ETV Bharat / bharat

19-05-2019- लोकसभा चुनाव सातवें चरण में शाम 6 बजे तक 60.25% वोटिंग, प. बंगाल सबसे आगे - ETV Bharat live page

मतदान के लिए लाइन में खड़े मतदाता
author img

By

Published : May 19, 2019, 6:48 AM IST

Updated : May 19, 2019, 6:33 PM IST

2019-05-19 18:27:01

चुनाव आयोग ने जारी किये ये आंकड़े

लोकसभा चुनाव 2019 का आज सातवां और अंतिम चरण भी लगभग पूरा होने के है. इस दौरान चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज के चुनाव से संबंधित जानकारी मीडिया के साथ साझा की.

इस दौरान चुनाव आयोग ने कहा कि लोकसभा की 542 सीटों के लिए मतदान संपन्न हुआ. आयोग ने कहा महिला मतदाताओं ने बड़ी संख्या में वोट किया है.

आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 61 फीसदी मतदान हुआ है. आयोग के अनुसार, पंजाब में 60 और हिमाचल प्रदेश में 65.5 प्रतिशत मतदान किया गया, जबकि दोपहर तीन बजे तक मध्य प्रदेश में 59.38 और झारखंड में 68.27 फीसदी मतदान हुआ.

वहीं आयोग ने बताया कि शाम चार बजे तक पश्चिम बंगाल में 65.59 प्रतिशत मतदान किया गया. इसी प्रकार बिहार में शाम पांच बजे तक 50.86 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 53.19 प्रतिशत वोटिंग की गई है.

2019-05-19 18:12:33

शाम 6 बजे तक मतदान प्रतिशत

कुल मतदान प्रतिशत 60.25%
बिहार- 49.92%
झारखंड- 70.50%
हिमाचल प्रदेश- 66.26%
मध्य प्रदेश- 69.38%
पंजाब- 58.81%
उत्तर प्रदेश- 54.40%
पश्चिम बंगाल- 73.05%
चंडीगढ़- 63.57%
 

2019-05-19 18:02:37

वोट डालने के बाद ममता ने साधा BJP पर निशाना

वोट डालने के बाद ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना मतदान किया. वोट डालने के बाद ममता ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह आज की चुनावी प्रक्रिया में सुरक्षा बलों का इस्तेमाल किया गया, वैसा हमने कभी नहीं देखा.

2019-05-19 17:51:32

पत्नी संग वोट डालने पहुंचे पूर्व CM

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपना वोट मतदान किया. उन्होंने अपनी पत्नी और पुत्र संग मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.

2019-05-19 17:29:53

मध्य भारत में 120 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने किया मतदान

  • मध्य प्रदेश की देवास संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रसुलपुरा में 120 साल की बुजुर्ग रुख्माबाई ने किया मतदान।#LokSabhaElections2019 #PollsWithAIR pic.twitter.com/V4gJLwZzEf

    — आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) May 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2019-05-19 17:20:50

इंदौर की 3 फीट की विनीता महता ने किया मतदान

मध्यप्रदेश के इंदौर की विनीता महता ने अपना मतदान किया. विनीता महज तीन फीट की हैं.

2019-05-19 17:08:22

शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत

कुल मतदान प्रतिशत 54.18%
बिहार- 48.94%
हिमाचल प्रदेश- 57.63%
मध्य प्रदेश- 60.42%
पंजाब- 52.12%
उत्तर प्रदेश- 48.29%
पश्चिम बंगाल- 65.72%
झारखंड- 66.64%
चंडीगढ़- 51.18%

2019-05-19 16:59:23

बुजुर्गों ने लिया मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में न केवल युवा बल्कि बुजुर्गों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान के दौरान बड़ी संख्या में बुजुर्ग वोट डालने पहुंचे.

2019-05-19 16:42:32

शाम 4 बजे तक मतदान प्रतिशत

कुल मतदान प्रतिशत 52.20%
बिहार- 46.66%
हिमाचल प्रदेश- 56.52%
मध्य प्रदेश- 59.47%
पंजाब- 48.78%
उत्तर प्रदेश- 46. 58%
पश्चिम बंगाल- 63.66%
झारखंड- 64.81%
चंडीगढ़- 51.18%

2019-05-19 16:31:16

बंगाल CM ममता बनर्जी ने किया अपना मतदान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए वोट डाला. उन्होंने कोलकाता के एक मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान किया.

2019-05-19 16:26:08

लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण से संबंधित जानकारी

lok sabha elections sevent phase etv bharat
PIB द्वारा जारी आंकड़े

2019-05-19 16:20:40

पारंपरिक परिधानों में मतदान करने पहुंची महिलाएं

2019-05-19 16:07:25

बिहार में पोलिंग बूथ की निगरानी कर रहे पुलिस अधिकारी पर हमला

  • Bihar: Police official on polling duty allegedly attacked for stopping bogus voting at polling booth 49 in Arrah. ADM (pic3) says,"We received info of stone pelting but there has been no disturbance in voting, some ppl might have tried to create trouble, they've been chased out" pic.twitter.com/EeTF3tjCUu

    — ANI (@ANI) May 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिहार में एक पुलिस अधिकारी पर कथित तौर पर हमला किया गया. बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारी पोलिंग बूथ 49 पर फर्जी वोटिंग रोकने की कोशिस कर रहे थे.

