ETV Bharat / bharat

रामोजी ग्रुप के चेयरमैन के जीवन पर आधारित पुस्तक 'अक्षर योद्धा रामोजी राव' का विमोचन - Hanumatappa writes book on Ramoji Rao

रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव की जिंदगी पर कन्नड़ भाषा में एक किताब लिखी गई है. इस किताब को वरिष्ठ पत्रकार वी हनुमथप्पा ने तैयार किया है. जानें पूरा विवरण...

etvbharat
रामोजी राव पर लिखी गई किताब का कवर (डिजाइन फोटो)
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 5:36 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 7:28 AM IST

बेंगलुरु : वरिष्ठ पत्रकार और लेखक वी. हनुमथप्पा ने रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव की जिंदगी पर एक किताब लिखी है. कर्नाटक के दावणगेरे के सिद्धगंगा स्कूल में इस पुस्तक 'अक्षर योद्धा रामोजी राव' का विमोचन किया गया. इस अवसर पर साई कुमार समेत कन्नड़ और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी मानी हस्तियां उपस्थित थीं.

हनुमथप्पा ने रामोजी राव के बारे में जानकारियां एकत्र करने के लिए '75 वसन्तला तेलगु वेलगु' और ईनाडु अखबार की सिल्वर जुबली पर प्रकाशित विशेष संस्करण और तस्वीरों का सहारा लिया. उन्होंने सभी जानकारियों और तस्वीरों का संकलन कर 'अक्षर योद्धा रामोजी राव' शीर्षक से किताब लिखी, जो कन्नड़ भाषा में है.

इस पुस्तक में मीडिया इंडस्ट्री में रामोजी राव की शुरुआत के अलावा ईनाडु अखबार और ईटीवी का यात्रा वृत्तांत भी समाहित किया गया है.

किताब में रामोजी फिल्म सिटी पर अलग से अध्याय है. यह विश्व की सबसे बड़ी फिल्म सिटी है. हनुमथप्पा ने इस फिल्म सिटी की व्याख्या भी की है. पुस्तक में रामोजी राव के परिवार और उनके जीवन-संघर्ष के बारे में भी जानकारी दी गई है.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

रामोजी राव देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'पद्म विभूषण' से नवाजे जा चुके हैं. उन्हें यह सम्मान शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया गया है.

कर्नाटक के दावणगेरे निवासी वी. हनुमथप्पा ने किताब में रामोजी राव के जीवनकाल का जिक्र किया है. वह खुद रामोजी राव के लिखे संपादकीय और अन्य लेख पढ़ते रहे हैं.

रामोजी राव के लेखों से प्रभावित होने के बाद हनुमथप्पा ने 'अक्षर योद्धा रामोजी राव' किताब लिखी. हनुमथप्पा ईनाडु के लिए भी विशेष लेख लिखते रहे हैं. ईनाडु तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से तेलुगु भाषा में प्रकाशित होने वाले बड़े समाचार पत्रों में शामिल है.

हनुमथप्पा ने पुस्तक में ईटीवी चैनल के अलावा इसके खास कार्यक्रम अन्नदाता की भी सराहना की है.

बेंगलुरु : वरिष्ठ पत्रकार और लेखक वी. हनुमथप्पा ने रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव की जिंदगी पर एक किताब लिखी है. कर्नाटक के दावणगेरे के सिद्धगंगा स्कूल में इस पुस्तक 'अक्षर योद्धा रामोजी राव' का विमोचन किया गया. इस अवसर पर साई कुमार समेत कन्नड़ और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी मानी हस्तियां उपस्थित थीं.

हनुमथप्पा ने रामोजी राव के बारे में जानकारियां एकत्र करने के लिए '75 वसन्तला तेलगु वेलगु' और ईनाडु अखबार की सिल्वर जुबली पर प्रकाशित विशेष संस्करण और तस्वीरों का सहारा लिया. उन्होंने सभी जानकारियों और तस्वीरों का संकलन कर 'अक्षर योद्धा रामोजी राव' शीर्षक से किताब लिखी, जो कन्नड़ भाषा में है.

इस पुस्तक में मीडिया इंडस्ट्री में रामोजी राव की शुरुआत के अलावा ईनाडु अखबार और ईटीवी का यात्रा वृत्तांत भी समाहित किया गया है.

किताब में रामोजी फिल्म सिटी पर अलग से अध्याय है. यह विश्व की सबसे बड़ी फिल्म सिटी है. हनुमथप्पा ने इस फिल्म सिटी की व्याख्या भी की है. पुस्तक में रामोजी राव के परिवार और उनके जीवन-संघर्ष के बारे में भी जानकारी दी गई है.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

रामोजी राव देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'पद्म विभूषण' से नवाजे जा चुके हैं. उन्हें यह सम्मान शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया गया है.

कर्नाटक के दावणगेरे निवासी वी. हनुमथप्पा ने किताब में रामोजी राव के जीवनकाल का जिक्र किया है. वह खुद रामोजी राव के लिखे संपादकीय और अन्य लेख पढ़ते रहे हैं.

रामोजी राव के लेखों से प्रभावित होने के बाद हनुमथप्पा ने 'अक्षर योद्धा रामोजी राव' किताब लिखी. हनुमथप्पा ईनाडु के लिए भी विशेष लेख लिखते रहे हैं. ईनाडु तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से तेलुगु भाषा में प्रकाशित होने वाले बड़े समाचार पत्रों में शामिल है.

हनुमथप्पा ने पुस्तक में ईटीवी चैनल के अलावा इसके खास कार्यक्रम अन्नदाता की भी सराहना की है.

Intro:Body:

Davanagere: The Writer, Journalist V.Janumatappa Wrote A Book of Life story of Padma Vibhushan Dr. Ramoji Rao in the Name of 'Akshara Yodha Ramojirao'. The writer Hanumatappa reads the editorials and writings of Ramojirao. Hanumatappa inspired by the Ramoji Rao writing. Hanumatappa also worked as the Enadu Contributor. Hanumattappa felt proud of Etv Channel and Some special programs like Annadata. By this Hanumatappa Became the Fan of Ramoji Rao. Hanumatappa Collected information about Ramojirao by 75 Vasantala Telagu Velagu and Special edition of Enadu newspaper  Silver Jubilee and Photos. Hanumatappa Collected more information about Ramojirao And Wrote a Book 'Akshara Yodha Ramojirao' in Kannada. 

Akshara Yodha Ramojirao book release in Davanagere Siddhaganga School. Kannada and Telugu Actor, The Dialogue king Sai Kumar released the Book. 

In Akshara Yodha Ramoji rao book, Footprints of Ramoji Rao in the media industry, the start of the Enadu and ETV explained. The construction of Ramoji Film City is also described in the book. There is also information about Ramoji Rao Family, Fight and Struggles he did throughout his life. 

Conclusion:
Last Updated : Dec 17, 2019, 7:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.