सूत्रों के हवाले से विधायक दल के नेता चुने गए उद्धव ठाकरे को राज्यपाल ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद का पदभार संभालने के लिए आमंत्रित किया. गौरतलब है कि पहले उद्धव ठाकरे एक दिसंबर को लेने वाले थे.
शिवसेना-NCP-कांग्रेस ने राज्यपाल को समर्थन की चिट्ठी सौंपी
22:54 November 26
28 नवंबर को CM पद की शपथ लेंगे उद्धव
22:51 November 26
भाजपा ने दी महा विकास अघाड़ी को बधाई
भाजपा नेताओं की बैठक के बाद पार्टी नेता आशीष शेलार ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह महाराष्ट्र में एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और राज्य की जनता की सेवा करेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें ऐसी जानकारी मिली है कि महा विकास अघाड़ी महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करेगा. इसमें वह उद्धव ठाकरे को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की कवायद पेश करेंगे. इसके लिए भाजपा उन्हें बधाई देती है.
22:23 November 26
बाला साहेब ठाकरे को उद्धव ठाकरे ने दी श्रद्धांजलि
शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने ठाकरे निवास स्थल 'मातोश्री' पहुंचकर अपने पिता और पार्टी संस्थापक बाला साहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित की.
22:09 November 26
अजित पवार शरद पवार से मिलने उनके निवास स्थल सिलवर ओक पहुंच हैं. यहां अजित पवार, शरद पवार और सुप्रिया सुले के बीच बैठक जारी है.
22:04 November 26
भाजपा मुख्यलाय पहुंचे फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस भाजपा मुख्यलाय पहुंचे हैं. यहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.
22:03 November 26
राज्यपाल से नए गठबंधन के प्रतिनिधि सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. शिवसेना प्रमुख को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.
21:59 November 26
शरद पवार से मिलने पहुंचे अजित पवार
पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने पहुंचे. सुप्रिया सुले भी शरद पवार के घर पर मौजूद रहीं. बता दें कि आज ही अजित पवार ने डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दिया है.
21:54 November 26
महाराष्ट्र की सियासत में एक महीने से जारी गतिरोध को आज विराम मिल गया. फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद अब उद्धव ठाकरे सीएम बनने जा रहे हैं.
21:49 November 26
उद्धव ठाकरे ने शरद पवार और सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे लिए किसानों का मुद्दा सबसे अहम है.
19:37 November 26
उद्धव होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री
शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की बैठक में महाराष्ट्र में एक दिसंबर को शपथ ग्रहण कराये जाने पर सहमती जताई गई. उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के नेता चुने गए हैं. अब वे गठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उद्धव ठाकरे विधायक दल के नेता चुन लिए गए हैं. उद्धव ठाकरे अब महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे और वे एक दिसंबर को शपथ लेंगे. तीन पार्टी से बने गठबंधन की सरकार का नाम महाराष्ट्र विकास अघाड़ी होगा.
19:24 November 26
शरद पवार के होटल पहुंने पर एनसीपी कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
राकांपा-शिवसेना-कांग्रेस की संयुक्त बैठक में भाग लेने पहुंचे शरद पवार के होटल ट्राइनेंड में पहुंचने पर, वहां मौजूद एनसीपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. कार्यकर्ताओं ने 'महाराष्ट्र में केवल एक बाघ, शरद पवार शरद पवार' के नारे लगाए
19:15 November 26
शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस होटल ट्राइडेंट में इकट्ठा हुए विधायक
शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के विधायक होटल ट्राइडेंट में संयुक्त बैठक के लिए इकट्ठा हुए
19:09 November 26
ट्राइडेंट होटल पहुंचे शरद पवार
शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की संयुक्त बैठक से पहले राकांपा प्रमुख शरद पवार ट्राइडेंट होटल पहुंच चुके हैं.
18:58 November 26
आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे भी पहुंचे ट्राइडेंट होटल
आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे भी पहुंचे ट्राइडेंट होटल. दूसरी तरफ एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और सुप्रिया सुले भी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे.
18:50 November 26
राकांपा और कांग्रेस की संयुक्त बैठक से पहले ट्राइडेंट होटल पहुंचे उद्धव ठाकरे
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की संयुक्त बैठक से पहले ट्राइडेंट होटल पहुंचे.
16:26 November 26
देवेंद्र फडणवीस CM पद से इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे हैं
मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा देने के लिए फडणवीस राजभवन पहुंच गए हैं.
16:26 November 26
फडणवीस ने कहा कि अजित पवार ने मुझे बताया कि वह निजी कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं.
