लोकसभा चुनाव 2019 का आज सातवां और अंतिम चरण भी लगभग पूरा होने के है. इस दौरान चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज के चुनाव से संबंधित जानकारी मीडिया के साथ साझा की.
इस दौरान चुनाव आयोग ने कहा कि लोकसभा की 542 सीटों के लिए मतदान संपन्न हुआ. आयोग ने कहा महिला मतदाताओं ने बड़ी संख्या में वोट किया है.
आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 61 फीसदी मतदान हुआ है. आयोग के अनुसार, पंजाब में 60 और हिमाचल प्रदेश में 65.5 प्रतिशत मतदान किया गया, जबकि दोपहर तीन बजे तक मध्य प्रदेश में 59.38 और झारखंड में 68.27 फीसदी मतदान हुआ.
वहीं आयोग ने बताया कि शाम चार बजे तक पश्चिम बंगाल में 65.59 प्रतिशत मतदान किया गया. इसी प्रकार बिहार में शाम पांच बजे तक 50.86 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 53.19 प्रतिशत वोटिंग की गई है.