ETV Bharat / bharat

स्वीडन के राजा-रानी पांच दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से की मुलाकात - sweden king and queen meet PM modi

स्वीडन के राजा कार्ल गुस्ताफ और रानी सिल्विया अपने पांच दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे. भारत आगमन के बाद उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात भी की. इसके बाद उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. पढ़ें पूरी खबर...

कार्ल गुस्ताफ और रानी सिल्वियाकार्ल गुस्ताफ और रानी सिल्विया
कार्ल गुस्ताफ और रानी सिल्वियाकार्ल गुस्ताफ और रानी सिल्विया
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 12:01 AM IST

Updated : Dec 2, 2019, 1:46 PM IST

नई दिल्ली : स्वीडन के राजा-रानी, सोलहवें राजा कार्ल गुस्ताफ और रानी सिल्विया भारत के पांच दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे. विदेश मंत्रालय उनके आगमन को लेकर एक परामर्श जारी किया था. दोनों अतिथियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की.

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने से पहले स्वीडन के राजा-रानी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

प्रधानमंत्री मोदी से मिले स्वीडन के राजा-रानी

गौरतलब है कि पूर्व में दिए गए परामर्श में कहा गया था कि उनके रविवार शाम को पहुंचने का कार्यक्रम था.

परामर्श में कहा गया कि राजा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात कर द्विपक्षीय और पारस्परिक हितों के बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

स्वीडन के राजा-रानी पांच दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे

मंत्रालय के परामर्श के मुताबिक दिल्ली में इस शाही जोड़े के सोमवार को जामा मस्जिद, लाल किला और गांधी स्मृति जाने का कार्यक्रम है.

दिल्ली के अलावा शाही दंपति के मुंबई और उत्तराखंड जाने का भी कार्यक्रम है. राजा गुस्ताफ का यह तीसरा भारत दौरा है.

पढ़ें- बिलासपुर से लेह रेलवे लाइन को बनाया जाएगा ब्रॉडगेज, जम्मू कश्मीर के लिए रहेगा वैकल्पिक मार्ग

विदेश मंत्रालय ने पहले कहा था कि राजा के साथ एक उच्चस्तरीय कारोबारी प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है.

इसमें कहा गया, 'द्विपक्षीय संब‍ंधों को और मजबूती देने वाले दस्तावेजों पर इस दौरान दस्तखत किए जाने की उम्मीद है.'

नई दिल्ली : स्वीडन के राजा-रानी, सोलहवें राजा कार्ल गुस्ताफ और रानी सिल्विया भारत के पांच दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे. विदेश मंत्रालय उनके आगमन को लेकर एक परामर्श जारी किया था. दोनों अतिथियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की.

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने से पहले स्वीडन के राजा-रानी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

प्रधानमंत्री मोदी से मिले स्वीडन के राजा-रानी

गौरतलब है कि पूर्व में दिए गए परामर्श में कहा गया था कि उनके रविवार शाम को पहुंचने का कार्यक्रम था.

परामर्श में कहा गया कि राजा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात कर द्विपक्षीय और पारस्परिक हितों के बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

स्वीडन के राजा-रानी पांच दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे

मंत्रालय के परामर्श के मुताबिक दिल्ली में इस शाही जोड़े के सोमवार को जामा मस्जिद, लाल किला और गांधी स्मृति जाने का कार्यक्रम है.

दिल्ली के अलावा शाही दंपति के मुंबई और उत्तराखंड जाने का भी कार्यक्रम है. राजा गुस्ताफ का यह तीसरा भारत दौरा है.

पढ़ें- बिलासपुर से लेह रेलवे लाइन को बनाया जाएगा ब्रॉडगेज, जम्मू कश्मीर के लिए रहेगा वैकल्पिक मार्ग

विदेश मंत्रालय ने पहले कहा था कि राजा के साथ एक उच्चस्तरीय कारोबारी प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है.

इसमें कहा गया, 'द्विपक्षीय संब‍ंधों को और मजबूती देने वाले दस्तावेजों पर इस दौरान दस्तखत किए जाने की उम्मीद है.'

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL39
SWEDEN-ROYALS-VISIT
King, queen of Sweden to arrive in Delhi on Monday for five-day India visit
         New Delhi, Dec 1 (PTI) King Carl XVI Gustaf and Queen Silvia of Sweden will arrive in Delhi on Monday on a five-day visit to India, the Ministry of External Affairs said.
         According to a revised advisory issued by the MEA on Sunday, the royal couple is slated to arrive here at 6.55 am. As per the previous advisory, they were scheduled to arrive here on Sunday evening.
          The king will have meetings with President Ram Nath Kovind and Prime Minister Narendra Modi on bilateral and multilateral issues of mutual interest, it said.
          External Affairs Minister S Jaishankar will also call on the Swedish king.
          In Delhi, the royals are scheduled to visit Jama Masjid, Red Fort and Gandhi Smriti on Monday, according to the advisory.
         Apart from Delhi, the royal couple is scheduled to visit Mumbai and Uttarakhand.
         This will be King Gustaf's third visit to India.
         The MEA had earlier said the king will lead a high-level business delegation for engagements with Indian counterparts.
         "Several documents on furthering bilateral engagement are likely to be signed," it said.
         The ties between India and Sweden have been on an upward trajectory in the last few years. The bilateral trade volume was USD 3.37 billion in 2018.
         "Bilateral relations between India and Sweden are friendly and based on principles of democracy and transparency, right to freedom, and rule of law. Regular interactions in political, business, scientific and academic spheres have provided dynamism to our bilateral ties," the MEA had said. PTI KND MPB
SNE
SNE
12012123
NNNN
Last Updated : Dec 2, 2019, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.