इस बारे में पुलिस ADM ने कहा कि उन्हें पोलिंग बूथ पर पथराव की सूचना मिली थी लेकिन बूथ पर शांतिपूर्ण वोट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी ने जानबूझकर परेशानी पैदा करने की कोशिश की है.

अधिकारी ने कहा कि हम जल्द से जल्द ऐसी खबर फैलाने वाले को पकड़ लेंगे.
 

2019-05-19 15:55:16

सौरभ गांगुली ने डाला अपना वोट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने अपना मतदान किया. उन्होंने कोलकाता के एक मतदान केंद्र पर आपना वोट डाला.
 

2019-05-19 15:24:20

दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत

lok sabha elections sevent phase etv bharat
PIB द्वारा जारी आंकड़े

कुल मतदान प्रतिशत- 52.05%
बिहार- 46.66%
हिमाचल प्रदेश- 50.31%
मध्य प्रदेश- 57.37%
पंजाब- 48.41%
उत्तर प्रदेश- 46.17%
पश्चिम बंगाल- 63.55%
झारखंड- 64.81%
चंडीगढ़- 50.24%

2019-05-19 15:12:48

दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे मतदाता

voting in lahaul spiti
दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर भी हुआ मतदान

हिमाचल के लाहौल-स्पीति में दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र बनाया गया है. 15 हजार फीट से ज्यादा ऊंचे इस केंद्र पर चुनाव के दौरान कई मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया.

2019-05-19 15:09:08

अमृतसर में दृष्टिबाधित मतदाताओं ने डाले वोट

अमृतसर के मतदान केंद्र संख्या 187 पर दृष्टिबाधित लोगों के लिए मतदान के खास इंतजाम किए गए हैं. दिव्यांग मतदाताओं के लिए आयोग ने खास ईवीएम बनाए हैं.

2019-05-19 15:07:04

बिहार में मतदान के दौरान तोड़-फोड़, पालीगंज रूका मतदान

पटना के पालीगंज में मतदान केंद्र संख्या 101-102 पर तोड़फोड़ किए जाने की खबरें हैं. दो समूहों में हुई हिंसक झड़प के बाद मतदान रोक दिया गया है.

2019-05-19 14:56:42

बारासात में सुरक्षाकर्मी से उलझीं TMC सांसद काकोली

बारासात संसदीय सीट पर मतदान जारी होने के दौरान एक मतदान केंद्र पर TMC सांसद काकोली घोष दास्तीदार को सुरक्षाकर्मी से बहस करते देखा गया.

काकोली बारासात संसदीय सीट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद हैं. वे इस बार भी चुनाव लड़ रही हैं.

2019-05-19 14:45:21

सुरक्षाकर्मी से बहस करते दिखे TMC नेता मदन मित्रा

लोकसभा चुनाव-2019 के साथ पश्चिम बंगाल की भाटपाड़ा विधानसभा सीट पर उप-चुनाव भी कराया जा रहा है. इस सीट पर मतदान जारी होने के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता मदन मित्रा सुरक्षाकर्मी से बहस करते देखे गए.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव : पश्चिम बंगाल में सातवें चरण में भी हिंसा, EC जाएगी BJP

बता दें कि लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की कई वारदातें सामने आई हैं. बीजेपी ने TMC नेताओं पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है.

2019-05-19 14:43:22

सिर से जुड़ी हुई बहनों ने पटना में डाले वोट

sisters joined with head voted in patna
पटना में जुड़वां बहनों ने डाले वोट

बिहार की राजधानी पटना में दो बहनों- सबा और फराह ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दोनों बहनें बचपन से ही सिर से जुड़ी हुई हैं.

दोनों ने पहली बार अलग-अलग अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

2019-05-19 14:41:21

वोटिंग के बाद तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार नुसरत ने जनता का अभिवादन किया.

tmc candidate nusrat
TMC कैंडिडेट नुसरत ने वोटिंग के बाद जनता का अभिवादन किया

पश्चिम बंगाल की बसीरहाट संसदीय सीट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) कैंडिडेट नुसरत जहां ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोटिंग के बाद नुसरत ने जनता का अबिवादन स्वीकार किया.

2019-05-19 14:37:15

मतदान के दौरान बच्चों की चिंता न करें, आंगनवाड़ी से मिलेगी मदद

voting in himachal pradesh
मतदान के दौरान हिमाचल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संभाल रही हैं बच्चे

हिमाचल प्रदेश में मतदाने के दौरान आने वाले लोगों के बच्चों को संभालने के लिए आंगनवाड़ी कर्मियों ने पहल की. उन्होंने छोटे बच्चों के लिए कई इंतजाम कर रखे थे, जिससे मतदाता निश्चिंत होकर मतदान कर सकें.

2019-05-19 14:34:59

MP में दिखा मतदान का उत्साह, संसद के पोस्टर के साथ पति-पत्नी ने ली सेल्फी

selfie after voting in madhya pradesh
मध्य प्रदेश में मतदान के बाद सेल्फी लेते पति-पत्नी

मध्य प्रदेश में मतदान के बाद पति-पत्नी ने ली सेल्फी.

2019-05-19 14:32:17

वाराणसी में मुरली मनोहर जोशी ने डाला वोट

murli manohar joshi votes
बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने डाला वोट

बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने वाराणसी में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बता दें कि जोशी 2014 में कानपुर सीट से बीजेपी कैंडिडेट भी रह चुके हैं.