16:26 November 26
फडणवीस ने कहा कि हमें कभी भी विधायकों की खरीद-फरोख्त में विश्वास नहीं रखा.
16:14 November 26
उन्होंने कहा कि मुझे इस बात पर संदेह है कि ये तीन दलों के गठबंधन वाली सरकार स्थिर होगी या नहीं लेकिन भाजपा एक मजबूत विपक्ष के रूप में अपनी भूमिका निभाएगी और लोगों की आवाज को बुलंद करेगी.
16:14 November 26
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सत्ता की भूख इतनी ज्यादा है कि शिवसेना नेता अब सोनिया गांधी के साथ ही गठबंधन करने को तैयार हो गए हैं.
16:09 November 26
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इन सबके बाद में राज भवन जाऊंगा और वहां अपना इस्तीफा पेश करूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जो कोई भी राज्य में सरकार बनाएगा, उसे मैं शुभकामनाएं देता हूं. लेकिन वह सरकार स्थिर सरकार नहीं होगी.
15:53 November 26
देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का एलान किया
देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का एलान किया है. देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे पास बहुमत नहीं है और मैं राज्यपाल को इस्तीफा देने जा रहा हूं.
15:49 November 26
फडणवीस ने कहा कि अजित पवार ने सरकार बनाने के लिए हमरा साथ दिया और ये बात उन्होंने खुद कही. लेकिन जब बहुमत साबित करने की बात आई तो अजित ने मुझसे मिलकर कहा मैं गठबंधन जारी नहीं रख सकता. अब हमारे पास बहुमत नहीं है.
15:46 November 26
देवेंद्र फडणवीस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. इस दौरान फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र ने शिवसेना और भाजपा को बहुमत दिया था लेकिन शिवसेना ने नतीजों के बाद अपना रुख बदल लिया.
उन्होंने कहा कि हमने कभी भी ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले का वादा नहीं किया था.
मीडिया से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि अमित शाह ने साफ किया था कि मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा.
15:15 November 26
अजित पवार ने दिया इस्तीफा, वे हमारे साथ हैं : शिवसेना सांसद संजय राउत
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा है कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे, और पांच साल तक रहेंगे.
15:08 November 26
थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे CM फडणवीस, अठावले ने कहा- बहुमत साबित करेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार ने डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है. सीएम फडणवीस के भी इस्तीफा देने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
इसी बीच सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, हम कल फ्लोर टेस्ट कराने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं. एनडीए के पास अभी तक बहुमत नहीं है, मुझे यकीन है कि हम इसे कल तक प्राप्त कर लेंगे क्योंकि हमें विश्वास है कि अजित पवार अपने विधायकों को लाएंगे.
14:24 November 26
वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट को प्रोटेम स्पीकर बनाने की मांग
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता जयंत पाटिल ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट को प्रोटेम स्पीकर बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि वे सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं. ऐसे में किसी के साथ नाइंसाफी होने की संभावना नहीं है.
13:39 November 26
एनसीपी नेताओं की बैठक, PM मोदी और शाह के बीच भी उच्च स्तरीय बैठक
मुंबई के सोफिटेल होटल में एनसीपी और शिवसेना नेताओं की भी बैठक चल रही है. शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत सहित कई अन्य नेता भी मौजूद हैं.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक अहम घटनाक्रम में राकांपा, शिवसेना और कांग्रेस अपने गठबंधन के नेता का चुनाव करने के लिए आज शाम 5 बजे एक संयुक्त बैठक करेंगे.
इसके अलावा पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा द्वारा एक उच्च स्तरीय बैठक किए जाने की सूचना है. संसद भवन में प्रधानमंत्री कार्यालय में ये बैठक की गई.
सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दोपहर 3.30 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई उच्चस्तरीय बैठक के बाद ये जानकारी सामने आई है.
12:30 November 26
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस विधायकों की बैठक
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस विधायकों की बैठक आयोजित की गई है. मुंबई के JW मैरियट होटल में बैठक हो रही है. इसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, बालासाहेब थोरात और अशोक चव्हाण मौजूद हैं. दूसरी ओर भाजपा नेता राव साहेब दानवे ने कहा, हम अपना बहुमत साबित करेंगे. आज रात 9 बजे, बीजेपी के सभी विधायक मुंबई के गरवारे क्लब में मिलेंगे.
