नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर मुद्दे पर दुनियाभर से मदद न मिलने के बाद पाकिस्तान फिर से आतंकी हमले की साजिश रच रहा है. खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पाक सरकार ने जेल में बंद जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को गुपचुप तरीके से रिहा कर दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मसूद को इसलिए रिहा किया गया है ताकि वह आतंकी हमलों को अंजाम दे सके.
इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक पाक ने आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मसूद अजहर को गुपचुप तरीके से जेल से रिहा कर दिया है. मसूद को बहावलपुर स्थित जैश मुख्यालय में देखा गया है. वह यहां आतंकी हमले की साजिश रच रहा है.
खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक पाक अब सियालकोट-जम्मू-कश्मीर और राजस्थान सेक्टर में बड़े आतंकी हमला करने की फिराक में है. इसलिए पाक सेना ने सीमा से सटे इलाकों में सैन्य बलों की तैनाती भी की है. भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर और राजस्थान सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया है.
पढ़ें-मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक कामयाबी, मसूद अजहर वैश्विक आतंकी घोषित
मसूद अजहर से जुड़े तथ्य:
- फरवरी में पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमला की जिम्मेदारी मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.
- भारत के दबाव के बाद मई में यूएन ने मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित कर दिया था.
- पाक ने कुछ समय पहले मसूद को गिरफ्तार करने का दावा किया था और भारत ने उसकी गिरफ्तारी को दिखावा बताया था.
- जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाक बौखलाया हुआ है और पाक लगातार हमले की धमकियां दे रहा है.
- इस मुद्दे पर दुनियाभर के देशों से मुंह की खा चुका है. सभी देशों ने इसे भारत का आंतरिक मुद्दा बता चुके हैं.
- भारत ने सितंबर में यूएपीए एक्ट के तहत तीन आतंकियों समेत मसूद को आतंकी घोषित किया.