2019-05-19 14:30:46

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने पटियाला में डाला वोट

amarinder singh vote
सीएम अमरिंदर सिंह ने डाला वोट

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया.

2019-05-19 14:25:49

कर्नाटक के उपचुनाव में बीजेपी कैंडिडेट ने डाला वोट

bjp candidate voted in karnataka
कर्नाटक में बीजेपी नेता ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव-2019 के साथ कर्नाटक की कुंडगोल विधानसभा पर उपचुनाव भी कराए जा रहे हैं. इस सीट से बीजेपी ने एसआई चिक्कनागौदर को उम्मीदवार बनाया है.

चिक्कनागौदर ने धारवाड़ जिले के अदरागुंची में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया.

2019-05-19 14:23:31

कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना में अपना वोट डाला

shatrughna sinha casts his vote
मतदान करने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा

बीजेपी से अलग होने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद विक्ट्री साइन (दो उंगलियों से V बनाना) दिखाया. 

2019-05-19 14:17:43

पश्चिम बंगाल में 80 साल की मां को मतदान कराने पहुंचा बेटा

old age voter in west bengal
बंगाल में वोटिंग करने पहुंचीं बुजुर्ग मतदाता पहुंची

दम दम लोकसभा सीट के बूथ संख्या 242 पर एक बेटा 80 साल की बूढ़ी मां को मतदान कराने पहुंचा.

2019-05-19 13:57:47

क्या चुनाव के बाद बंगाल में नरसंहार शुरू होगा ? बीजेपी ने पूछा सवाल

sitharaman on west bengal violence
सीतारमण का बयान

बंगाल में हुई हिंसा के मुद्दे पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री जो शुरू से धमकी देती आ रही हैं. इसलिए हमें डर है कि आज वोटिंग खत्म होने के बाद TMC का नरसंहार उधर शुरु होगा क्या?

सीतारमण ने कहा कि इसलिए हमारी मांग है कि केंद्रीय सशस्त्र बल बंगाल में चुनाव की आदर्श आचार संहिता (MCC) खत्म होने तक वहां तैनात रहे.

2019-05-19 13:44:17

दोपहर एक बजे तक ओवरऑल 41.30 फीसदी मतदान, झारखंड सबसे आगे

voting till 1 pm
दोपहर एक बजे तक का मतदान प्रतिशत

अंतिम चरण के मतदान में झारखंड सबसे आगे चल रहा है. राज्य की तीन सीटों पर 50 फीसदी से ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई है.

2019-05-19 13:42:10

चंडीगढ़ में मतदान करने जा रही थीं किरण खेर, पैर फिसला और गिर पड़ीं

मतदान करने जा रहीं किरण खेर पैर फिसलने के कारण गिर पड़ीं

बीजेपी कैंडिडेट किरण खेर पैर फिसलने के कारण गिर पड़ीं. वे मतदान करने जाने के दौरान मीडियाकर्मियों से बात कर रही थीं. इसी दौरान वे अचानक गिर पड़ीं. इस दौरान उनके पति अनुपम खेर भी मौजूद रहे.

2019-05-19 13:06:48

बिहार में तेज प्रताप के सुरक्षाकर्मी और मीडियाकर्मियों के बीच भिड़ंत

तेज प्रताप के गार्ड और मीडियाकर्मी के बीच हंगामे का वीडियो

नई दिल्ली/ पटना : तेज प्रताप यादव के समर्थकों का हंगामा देखने को मिला है. समर्थकों और बाउंसरों ने मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट की. काफी हंगामा किया.

दरअसल, तेज प्रताप यादव वोटिंग करने पहुंचे थे. ई रिक्शा से वह वेटनरी कॉलेज के मतदान केन्द्र पहुंचे. जब मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछना शुरू किया तो तेज प्रताप के बॉडीगार्ड हंगामा करने लगे. बाउंसर्स ने मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट की.

इस हंगामे के दौरान पत्थरबाजी भी हुई. इस वजह से तेज प्रताप की गाड़ी का शीशा भी टूट गया. इसके बाद तेज प्रताप यादव वहां से

2019-05-19 12:54:31

हिमाचल- परिजनों के साथ दुल्हन, किया मतदान

etv bharat
परिजनों के साथ दुल्हन

हिमाचल- परिजनों के साथ दुल्हन ने मतदान किया. दूल्हा भी मौजूद था. उनके साथ बैंड, बाजा, बाराती भी थे मौजूद. यह नजारा मनाली का है. 

2019-05-19 12:37:33

हिमाचल- 103 साल के बुजर्ग ने किया मतदान, आजादी के बाद हर चुनाव में की है वोटिंग

evt bharat
103 साल के बुजुर्ग हिमाचल में मतदान

हिमाचल में 103 साल के एक बुजुर्ग ने मतदान किया. वह 1952 से होने वाले हर चुनाव में मतदान करते आ रहे हैं. उन्हें आजाद भारत का पहला वोटर भी माना जाता है. 

2019-05-19 12:14:35

अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे सिद्धू

sidhu etv bharat
नवजोत सिंह सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे. उन्होंने अमृतसर के बूथ नंबर 134 पर मतदान किया.