शरद पवार ने फैसले का स्वागत किया
शीर्ष अदालत के फैसले के बाद शरद पवार ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा 'मैं लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट का आभारी हूं. संविधान दिवस पर मूल्यों और संवैधानिक सिद्धांतों का फैसला. पवार ने लिखा कि महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला बाबासाहेब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि है.
शिवसेना नेता एवं लोकसभा सदस्य अरविंद सावंत ने भी महाराष्ट्र की देवेन्द्र फडनवीस सरकार को विधानसभा में बुधवार को बहुमत सिद्ध करने का निर्देश देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है.
उन्होंने कहा, विधायकों की खरीद फरोख्त करने की आदी हो चुकी भाजपा अब ऐसा नहीं कर पायेगी. सावंत ने मंगलवार को न्यायालय के फैसले के बाद कहा, 'हमारी सिर्फ यही मांग थी कि बहुमत साबित करने के लिए जितने अधिक दिन लगाये जायेंगे, उतनी ही अधिक खरीद फरोख्त होती रहेगी. उच्चतम न्यायालय ने हमारी बात को समझते हुये बुधवार शाम पांच बजे तक बहुमत साबित करने का समय देकर, आज हमें न्याय दिया है.'
उन्होंने कहा, 'हम शुरू से कह रहे थे कि जिस दल को बहुमत प्राप्त है उसे सरकार बनाने का अवसर दिया जाना चाहिये. हमारे पास बहुमत है, कल (सोमवार को) भी हमने यह बात बता दी. ये लोग (भाजपा) तो खरीद फरोख्त की आदत से मजबूर हैं, इसलिये अब इसे रोका जा सकेगा.' राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता माजिद मेमन ने कहा, ' हम पहले से कहते आ रहे हैं कि इस सरकार के पास बहुमत नहीं है. यह सरकार रात के अंधेरे में बनी थी और दिन के उजाले में जाएगी.'
उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना की याचिका पर मंगलवार को को फैसला सुनाते हुये महाराष्ट्र सरकार को बुधवार शाम पांच बजे तक विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट : सुप्रीम कोर्ट ने 27 नवंबर को बहुमत परीक्षण कराने का निर्देश दिया
महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का लाइव टेलिकास्ट होगा : सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र की महाभारत
अजीत पवार को NCP विधायक दल के नेता पद से बर्खास्त किया गया
भाजपा की गुगली : फडणवीस बने सीएम, अजित पवार डिप्टी सीएम
फडणवीस पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- महाराष्ट्र के लोकतंत्र का चीरहरण
कांग्रेस बोली- शिवसेना, NCP अभी भी एकजुट
अठावले की मांग - महाराष्ट्र सरकार में रिपब्लिकन पार्टी को मिले कैबिनेट पद
महाराष्ट्र में स्थाई सरकार देगा नया गठबंधन : BJP
शरद पवार बोले - 'जीत हमारी ही होगी, अजित ने विधायकों को किया गुमराह'
'कभी शरद पवार ने भी इसी अंदाज में तोड़ी थी पार्टी'
राकांपा विधायक दल के नेता के तौर पर अजित पवार ने हमें समर्थन दिया है- भाजपा
10:37 November 26
तीन जजों की पीठ का फैसला, शाम पांच बजे से पहले शपथ
- फैसला पढ़ने की शुरुआत करते हुए जस्टिस रमन्ना ने कहा कि एक महीना बीतने के बाद भी विधायकों की शपथ नहीं हो सकी है.
- पीठ ने कहा कि सभी विधायकों को 27 नवंबर शाम पांच बजे से पहले शपथ लेनी होगी.
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस केस में अंतरिम आदेश पारित करना काफी अहम है.
- प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति होनी चाहिए.
- विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा. सीक्रेट बैलेट का प्रयोग नहीं होगा.
- राज्यपाल के फैसलों की न्यायिक समीक्षा पर कोर्ट ने प्रतिवादियों को जवाब दाखिल करने के लिए आठ सप्ताह का समय दिया है.
फैसले के बाद प्रतिक्रियाएं
महाविकास अघाड़ी, जिसमें शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस शामिल हैं. तीनों की संयुक्त याचिका में देवेन्द्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाए जाने के खिलाफ अपील की गई थी. याचिका पर अपने अंतरिम फैसले में कोर्ट ने राज्यपाल के संवैधानिक अधिकारों समेत शपथ ग्रहण के तरीकों पर सवाल खड़े किए.
फैसले के बाद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आज संविधान दिवस पर सुप्रीम कोर्ट ने देश को सबसे बेहतरीन गिफ्ट दिया है. हम अदालत को नमन करते हैं.
