बेंगलुरु : वरिष्ठ पत्रकार और लेखक वी. हनुमथप्पा ने रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव की जिंदगी पर एक किताब लिखी है. कर्नाटक के दावणगेरे के सिद्धगंगा स्कूल में इस पुस्तक 'अक्षर योद्धा रामोजी राव' का विमोचन किया गया. इस अवसर पर साई कुमार समेत कन्नड़ और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी मानी हस्तियां उपस्थित थीं.
हनुमथप्पा ने रामोजी राव के बारे में जानकारियां एकत्र करने के लिए '75 वसन्तला तेलगु वेलगु' और ईनाडु अखबार की सिल्वर जुबली पर प्रकाशित विशेष संस्करण और तस्वीरों का सहारा लिया. उन्होंने सभी जानकारियों और तस्वीरों का संकलन कर 'अक्षर योद्धा रामोजी राव' शीर्षक से किताब लिखी, जो कन्नड़ भाषा में है.
इस पुस्तक में मीडिया इंडस्ट्री में रामोजी राव की शुरुआत के अलावा ईनाडु अखबार और ईटीवी का यात्रा वृत्तांत भी समाहित किया गया है.
किताब में रामोजी फिल्म सिटी पर अलग से अध्याय है. यह विश्व की सबसे बड़ी फिल्म सिटी है. हनुमथप्पा ने इस फिल्म सिटी की व्याख्या भी की है. पुस्तक में रामोजी राव के परिवार और उनके जीवन-संघर्ष के बारे में भी जानकारी दी गई है.
रामोजी राव देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'पद्म विभूषण' से नवाजे जा चुके हैं. उन्हें यह सम्मान शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया गया है.
कर्नाटक के दावणगेरे निवासी वी. हनुमथप्पा ने किताब में रामोजी राव के जीवनकाल का जिक्र किया है. वह खुद रामोजी राव के लिखे संपादकीय और अन्य लेख पढ़ते रहे हैं.
रामोजी राव के लेखों से प्रभावित होने के बाद हनुमथप्पा ने 'अक्षर योद्धा रामोजी राव' किताब लिखी. हनुमथप्पा ईनाडु के लिए भी विशेष लेख लिखते रहे हैं. ईनाडु तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से तेलुगु भाषा में प्रकाशित होने वाले बड़े समाचार पत्रों में शामिल है.
हनुमथप्पा ने पुस्तक में ईटीवी चैनल के अलावा इसके खास कार्यक्रम अन्नदाता की भी सराहना की है.