2019-05-19 11:48:18

सुबह 11 बजे तक कहां हुआ कितना मतदान

2019-05-19 11:23:43

प. बंगाल- प्रत्याशी का आरोप, TMC ने भाजपा कार्यकर्ताओं को वोट डालने से रोका

प. बंगाल के बशीरहाट से भाजपा प्रत्याशी सायन्तनु बसु का आरोप है कि यहां पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा समर्थकों को वोट डालने से रोक दिया है. उनकी शिकायत के बाद सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. 

2019-05-19 11:12:06

पंजाब- अकाली दल का आरोप, भटिंठा में उनके कार्यकर्ताओं को पीटा गया

harsimrat kaur etv bharat
अकाली नेता हरसिमरत कौर

पंजाब के भटिंडा में अकाली दल के कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप लगाया गया है. आरोप अकाली दल की नेता व केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने लगाया है. उनका कहना है कि मनसा में कांग्रेस के गुंडों ने कार की चेकिंग की है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से शिकायत की गई है. 

2019-05-19 10:43:38

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश में मतदान करने पहुंचे.उनके साथ उनके पिता भी मौजूद थे. 

2019-05-19 10:35:47

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया मतदान

हिमाचल प्रदेश के मुख्यंत्री जयराम ठाकुर ने मतदान किया.

2019-05-19 10:23:18

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया मतदान

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मतदान किया. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में मतदान किया. 

2019-05-19 10:22:37

2019-05-19 10:12:13

बिहारः आरा की एक लड़की वोट डालने की कर रही अपील

बिहार- आरा की यह लड़की वोट डालने की अपील कर रही है. इसने खुद मतदान किया. उसके बाद लोगों ने वोट डालने की अपील कर रही है. 

2019-05-19 09:49:51

कांग्रेस नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री पवन बंसल ने किया मतदान

कांग्रेस के पूर्व नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पवन बंसल ने मतदान किया. वह चंडीगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने सैक्टर 28, मॉडल हाई स्कूल स्थित बूथ पर अपना वोट डाला. 

2019-05-19 09:29:20

सुबह नौ बजे तक कहां हुआ कितना मतदान, जानें

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना वुमन्स कॉलेज स्थित मतदान केन्द्र पर किया मतदान. बूथ संख्या 77 पर किया मतदान. 

2019-05-19 09:16:53

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद मतदान करते

बिहार- मतदान के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार मीडिया के सामने इस तरह आए. 

2019-05-19 09:10:34

मतदान के बाद बिहार के मुख्यंत्री नीतीश कुमार

etv bharat
नीतीश कुमार

प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने दक्षिण कोलकाता में मतदान करने के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उन पर डायमंड हार्बर की जनसभाा के दौरान जो भी आरोप लगाए हैं, वे इसे साबित करें या नहीं होता पीएम को वह कानूनी प्रक्रिया मे ंघसीटेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हे माफी मांगनी चाहिए. 

2019-05-19 08:32:29

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी मतदान के बाद मीडिया से बात करते

2019-05-19 08:31:26

पश्चिम बंगाल में साउथ कोलकाता में भाजपा उम्मीदवार चंद्रबोस ने मतदान किया. सिटी कॉलेज कोलकाता स्थित मतदान केन्द्र पर उन्होंने वोट डाला. 

2019-05-19 08:26:27

प. बंगाल- भाजपा उम्मीदवार चंद्रबोस ने किया मतदान

क्रिकेटर हरभजन सिंह पंजाब के जालंधर में गढ़ी गांव में वोट डालने पहुंचे. 

2019-05-19 08:05:32

पंजाब के जालंधर में वोट डालने पहुंचे क्रिकेटर हरभजन सिंह

बिहार के उप मुख्यंत्री सुशील कुमार ने वोट डाला. उन्होंने बूथ संख्या 49 पर डाला वोट. आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी वोट डाला. और उसके बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया. कुमार ने कहा कि इतनी लंबी अविध तक मतदान की प्रक्रिया नहीं होनी चाहिए. वो इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों को खत लिखेंगे और एक आम राय बनाकर चुनाव आयोग को प्रस्ताव देंगे. 

2019-05-19 07:49:20

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपना मत डाला

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मतदान किया. उन्होंने बूथ संख्या 326 पर मतदान किया. राजभवन में मतदान केन्द्र है. 

2019-05-19 07:34:40

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया मतदान

सातवें चरण में कुल 59 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसमें 10.02 करोड़ मतदाता हिस्सा लेंगे. कुल 918 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 1,12,986 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. 

2019-05-19 07:27:23

यूपी के चंदौली में शिकायत, वोटिंग से पहले स्याही लगाने का आरोप

गोरखपुर में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदान किया. उन्होंने बूथ संख्या 246 पर अपना मत डाला. 

2019-05-19 07:19:40

सातवें चरण में कितने जगहों पर हो रहा है मतदान, एक नजर

मतदान शुरू हो चुका है. 59 सीटों के लिए मतदान डाले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई. 

2019-05-19 07:12:30

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव का आज सातवां और आखिरी चरण है. मतदाता मतदान केन्द्र के बाहर लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. 