सिंघवी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के लगभग 8-9 निर्णय ऐसे रहे हैं, जिसका कोर्ट ने जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि सुनवाई के दौरान प्रोटेम स्पीकर बनाने का विरोध हुआ था, लेकिन कोर्ट ने कहा है कि प्रोटेम स्पीकर बनाए जाएंगे.
बकौल सिंघवी, सुनवाई के दौरान बहुमत परीक्षण के लिए 14 दिन से लेकर 4 दिनों का समय मांगा गया. ये भी कहा गया था कि आप स्पीकर के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं, जिसे कोर्ट ने नकार दिया.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसी भी तरह सरकार बनाने की कोशिश की, जो लोकतंत्र का एक काला दिन था.
कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा कि हमारे पास बहुमत है. कल शाम तक ये साबित हो जाएगा. उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया.
शीर्ष अदालत के आदेश के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार को शक्ति परीक्षण कराए जाने के अदालत के फैसले पर संतुष्टि प्रकट की. चव्हाण ने कहा कि कांग्रेस, शिवसेना और राकांपा गठबंधन को सदन में बहुमत हासिल है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए चव्हाण ने कहा कि संविधान दिवस के दिन ये एक ऐतिहासिक फैसला है. उन्होंने कहा कि इसे हार-जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने फडणवीस से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की.
कर्नाटक के बोम्माई केस और उत्तराखंड के हवाले से कोर्ट ने संविधान के बुनियादी मूल्यों को बरकरार रखने के लिए 27 नवंबर को शपथ ग्रहण और बहुमत परीक्षण कराने का निर्देश दिया है.
10:31 November 26
सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे सभी पक्ष, तीन जजों की पीठ सुनाएगी फैसला
कोर्ट नंबर दो में जस्टिस एनवी रमन्ना, अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ में महाराष्ट्र पर फैसला सुनाएगी.
कांग्रेस एनसीपी और शिवसेना की ओर से पैरवी करने वाले अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल कोर्ट रूम में पहुंच चुके हैं.
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और पृथ्वीराज चव्हाण भी सुप्रीम कोर्ट में मौजूद हैं.
09:20 November 26
महाराष्ट्र: LIVE
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस के शपथ ग्रहण को लेकर आज एक अहम फैसला सुनाएगी. कोर्ट में कांग्रेस एनसीपी और शिवसेना ने याचिका दायर कर महाराष्ट्र विधानसभा में फडणवीस के फ्लोर टेस्ट की मांग की है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ठीक पहले एक अहम घटनाक्रम में महाराष्ट्र विधानसभा के सचिव राजेंद्र भागवत ने कहा कि सचिवालय को एक पत्र मिला है, जिसमें जयंत पाटिल को एनसीपी के विधायक दल का नेता बताया गया है. उन्होंने बताया कि इस पत्र पर फैसला नहीं हुआ है. स्पीकर इस पर फैसला लेंगे.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में दो दिनों की सुनवाई के दौरान कांग्रेस शिवसेना और एनसीपी ने लगातार इस बात पर जोर दिया कि देवेन्द्र फडणवीस की सरकार अल्पमत में है. कोर्ट तत्काल विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराए जाने का निर्देश दे. सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र बीजेपी की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा है कि फडणवीस को सरकार बनाने का न्योता देना राज्यपाल का गलत फैसला नहीं है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने गत 23 नवम्बर को तड़के 5.47 बजे राष्ट्रपति शासन हटाने का फैसला लिया. इसके बाद देवेन्द्र फडणवीस को मुख्यमंत्री, जबकि एनसीपी नेता अजित पवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार गठन : फडणवीस के फ्लोर टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र की महाभारत
अजीत पवार को NCP विधायक दल के नेता पद से बर्खास्त किया गया
भाजपा की गुगली : फडणवीस बने सीएम, अजित पवार डिप्टी सीएम
फडणवीस पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- महाराष्ट्र के लोकतंत्र का चीरहरण
कांग्रेस बोली- शिवसेना, NCP अभी भी एकजुट
अठावले की मांग - महाराष्ट्र सरकार में रिपब्लिकन पार्टी को मिले कैबिनेट पद
महाराष्ट्र में स्थाई सरकार देगा नया गठबंधन : BJP
शरद पवार बोले - 'जीत हमारी ही होगी, अजित ने विधायकों को किया गुमराह'
'कभी शरद पवार ने भी इसी अंदाज में तोड़ी थी पार्टी'
राकांपा विधायक दल के नेता के तौर पर अजित पवार ने हमें समर्थन दिया है- भाजपा
22:54 November 26
28 नवंबर को CM पद की शपथ लेंगे उद्धव
सूत्रों के हवाले से विधायक दल के नेता चुने गए उद्धव ठाकरे को राज्यपाल ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद का पदभार संभालने के लिए आमंत्रित किया. गौरतलब है कि पहले उद्धव ठाकरे एक दिसंबर को लेने वाले थे.
