गोपालगंज : बिहार पुलिस ने करीब 30 करोड़ का चरस बरामद किया है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी तभी जवानों ने एक पिकअप को रोककर उसकी तलाशी ली. पिकअप में बने तहखाने से करीब 265 किलो चरस बरामद की गई है. इस दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को भी दबोच लिया.
जब्त चरस की कीमत 30 करोड़
पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि नेपाल से गोपालगंज के रास्ते कुछ मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्वनी तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित टीम ने बल्थरी चेकपोस्ट पर उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली वाहनों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान शक के आधार पर एक पिकअप वाहन को रोका गया. जिसके बाद ड्राइवर की हरकत को भांपते हुए पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया. जब्त पिकअप की जब तलाशी ली गई तो उसमें बने तहखाने से 265 किलो चरस बरामद किया गया.
तीन तस्कर गिरफ्तार
बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 30 करोड़ बताई जा रही है. साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान नेपाल के विनय कुमार सहनी, प्रकाश कुमार और विक्की कुमार श्रीवास्तव के रुप में की गई है. वहीं गाड़ी पर अंकित नंबर प्लेट से वाहन एप पर सर्च किया गया तो पता चला कि वह नम्बर एक ट्रैक्टर के नम्बर से पंजीकृत है. जिससे पिकअप भी चोरी की बताई जा रही है. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि गाड़ी में विशेष मादक पदार्थों की तस्करी के लिए ही गुप्त तहखाना बनाया गया था. ताकि बाहर से देखने पर खाली गाड़ी समझकर पुलिस द्वारा उसकी तलाशी नहीं ली जा सके.
पढ़ें:- बच्चों संग मांगती थी भिक्षा, ढाई साल बाद परिवार से मिलेगी बिहार की महिला
यूपी के बरेली लेकर जा रहे थे चरस
जानकारी के अनुसार, चरस लेकर प्रकाश कुमार कुर्मी और विक्की श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के बरेली जा रहे थे. बरामद चरस का मालिक विनय कुमार साहनी है और उसने बरेली के तस्कर का एक मोबाइल नंबर दिया था. बरेली पहुंचने पर उसी मोबाइल नंबर से संपर्क कर चरस सप्लाई करना था. वहीं, इस सफलता के बाद पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि इस छापेमारी में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.