2019-05-19 07:06:17

सातवें चरण के लिए मतदान शुरू

19-05-2019- LIVE अपडेट: लोकसभा चुनाव सातवां चरण

2019-05-19 06:53:18

दुमका में मतदान केन्द्र के बाहर पंक्ति में खड़े मतदाता

19-05-2019- LIVE अपडेट: लोकसभा चुनाव सातवां चरण

2019-05-19 06:39:28

19-05-2019- लोकसभा चुनाव सातवां चरण

19-05-2019- LIVE अपडेट: लोकसभा चुनाव सातवां चरण

2019-05-19 18:27:01

चुनाव आयोग ने जारी किये ये आंकड़े

लोकसभा चुनाव 2019 का आज सातवां और अंतिम चरण भी लगभग पूरा होने के है. इस दौरान चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज के चुनाव से संबंधित जानकारी मीडिया के साथ साझा की.

इस दौरान चुनाव आयोग ने कहा कि लोकसभा की 542 सीटों के लिए मतदान संपन्न हुआ. आयोग ने कहा महिला मतदाताओं ने बड़ी संख्या में वोट किया है.

आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 61 फीसदी मतदान हुआ है. आयोग के अनुसार, पंजाब में 60 और हिमाचल प्रदेश में 65.5 प्रतिशत मतदान किया गया, जबकि दोपहर तीन बजे तक मध्य प्रदेश में 59.38 और झारखंड में 68.27 फीसदी मतदान हुआ.

वहीं आयोग ने बताया कि शाम चार बजे तक पश्चिम बंगाल में 65.59 प्रतिशत मतदान किया गया. इसी प्रकार बिहार में शाम पांच बजे तक 50.86 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 53.19 प्रतिशत वोटिंग की गई है.

2019-05-19 18:12:33

शाम 6 बजे तक मतदान प्रतिशत

कुल मतदान प्रतिशत 60.25%
बिहार- 49.92%
झारखंड- 70.50%
हिमाचल प्रदेश- 66.26%
मध्य प्रदेश- 69.38%
पंजाब- 58.81%
उत्तर प्रदेश- 54.40%
पश्चिम बंगाल- 73.05%
चंडीगढ़- 63.57%
 

2019-05-19 18:02:37

वोट डालने के बाद ममता ने साधा BJP पर निशाना

वोट डालने के बाद ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना मतदान किया. वोट डालने के बाद ममता ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह आज की चुनावी प्रक्रिया में सुरक्षा बलों का इस्तेमाल किया गया, वैसा हमने कभी नहीं देखा.

2019-05-19 17:51:32

पत्नी संग वोट डालने पहुंचे पूर्व CM

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपना वोट मतदान किया. उन्होंने अपनी पत्नी और पुत्र संग मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.

2019-05-19 17:29:53

मध्य भारत में 120 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने किया मतदान

  • मध्य प्रदेश की देवास संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रसुलपुरा में 120 साल की बुजुर्ग रुख्माबाई ने किया मतदान।#LokSabhaElections2019 #PollsWithAIR pic.twitter.com/V4gJLwZzEf

    — आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) May 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2019-05-19 17:20:50

इंदौर की 3 फीट की विनीता महता ने किया मतदान

मध्यप्रदेश के इंदौर की विनीता महता ने अपना मतदान किया. विनीता महज तीन फीट की हैं.

2019-05-19 17:08:22

शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत

कुल मतदान प्रतिशत 54.18%
बिहार- 48.94%
हिमाचल प्रदेश- 57.63%
मध्य प्रदेश- 60.42%
पंजाब- 52.12%
उत्तर प्रदेश- 48.29%
पश्चिम बंगाल- 65.72%
झारखंड- 66.64%
चंडीगढ़- 51.18%

2019-05-19 16:59:23

बुजुर्गों ने लिया मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में न केवल युवा बल्कि बुजुर्गों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान के दौरान बड़ी संख्या में बुजुर्ग वोट डालने पहुंचे.

2019-05-19 16:42:32

शाम 4 बजे तक मतदान प्रतिशत

कुल मतदान प्रतिशत 52.20%
बिहार- 46.66%
हिमाचल प्रदेश- 56.52%
मध्य प्रदेश- 59.47%
पंजाब- 48.78%
उत्तर प्रदेश- 46. 58%
पश्चिम बंगाल- 63.66%
झारखंड- 64.81%
चंडीगढ़- 51.18%

2019-05-19 16:31:16

बंगाल CM ममता बनर्जी ने किया अपना मतदान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए वोट डाला. उन्होंने कोलकाता के एक मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान किया.

2019-05-19 16:26:08

लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण से संबंधित जानकारी

lok sabha elections sevent phase etv bharat
PIB द्वारा जारी आंकड़े

2019-05-19 16:20:40

पारंपरिक परिधानों में मतदान करने पहुंची महिलाएं

2019-05-19 16:07:25

बिहार में पोलिंग बूथ की निगरानी कर रहे पुलिस अधिकारी पर हमला

  • Bihar: Police official on polling duty allegedly attacked for stopping bogus voting at polling booth 49 in Arrah. ADM (pic3) says,"We received info of stone pelting but there has been no disturbance in voting, some ppl might have tried to create trouble, they've been chased out" pic.twitter.com/EeTF3tjCUu

    — ANI (@ANI) May 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिहार में एक पुलिस अधिकारी पर कथित तौर पर हमला किया गया. बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारी पोलिंग बूथ 49 पर फर्जी वोटिंग रोकने की कोशिस कर रहे थे.

इस बारे में पुलिस ADM ने कहा कि उन्हें पोलिंग बूथ पर पथराव की सूचना मिली थी लेकिन बूथ पर शांतिपूर्ण वोट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी ने जानबूझकर परेशानी पैदा करने की कोशिश की है.

