कोलकाता : भागीरथी नदी की शांत लहरें, सर्द मौसम और कोहरे भरी सुबह...इस मंजर को अपनी गहरी आंखों से ताकता हुआ एक अकेला शख्स... अपनी छोटी सी नाव लिए गंगा को साफ करने में जुटा हुआ है.
पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के बरहामपुर में रहने वाले गौतम चंद्र विश्वास ने नमामि गंगे को ही अपने जीवन का मिशन बना लिया है.
गौतम चंद्र विश्वास कहते हैं, 'मैं यह काम इसलिए कर रहा हूं, ताकि हमारी गंगा नदी को साफ किया जा सके और वह सुंदर दिखे. गंगा में प्लास्टिक कचरा फेंकना बहुत ही हानिकारक है. मैं ऐसा करके दुनिया को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा हूं.'
बता दें कि सुबह से जैसे ही शाम होती है, गौतम अपनी छोटी सी नाव में दिनभर से जमा किया हुआ प्लास्टिक कचरा लेकर लौट आते हैं और अगली सुबह उसे फेंक देते हैं.
बरहामपुर के ही निवासी आशिम दास ने गौतम की तारीफ करते हुए कहा कि वह लंबे समय से यह काम कर रहे हैं और वह ऐसा बिना किसी स्वार्थ के करते हैं. यहां तक कि इतनी ठंड में भी वह गंगा से कचरा जमा करते हैं.
आशिम ने कहा, 'इस नेक कृत्य के लिए बेशक उनकी तारीफ की जानी चाहिए. मेरी सरकार से मांग है कि वह गौतम जैसे लोगों की हर संभव मदद की कोशिश करे.'
उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि सरकार भी लंबे समय से प्लास्टिक इस्तेमाल के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी भी लोगों से प्लास्टिक उपयोग न करने की अपील करते हैं, जिससे कि महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा किया जा सके.
गौतम की एक पड़ोसी मीरा विश्वास ने कहा, 'मैं गौतम विश्वास को धन्यवाद देना चाहूंगी. वह बेहद अच्छा काम कर रहे हैं. वह हम सभी के लिए प्रेरणा हैं.'
बता दें कि गौतम विश्वास बिना दुनिया से बेखबर गंगा को साफ करने में जुटे हुए हैं. उनकी सिर्फ एक ही कोशिश है कि वह गंगा को साफ और स्वच्छ कर सकें.
ईटीवी भारत की मुहिम से जुड़ी अन्य खबरें
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : असम में बोतलों से आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कर्नाटक की इंदिरा कैंटीन खाली बोतलों के बदले दे रही चाय
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : घर-घर जाकर प्लास्टिक जमा करता है यह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से बचने के लिए सागौन की लकड़ी से ब्रश बनाते हैं कर्नाटक के आदिवासी
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : रायचूर की नलिनी लोगों को मुफ्त बांट रहीं कपड़े के थैले
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे के कारण दिल और फेफड़े हो रहे प्रभावित, देखें खास रिपोर्ट
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : आंध्र के इस मंदिर में प्रतिबंधित है प्लास्टिक कवर
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : आध्यात्मिक शहर तिरुपति हुआ प्लास्टिक मुक्त
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : अपनी कोशिशों से प्लास्टिक मुक्त बन रहे हैं झारखंड के गांव
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : पुदुचेरी के ग्रामीणों की पहल से आई स्वच्छता, पर्यटन के लिए हुआ लोकप्रिय
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : भोपाल को प्लास्टिक मुक्त बनाने की ओर एक कदम...
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : मध्य प्रदेश के बैतूल में नगर निगम ने बनाया 'बर्तन बैंक'
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : लकड़ी की कंघी बनाने के लिए मशहूर हैं उज्जैन के छगनलाल
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : संकल्प की मिसाल बना इंदौर का 'ब्लू विलेज,' देखें खास रिपोर्ट
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ की श्रद्धा ने बनाया क्रॉकरी बैंक
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरा मुक्त बनने की दिशा में वाराणसी रेलवे स्टेशन
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : स्वच्छता की मिसाल बनी उत्तराखंड की केवल विहार कॉलोनी
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : उत्तराखंड की आस्था ने बनाई बाल पंचायत, कचरा मुक्त बन रहा तौली गांव
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : मोतिहारी में मासूम बच्चों ने छेड़ी मुहिम, देखें खास रिपोर्ट
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : हिमाचल की 'कल्पना' देशवासियों के लिए बनी मिसाल
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : NOIDA में प्लास्टिक कचरे से बनाया गया है दुनिया का सबसे बड़ा चरखा
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : गुजरात की पेटलाड नगरपालिका कर रही है उल्लेखनीय प्रयास
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : केरल की पंचायत को कचरा मुक्त बना रही हैं महिलाएं
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कर्नाटक में अनचात्गेरी गांव के सरपंच की अनूठी मुहिम
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से बचने के लिए कर्नाटक के मैसुरु जू में लिए जाते हैं 10 रुपये
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए GHMC बना रहा है ग्रीन स्ट्रीट वेंडिंग जोन
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : हैदराबाद के इंजीनियर ने कचरे से ईंधन बनाने का ढूंढा नया तरीका
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : गाना गाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं मंडला के श्याम बैरागी
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : उपयोग बंद करने की मिसाल है राजस्थान का यह गांव, देखें वीडियो
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे के इस्तेमाल से सजावटी सामान बनाता है यह दंपती
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : जागरूकता फैलाने के लिए इंजीनियर उठा रहा कचरा
नो सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए नन्हें हाथ बना रहे रोबोट
नो टू प्लास्टिक : ओडिशा की इन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा यह अभियान
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : इस पंचायत के लोग कचरे से बनाते हैं ईंट, फूलदान और टाइल
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : नितिन के अभिनव विचार से बनाएं अपने सपनों का घर
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : रायपुर में वेस्ट प्लास्टिक से तैयार की जा रही हैं टी-शर्ट्स
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : प्लास्टिक कचरा लाओ, भरपेट खाना खाओ
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : झारखंड के बाबाधाम में पुजारी ने शुरू की मुहिम
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन रहा अंबिकापुर वेस्ट मैनेजमेंट
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : यूटेंसिल बैंक से जागरूकता फैला रहा गाजियाबाद नगर निगम
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : पुणे नगर निगम कचरे से बना रहा ईंधन