22:51 November 26
भाजपा ने दी महा विकास अघाड़ी को बधाई
भाजपा नेताओं की बैठक के बाद पार्टी नेता आशीष शेलार ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह महाराष्ट्र में एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और राज्य की जनता की सेवा करेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें ऐसी जानकारी मिली है कि महा विकास अघाड़ी महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करेगा. इसमें वह उद्धव ठाकरे को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की कवायद पेश करेंगे. इसके लिए भाजपा उन्हें बधाई देती है.
22:23 November 26
बाला साहेब ठाकरे को उद्धव ठाकरे ने दी श्रद्धांजलि
शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने ठाकरे निवास स्थल 'मातोश्री' पहुंचकर अपने पिता और पार्टी संस्थापक बाला साहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित की.
22:09 November 26
अजित पवार शरद पवार से मिलने उनके निवास स्थल सिलवर ओक पहुंच हैं. यहां अजित पवार, शरद पवार और सुप्रिया सुले के बीच बैठक जारी है.
22:04 November 26
भाजपा मुख्यलाय पहुंचे फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस भाजपा मुख्यलाय पहुंचे हैं. यहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.
22:03 November 26
राज्यपाल से नए गठबंधन के प्रतिनिधि सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. शिवसेना प्रमुख को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.
21:59 November 26
शरद पवार से मिलने पहुंचे अजित पवार
पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने पहुंचे. सुप्रिया सुले भी शरद पवार के घर पर मौजूद रहीं. बता दें कि आज ही अजित पवार ने डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दिया है.
21:54 November 26
महाराष्ट्र की सियासत में एक महीने से जारी गतिरोध को आज विराम मिल गया. फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद अब उद्धव ठाकरे सीएम बनने जा रहे हैं.
21:49 November 26
उद्धव ठाकरे ने शरद पवार और सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे लिए किसानों का मुद्दा सबसे अहम है.
19:37 November 26
उद्धव होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री
शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की बैठक में महाराष्ट्र में एक दिसंबर को शपथ ग्रहण कराये जाने पर सहमती जताई गई. उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के नेता चुने गए हैं. अब वे गठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उद्धव ठाकरे विधायक दल के नेता चुन लिए गए हैं. उद्धव ठाकरे अब महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे और वे एक दिसंबर को शपथ लेंगे. तीन पार्टी से बने गठबंधन की सरकार का नाम महाराष्ट्र विकास अघाड़ी होगा.
19:24 November 26
शरद पवार के होटल पहुंने पर एनसीपी कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
राकांपा-शिवसेना-कांग्रेस की संयुक्त बैठक में भाग लेने पहुंचे शरद पवार के होटल ट्राइनेंड में पहुंचने पर, वहां मौजूद एनसीपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. कार्यकर्ताओं ने 'महाराष्ट्र में केवल एक बाघ, शरद पवार शरद पवार' के नारे लगाए
19:15 November 26
शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस होटल ट्राइडेंट में इकट्ठा हुए विधायक
शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के विधायक होटल ट्राइडेंट में संयुक्त बैठक के लिए इकट्ठा हुए
19:09 November 26
ट्राइडेंट होटल पहुंचे शरद पवार
शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की संयुक्त बैठक से पहले राकांपा प्रमुख शरद पवार ट्राइडेंट होटल पहुंच चुके हैं.
18:58 November 26
आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे भी पहुंचे ट्राइडेंट होटल
आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे भी पहुंचे ट्राइडेंट होटल. दूसरी तरफ एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और सुप्रिया सुले भी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे.
18:50 November 26
राकांपा और कांग्रेस की संयुक्त बैठक से पहले ट्राइडेंट होटल पहुंचे उद्धव ठाकरे
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की संयुक्त बैठक से पहले ट्राइडेंट होटल पहुंचे.
16:26 November 26
देवेंद्र फडणवीस CM पद से इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे हैं
मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा देने के लिए फडणवीस राजभवन पहुंच गए हैं.
16:26 November 26
फडणवीस ने कहा कि अजित पवार ने मुझे बताया कि वह निजी कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं.