अधिकारी ने कहा कि हम जल्द से जल्द ऐसी खबर फैलाने वाले को पकड़ लेंगे.
 

2019-05-19 15:55:16

सौरभ गांगुली ने डाला अपना वोट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने अपना मतदान किया. उन्होंने कोलकाता के एक मतदान केंद्र पर आपना वोट डाला.
 

2019-05-19 15:24:20

दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत

lok sabha elections sevent phase etv bharat
PIB द्वारा जारी आंकड़े

कुल मतदान प्रतिशत- 52.05%
बिहार- 46.66%
हिमाचल प्रदेश- 50.31%
मध्य प्रदेश- 57.37%
पंजाब- 48.41%
उत्तर प्रदेश- 46.17%
पश्चिम बंगाल- 63.55%
झारखंड- 64.81%
चंडीगढ़- 50.24%

2019-05-19 15:12:48

दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे मतदाता

voting in lahaul spiti
दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर भी हुआ मतदान

हिमाचल के लाहौल-स्पीति में दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र बनाया गया है. 15 हजार फीट से ज्यादा ऊंचे इस केंद्र पर चुनाव के दौरान कई मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया.

2019-05-19 15:09:08

अमृतसर में दृष्टिबाधित मतदाताओं ने डाले वोट

अमृतसर के मतदान केंद्र संख्या 187 पर दृष्टिबाधित लोगों के लिए मतदान के खास इंतजाम किए गए हैं. दिव्यांग मतदाताओं के लिए आयोग ने खास ईवीएम बनाए हैं.

2019-05-19 15:07:04

बिहार में मतदान के दौरान तोड़-फोड़, पालीगंज रूका मतदान

पटना के पालीगंज में मतदान केंद्र संख्या 101-102 पर तोड़फोड़ किए जाने की खबरें हैं. दो समूहों में हुई हिंसक झड़प के बाद मतदान रोक दिया गया है.

2019-05-19 14:56:42

बारासात में सुरक्षाकर्मी से उलझीं TMC सांसद काकोली

बारासात संसदीय सीट पर मतदान जारी होने के दौरान एक मतदान केंद्र पर TMC सांसद काकोली घोष दास्तीदार को सुरक्षाकर्मी से बहस करते देखा गया.

काकोली बारासात संसदीय सीट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद हैं. वे इस बार भी चुनाव लड़ रही हैं.

2019-05-19 14:45:21

सुरक्षाकर्मी से बहस करते दिखे TMC नेता मदन मित्रा

लोकसभा चुनाव-2019 के साथ पश्चिम बंगाल की भाटपाड़ा विधानसभा सीट पर उप-चुनाव भी कराया जा रहा है. इस सीट पर मतदान जारी होने के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता मदन मित्रा सुरक्षाकर्मी से बहस करते देखे गए.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव : पश्चिम बंगाल में सातवें चरण में भी हिंसा, EC जाएगी BJP

बता दें कि लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा की कई वारदातें सामने आई हैं. बीजेपी ने TMC नेताओं पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है.

2019-05-19 14:43:22

सिर से जुड़ी हुई बहनों ने पटना में डाले वोट

sisters joined with head voted in patna
पटना में जुड़वां बहनों ने डाले वोट

बिहार की राजधानी पटना में दो बहनों- सबा और फराह ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दोनों बहनें बचपन से ही सिर से जुड़ी हुई हैं.

दोनों ने पहली बार अलग-अलग अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

2019-05-19 14:41:21

वोटिंग के बाद तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार नुसरत ने जनता का अभिवादन किया.

tmc candidate nusrat
TMC कैंडिडेट नुसरत ने वोटिंग के बाद जनता का अभिवादन किया

पश्चिम बंगाल की बसीरहाट संसदीय सीट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) कैंडिडेट नुसरत जहां ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोटिंग के बाद नुसरत ने जनता का अबिवादन स्वीकार किया.

2019-05-19 14:37:15

मतदान के दौरान बच्चों की चिंता न करें, आंगनवाड़ी से मिलेगी मदद

voting in himachal pradesh
मतदान के दौरान हिमाचल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संभाल रही हैं बच्चे

हिमाचल प्रदेश में मतदाने के दौरान आने वाले लोगों के बच्चों को संभालने के लिए आंगनवाड़ी कर्मियों ने पहल की. उन्होंने छोटे बच्चों के लिए कई इंतजाम कर रखे थे, जिससे मतदाता निश्चिंत होकर मतदान कर सकें.

2019-05-19 14:34:59

MP में दिखा मतदान का उत्साह, संसद के पोस्टर के साथ पति-पत्नी ने ली सेल्फी

selfie after voting in madhya pradesh
मध्य प्रदेश में मतदान के बाद सेल्फी लेते पति-पत्नी

मध्य प्रदेश में मतदान के बाद पति-पत्नी ने ली सेल्फी.

2019-05-19 14:32:17

वाराणसी में मुरली मनोहर जोशी ने डाला वोट

murli manohar joshi votes
बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने डाला वोट

बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने वाराणसी में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बता दें कि जोशी 2014 में कानपुर सीट से बीजेपी कैंडिडेट भी रह चुके हैं.

2019-05-19 14:30:46

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने पटियाला में डाला वोट

amarinder singh vote
सीएम अमरिंदर सिंह ने डाला वोट

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया.

