगे कहा कि, कश्मीर की आवाम शांति चाहती है, विकास चाहती है और कश्मीर मुख्यधारा में लौट रही है, इसलिए दहशतगर्द ऐसी हरकत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से कश्मीर का विकास पर विराम नहीं लगेगा.

मुख्तार अब्बास नकवी से खास बातचीत

370 पर नकवी की दो टूक

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री ने यह भी कहा कि कश्मीर के लोग सरकार की योजनाओं में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं. सरकार कश्मीर, लेह और लद्दाख में भी कई कार्यक्रम चला रही है और इसमें वहां की अवाम बढ़ चढ़कर उत्साह के साथ हिस्सा ले रही है.

अनुच्छेद 370 पर बोलते हुए नकवी ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती चाहें 370 बार जन्म ले लें, लेकिन 370 कश्मीर में वापस नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 अब इतिहास बन चुका है और इतिहास कभी वापस नहीं लौटता.

पुलवामा पर पाक मंत्री के खुलासे पर नकवी

केंद्रीय मंत्री नकवी ने पुलवामा मामले पर पाकिस्तान के मंत्री के खुलासे पर कहा कि इससे पाकिस्तान ने खुद ही अपने नापाक इरादों का खुलासा कर दिया है. पाकिस्तान हमेशा से ऐसी हरकत करता आ रहा है.

उन्होंने पाकिस्तान के इस खुलासे के बाद कांग्रेस पर निशाना साधा है. अब उनके पास कोई जवाब नहीं सूझ रहा है. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल करने वाले देश के जवानों की शहादत पर सवाल उठा रहे थे, सरकार पर आरोप लगा रहे थे. वे सब अब चुप क्यों हैं?

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में तीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं की हुई हत्या को बीजेपी ने कायराना हरकत बताया है. इस विषय पर ईटीवी भारत ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से बातचीत की.

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इस घटना को कायरना हरकत बताया, और कहा, इसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है. उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत से हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं का मनोबल कमजोर नहीं होगा.

नकवी ने आगे कहा कि, कश्मीर की आवाम शांति चाहती है, विकास चाहती है और कश्मीर मुख्यधारा में लौट रही है, इसलिए दहशतगर्द ऐसी हरकत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से कश्मीर का विकास पर विराम नहीं लगेगा.

मुख्तार अब्बास नकवी से खास बातचीत

370 पर नकवी की दो टूक

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री ने यह भी कहा कि कश्मीर के लोग सरकार की योजनाओं में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं. सरकार कश्मीर, लेह और लद्दाख में भी कई कार्यक्रम चला रही है और इसमें वहां की अवाम बढ़ चढ़कर उत्साह के साथ हिस्सा ले रही है.

अनुच्छेद 370 पर बोलते हुए नकवी ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती चाहें 370 बार जन्म ले लें, लेकिन 370 कश्मीर में वापस नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 अब इतिहास बन चुका है और इतिहास कभी वापस नहीं लौटता.

पुलवामा पर पाक मंत्री के खुलासे पर नकवी

केंद्रीय मंत्री नकवी ने पुलवामा मामले पर पाकिस्तान के मंत्री के खुलासे पर कहा कि इससे पाकिस्तान ने खुद ही अपने नापाक इरादों का खुलासा कर दिया है. पाकिस्तान हमेशा से ऐसी हरकत करता आ रहा है.

उन्होंने पाकिस्तान के इस खुलासे के बाद कांग्रेस पर निशाना साधा है. अब उनके पास कोई जवाब नहीं सूझ रहा है. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल करने वाले देश के जवानों की शहादत पर सवाल उठा रहे थे, सरकार पर आरोप लगा रहे थे. वे सब अब चुप क्यों हैं?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.