16:26 November 26
फडणवीस ने कहा कि हमें कभी भी विधायकों की खरीद-फरोख्त में विश्वास नहीं रखा.
16:14 November 26
उन्होंने कहा कि मुझे इस बात पर संदेह है कि ये तीन दलों के गठबंधन वाली सरकार स्थिर होगी या नहीं लेकिन भाजपा एक मजबूत विपक्ष के रूप में अपनी भूमिका निभाएगी और लोगों की आवाज को बुलंद करेगी.
16:14 November 26
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सत्ता की भूख इतनी ज्यादा है कि शिवसेना नेता अब सोनिया गांधी के साथ ही गठबंधन करने को तैयार हो गए हैं.
16:09 November 26
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इन सबके बाद में राज भवन जाऊंगा और वहां अपना इस्तीफा पेश करूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जो कोई भी राज्य में सरकार बनाएगा, उसे मैं शुभकामनाएं देता हूं. लेकिन वह सरकार स्थिर सरकार नहीं होगी.
15:53 November 26
देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का एलान किया
देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का एलान किया है. देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे पास बहुमत नहीं है और मैं राज्यपाल को इस्तीफा देने जा रहा हूं.
15:49 November 26
फडणवीस ने कहा कि अजित पवार ने सरकार बनाने के लिए हमरा साथ दिया और ये बात उन्होंने खुद कही. लेकिन जब बहुमत साबित करने की बात आई तो अजित ने मुझसे मिलकर कहा मैं गठबंधन जारी नहीं रख सकता. अब हमारे पास बहुमत नहीं है.
15:46 November 26
देवेंद्र फडणवीस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. इस दौरान फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र ने शिवसेना और भाजपा को बहुमत दिया था लेकिन शिवसेना ने नतीजों के बाद अपना रुख बदल लिया.
उन्होंने कहा कि हमने कभी भी ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले का वादा नहीं किया था.
मीडिया से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि अमित शाह ने साफ किया था कि मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा.
15:15 November 26
अजित पवार ने दिया इस्तीफा, वे हमारे साथ हैं : शिवसेना सांसद संजय राउत
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा है कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे, और पांच साल तक रहेंगे.
15:08 November 26
थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे CM फडणवीस, अठावले ने कहा- बहुमत साबित करेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार ने डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है. सीएम फडणवीस के भी इस्तीफा देने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
इसी बीच सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, हम कल फ्लोर टेस्ट कराने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं. एनडीए के पास अभी तक बहुमत नहीं है, मुझे यकीन है कि हम इसे कल तक प्राप्त कर लेंगे क्योंकि हमें विश्वास है कि अजित पवार अपने विधायकों को लाएंगे.
14:24 November 26
वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट को प्रोटेम स्पीकर बनाने की मांग
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता जयंत पाटिल ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट को प्रोटेम स्पीकर बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि वे सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं. ऐसे में किसी के साथ नाइंसाफी होने की संभावना नहीं है.
13:39 November 26
एनसीपी नेताओं की बैठक, PM मोदी और शाह के बीच भी उच्च स्तरीय बैठक
मुंबई के सोफिटेल होटल में एनसीपी और शिवसेना नेताओं की भी बैठक चल रही है. शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत सहित कई अन्य नेता भी मौजूद हैं.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक अहम घटनाक्रम में राकांपा, शिवसेना और कांग्रेस अपने गठबंधन के नेता का चुनाव करने के लिए आज शाम 5 बजे एक संयुक्त बैठक करेंगे.
इसके अलावा पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा द्वारा एक उच्च स्तरीय बैठक किए जाने की सूचना है. संसद भवन में प्रधानमंत्री कार्यालय में ये बैठक की गई.
सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दोपहर 3.30 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई उच्चस्तरीय बैठक के बाद ये जानकारी सामने आई है.
12:30 November 26
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस विधायकों की बैठक
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस विधायकों की बैठक आयोजित की गई है. मुंबई के JW मैरियट होटल में बैठक हो रही है. इसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, बालासाहेब थोरात और अशोक चव्हाण मौजूद हैं. दूसरी ओर भाजपा नेता राव साहेब दानवे ने कहा, हम अपना बहुमत साबित करेंगे. आज रात 9 बजे, बीजेपी के सभी विधायक मुंबई के गरवारे क्लब में मिलेंगे.
शरद पवार ने फैसले का स्वागत किया
शीर्ष अदालत के फैसले के बाद शरद पवार ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा 'मैं लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट का आभारी हूं. संविधान दिवस पर मूल्यों और संवैधानिक सिद्धांतों का फैसला. पवार ने लिखा कि महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला बाबासाहेब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि है.