2019-05-19 14:25:49

कर्नाटक के उपचुनाव में बीजेपी कैंडिडेट ने डाला वोट

bjp candidate voted in karnataka
कर्नाटक में बीजेपी नेता ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव-2019 के साथ कर्नाटक की कुंडगोल विधानसभा पर उपचुनाव भी कराए जा रहे हैं. इस सीट से बीजेपी ने एसआई चिक्कनागौदर को उम्मीदवार बनाया है.

चिक्कनागौदर ने धारवाड़ जिले के अदरागुंची में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया.

2019-05-19 14:23:31

कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना में अपना वोट डाला

shatrughna sinha casts his vote
मतदान करने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा

बीजेपी से अलग होने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद विक्ट्री साइन (दो उंगलियों से V बनाना) दिखाया. 

2019-05-19 14:17:43

पश्चिम बंगाल में 80 साल की मां को मतदान कराने पहुंचा बेटा

old age voter in west bengal
बंगाल में वोटिंग करने पहुंचीं बुजुर्ग मतदाता पहुंची

दम दम लोकसभा सीट के बूथ संख्या 242 पर एक बेटा 80 साल की बूढ़ी मां को मतदान कराने पहुंचा.

2019-05-19 13:57:47

क्या चुनाव के बाद बंगाल में नरसंहार शुरू होगा ? बीजेपी ने पूछा सवाल

sitharaman on west bengal violence
सीतारमण का बयान

बंगाल में हुई हिंसा के मुद्दे पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री जो शुरू से धमकी देती आ रही हैं. इसलिए हमें डर है कि आज वोटिंग खत्म होने के बाद TMC का नरसंहार उधर शुरु होगा क्या?

सीतारमण ने कहा कि इसलिए हमारी मांग है कि केंद्रीय सशस्त्र बल बंगाल में चुनाव की आदर्श आचार संहिता (MCC) खत्म होने तक वहां तैनात रहे.

2019-05-19 13:44:17

दोपहर एक बजे तक ओवरऑल 41.30 फीसदी मतदान, झारखंड सबसे आगे

voting till 1 pm
दोपहर एक बजे तक का मतदान प्रतिशत

अंतिम चरण के मतदान में झारखंड सबसे आगे चल रहा है. राज्य की तीन सीटों पर 50 फीसदी से ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई है.

2019-05-19 13:42:10

चंडीगढ़ में मतदान करने जा रही थीं किरण खेर, पैर फिसला और गिर पड़ीं

मतदान करने जा रहीं किरण खेर पैर फिसलने के कारण गिर पड़ीं

बीजेपी कैंडिडेट किरण खेर पैर फिसलने के कारण गिर पड़ीं. वे मतदान करने जाने के दौरान मीडियाकर्मियों से बात कर रही थीं. इसी दौरान वे अचानक गिर पड़ीं. इस दौरान उनके पति अनुपम खेर भी मौजूद रहे.

2019-05-19 13:06:48

बिहार में तेज प्रताप के सुरक्षाकर्मी और मीडियाकर्मियों के बीच भिड़ंत

तेज प्रताप के गार्ड और मीडियाकर्मी के बीच हंगामे का वीडियो

नई दिल्ली/ पटना : तेज प्रताप यादव के समर्थकों का हंगामा देखने को मिला है. समर्थकों और बाउंसरों ने मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट की. काफी हंगामा किया.

दरअसल, तेज प्रताप यादव वोटिंग करने पहुंचे थे. ई रिक्शा से वह वेटनरी कॉलेज के मतदान केन्द्र पहुंचे. जब मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछना शुरू किया तो तेज प्रताप के बॉडीगार्ड हंगामा करने लगे. बाउंसर्स ने मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट की.

इस हंगामे के दौरान पत्थरबाजी भी हुई. इस वजह से तेज प्रताप की गाड़ी का शीशा भी टूट गया. इसके बाद तेज प्रताप यादव वहां से

2019-05-19 12:54:31

हिमाचल- परिजनों के साथ दुल्हन, किया मतदान

etv bharat
परिजनों के साथ दुल्हन

हिमाचल- परिजनों के साथ दुल्हन ने मतदान किया. दूल्हा भी मौजूद था. उनके साथ बैंड, बाजा, बाराती भी थे मौजूद. यह नजारा मनाली का है. 

2019-05-19 12:37:33

हिमाचल- 103 साल के बुजर्ग ने किया मतदान, आजादी के बाद हर चुनाव में की है वोटिंग

evt bharat
103 साल के बुजुर्ग हिमाचल में मतदान

हिमाचल में 103 साल के एक बुजुर्ग ने मतदान किया. वह 1952 से होने वाले हर चुनाव में मतदान करते आ रहे हैं. उन्हें आजाद भारत का पहला वोटर भी माना जाता है. 

2019-05-19 12:14:35

अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे सिद्धू

sidhu etv bharat
नवजोत सिंह सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे. उन्होंने अमृतसर के बूथ नंबर 134 पर मतदान किया.

2019-05-19 11:48:18

सुबह 11 बजे तक कहां हुआ कितना मतदान

2019-05-19 11:23:43

प. बंगाल- प्रत्याशी का आरोप, TMC ने भाजपा कार्यकर्ताओं को वोट डालने से रोका

प. बंगाल के बशीरहाट से भाजपा प्रत्याशी सायन्तनु बसु का आरोप है कि यहां पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा समर्थकों को वोट डालने से रोक दिया है. उनकी शिकायत के बाद सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. 

2019-05-19 11:12:06

पंजाब- अकाली दल का आरोप, भटिंठा में उनके कार्यकर्ताओं को पीटा गया

harsimrat kaur etv bharat
अकाली नेता हरसिमरत कौर

पंजाब के भटिंडा में अकाली दल के कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप लगाया गया है. आरोप अकाली दल की नेता व केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने लगाया है. उनका कहना है कि मनसा में कांग्रेस के गुंडों ने कार की चेकिंग की है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से शिकायत की गई है. 

2019-05-19 10:43:38

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश में मतदान करने पहुंचे.उनके साथ उनके पिता भी मौजूद थे. 

2019-05-19 10:35:47

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया मतदान

हिमाचल प्रदेश के मुख्यंत्री जयराम ठाकुर ने मतदान किया.

2019-05-19 10:23:18

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया मतदान

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मतदान किया. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में मतदान किया. 

2019-05-19 10:22:37

2019-05-19 10:12:13

बिहारः आरा की एक लड़की वोट डालने की कर रही अपील

बिहार- आरा की यह लड़की वोट डालने की अपील कर रही है. इसने खुद मतदान किया. उसके बाद लोगों ने वोट डालने की अपील कर रही है. 

2019-05-19 09:49:51

कांग्रेस नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री पवन बंसल ने किया मतदान

कांग्रेस के पूर्व नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पवन बंसल ने मतदान किया. वह चंडीगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने सैक्टर 28, मॉडल हाई स्कूल स्थित बूथ पर अपना वोट डाला. 

2019-05-19 09:29:20

सुबह नौ बजे तक कहां हुआ कितना मतदान, जानें

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना वुमन्स कॉलेज स्थित मतदान केन्द्र पर किया मतदान. बूथ संख्या 77 पर किया मतदान. 

2019-05-19 09:16:53

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद मतदान करते

बिहार- मतदान के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार मीडिया के सामने इस तरह आए. 

2019-05-19 09:10:34

मतदान के बाद बिहार के मुख्यंत्री नीतीश कुमार

etv bharat
नीतीश कुमार

प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने दक्षिण कोलकाता में मतदान करने के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उन पर डायमंड हार्बर की जनसभाा के दौरान जो भी आरोप लगाए हैं, वे इसे साबित करें या नहीं होता पीएम को वह कानूनी प्रक्रिया मे ंघसीटेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हे माफी मांगनी चाहिए. 

2019-05-19 08:32:29

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी मतदान के बाद मीडिया से बात करते

2019-05-19 08:31:26

पश्चिम बंगाल में साउथ कोलकाता में भाजपा उम्मीदवार चंद्रबोस ने मतदान किया. सिटी कॉलेज कोलकाता स्थित मतदान केन्द्र पर उन्होंने वोट डाला. 

2019-05-19 08:26:27

प. बंगाल- भाजपा उम्मीदवार चंद्रबोस ने किया मतदान

क्रिकेटर हरभजन सिंह पंजाब के जालंधर में गढ़ी गांव में वोट डालने पहुंचे. 

2019-05-19 08:05:32

पंजाब के जालंधर में वोट डालने पहुंचे क्रिकेटर हरभजन सिंह

बिहार के उप मुख्यंत्री सुशील कुमार ने वोट डाला. उन्होंने बूथ संख्या 49 पर डाला वोट. आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी वोट डाला. और उसके बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया. कुमार ने कहा कि इतनी लंबी अविध तक मतदान की प्रक्रिया नहीं होनी चाहिए. वो इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों को खत लिखेंगे और एक आम राय बनाकर चुनाव आयोग को प्रस्ताव देंगे. 

2019-05-19 07:49:20

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपना मत डाला

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मतदान किया. उन्होंने बूथ संख्या 326 पर मतदान किया. राजभवन में मतदान केन्द्र है. 

2019-05-19 07:34:40

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया मतदान

सातवें चरण में कुल 59 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसमें 10.02 करोड़ मतदाता हिस्सा लेंगे. कुल 918 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 1,12,986 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. 

2019-05-19 07:27:23

यूपी के चंदौली में शिकायत, वोटिंग से पहले स्याही लगाने का आरोप

गोरखपुर में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदान किया. उन्होंने बूथ संख्या 246 पर अपना मत डाला. 

2019-05-19 07:19:40

सातवें चरण में कितने जगहों पर हो रहा है मतदान, एक नजर

मतदान शुरू हो चुका है. 59 सीटों के लिए मतदान डाले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई. 

2019-05-19 07:12:30

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव का आज सातवां और आखिरी चरण है. मतदाता मतदान केन्द्र के बाहर लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. 

2019-05-19 07:06:17

सातवें चरण के लिए मतदान शुरू

19-05-2019- LIVE अपडेट: लोकसभा चुनाव सातवां चरण

2019-05-19 06:53:18

दुमका में मतदान केन्द्र के बाहर पंक्ति में खड़े मतदाता

19-05-2019- LIVE अपडेट: लोकसभा चुनाव सातवां चरण

2019-05-19 06:39:28

19-05-2019- लोकसभा चुनाव सातवां चरण

19-05-2019- LIVE अपडेट: लोकसभा चुनाव सातवां चरण

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 19, 2019, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.