शिवसेना नेता एवं लोकसभा सदस्य अरविंद सावंत ने भी महाराष्ट्र की देवेन्द्र फडनवीस सरकार को विधानसभा में बुधवार को बहुमत सिद्ध करने का निर्देश देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है.
उन्होंने कहा, विधायकों की खरीद फरोख्त करने की आदी हो चुकी भाजपा अब ऐसा नहीं कर पायेगी. सावंत ने मंगलवार को न्यायालय के फैसले के बाद कहा, 'हमारी सिर्फ यही मांग थी कि बहुमत साबित करने के लिए जितने अधिक दिन लगाये जायेंगे, उतनी ही अधिक खरीद फरोख्त होती रहेगी. उच्चतम न्यायालय ने हमारी बात को समझते हुये बुधवार शाम पांच बजे तक बहुमत साबित करने का समय देकर, आज हमें न्याय दिया है.'
उन्होंने कहा, 'हम शुरू से कह रहे थे कि जिस दल को बहुमत प्राप्त है उसे सरकार बनाने का अवसर दिया जाना चाहिये. हमारे पास बहुमत है, कल (सोमवार को) भी हमने यह बात बता दी. ये लोग (भाजपा) तो खरीद फरोख्त की आदत से मजबूर हैं, इसलिये अब इसे रोका जा सकेगा.' राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता माजिद मेमन ने कहा, ' हम पहले से कहते आ रहे हैं कि इस सरकार के पास बहुमत नहीं है. यह सरकार रात के अंधेरे में बनी थी और दिन के उजाले में जाएगी.'
उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना की याचिका पर मंगलवार को को फैसला सुनाते हुये महाराष्ट्र सरकार को बुधवार शाम पांच बजे तक विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट : सुप्रीम कोर्ट ने 27 नवंबर को बहुमत परीक्षण कराने का निर्देश दिया
महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का लाइव टेलिकास्ट होगा : सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र की महाभारत
अजीत पवार को NCP विधायक दल के नेता पद से बर्खास्त किया गया
भाजपा की गुगली : फडणवीस बने सीएम, अजित पवार डिप्टी सीएम
फडणवीस पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- महाराष्ट्र के लोकतंत्र का चीरहरण
कांग्रेस बोली- शिवसेना, NCP अभी भी एकजुट
अठावले की मांग - महाराष्ट्र सरकार में रिपब्लिकन पार्टी को मिले कैबिनेट पद
महाराष्ट्र में स्थाई सरकार देगा नया गठबंधन : BJP
शरद पवार बोले - 'जीत हमारी ही होगी, अजित ने विधायकों को किया गुमराह'
'कभी शरद पवार ने भी इसी अंदाज में तोड़ी थी पार्टी'
राकांपा विधायक दल के नेता के तौर पर अजित पवार ने हमें समर्थन दिया है- भाजपा
10:37 November 26
तीन जजों की पीठ का फैसला, शाम पांच बजे से पहले शपथ
- फैसला पढ़ने की शुरुआत करते हुए जस्टिस रमन्ना ने कहा कि एक महीना बीतने के बाद भी विधायकों की शपथ नहीं हो सकी है.
- पीठ ने कहा कि सभी विधायकों को 27 नवंबर शाम पांच बजे से पहले शपथ लेनी होगी.
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस केस में अंतरिम आदेश पारित करना काफी अहम है.
- प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति होनी चाहिए.
- विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा. सीक्रेट बैलेट का प्रयोग नहीं होगा.
- राज्यपाल के फैसलों की न्यायिक समीक्षा पर कोर्ट ने प्रतिवादियों को जवाब दाखिल करने के लिए आठ सप्ताह का समय दिया है.
फैसले के बाद प्रतिक्रियाएं
महाविकास अघाड़ी, जिसमें शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस शामिल हैं. तीनों की संयुक्त याचिका में देवेन्द्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाए जाने के खिलाफ अपील की गई थी. याचिका पर अपने अंतरिम फैसले में कोर्ट ने राज्यपाल के संवैधानिक अधिकारों समेत शपथ ग्रहण के तरीकों पर सवाल खड़े किए.
फैसले के बाद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आज संविधान दिवस पर सुप्रीम कोर्ट ने देश को सबसे बेहतरीन गिफ्ट दिया है. हम अदालत को नमन करते हैं.
सिंघवी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के लगभग 8-9 निर्णय ऐसे रहे हैं, जिसका कोर्ट ने जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि सुनवाई के दौरान प्रोटेम स्पीकर बनाने का विरोध हुआ था, लेकिन कोर्ट ने कहा है कि प्रोटेम स्पीकर बनाए जाएंगे.
बकौल सिंघवी, सुनवाई के दौरान बहुमत परीक्षण के लिए 14 दिन से लेकर 4 दिनों का समय मांगा गया. ये भी कहा गया था कि आप स्पीकर के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं, जिसे कोर्ट ने नकार दिया.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसी भी तरह सरकार बनाने की कोशिश की, जो लोकतंत्र का एक काला दिन था.
कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा कि हमारे पास बहुमत है. कल शाम तक ये साबित हो जाएगा. उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया.
शीर्ष अदालत के आदेश के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार को शक्ति परीक्षण कराए जाने के अदालत के फैसले पर संतुष्टि प्रकट की. चव्हाण ने कहा कि कांग्रेस, शिवसेना और राकांपा गठबंधन को सदन में बहुमत हासिल है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए चव्हाण ने कहा कि संविधान दिवस के दिन ये एक ऐतिहासिक फैसला है. उन्होंने कहा कि इसे हार-जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने फडणवीस से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की.
कर्नाटक के बोम्माई केस और उत्तराखंड के हवाले से कोर्ट ने संविधान के बुनियादी मूल्यों को बरकरार रखने के लिए 27 नवंबर को शपथ ग्रहण और बहुमत परीक्षण कराने का निर्देश दिया है.
10:31 November 26
सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे सभी पक्ष, तीन जजों की पीठ सुनाएगी फैसला
कोर्ट नंबर दो में जस्टिस एनवी रमन्ना, अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ में महाराष्ट्र पर फैसला सुनाएगी.
कांग्रेस एनसीपी और शिवसेना की ओर से पैरवी करने वाले अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल कोर्ट रूम में पहुंच चुके हैं.
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और पृथ्वीराज चव्हाण भी सुप्रीम कोर्ट में मौजूद हैं.
09:20 November 26
महाराष्ट्र: LIVE
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस के शपथ ग्रहण को लेकर आज एक अहम फैसला सुनाएगी. कोर्ट में कांग्रेस एनसीपी और शिवसेना ने याचिका दायर कर महाराष्ट्र विधानसभा में फडणवीस के फ्लोर टेस्ट की मांग की है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ठीक पहले एक अहम घटनाक्रम में महाराष्ट्र विधानसभा के सचिव राजेंद्र भागवत ने कहा कि सचिवालय को एक पत्र मिला है, जिसमें जयंत पाटिल को एनसीपी के विधायक दल का नेता बताया गया है. उन्होंने बताया कि इस पत्र पर फैसला नहीं हुआ है. स्पीकर इस पर फैसला लेंगे.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में दो दिनों की सुनवाई के दौरान कांग्रेस शिवसेना और एनसीपी ने लगातार इस बात पर जोर दिया कि देवेन्द्र फडणवीस की सरकार अल्पमत में है. कोर्ट तत्काल विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराए जाने का निर्देश दे. सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र बीजेपी की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा है कि फडणवीस को सरकार बनाने का न्योता देना राज्यपाल का गलत फैसला नहीं है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने गत 23 नवम्बर को तड़के 5.47 बजे राष्ट्रपति शासन हटाने का फैसला लिया. इसके बाद देवेन्द्र फडणवीस को मुख्यमंत्री, जबकि एनसीपी नेता अजित पवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार गठन : फडणवीस के फ्लोर टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र की महाभारत
अजीत पवार को NCP विधायक दल के नेता पद से बर्खास्त किया गया
भाजपा की गुगली : फडणवीस बने सीएम, अजित पवार डिप्टी सीएम
फडणवीस पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- महाराष्ट्र के लोकतंत्र का चीरहरण
कांग्रेस बोली- शिवसेना, NCP अभी भी एकजुट
अठावले की मांग - महाराष्ट्र सरकार में रिपब्लिकन पार्टी को मिले कैबिनेट पद
महाराष्ट्र में स्थाई सरकार देगा नया गठबंधन : BJP
शरद पवार बोले - 'जीत हमारी ही होगी, अजित ने विधायकों को किया गुमराह'
'कभी शरद पवार ने भी इसी अंदाज में तोड़ी थी पार्टी'
राकांपा विधायक दल के नेता के तौर पर अजित पवार ने हमें समर्थन दिया है- भाजपा