नई दिल्ली : नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सोमवार से सभी घरेलू विमान सेवांए शुरू की जाएंगी. सभी हवाई अड्डों और हवाई वाहकों को 25 मई से परिचालन के लिए तैयार होने की सूचना दी जा रही है.
नागिरक उड्डयन मंत्री ने विमान याात्रियों को लेकर कहा है कि 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू होंगी. शुरू में कुछ प्रतिशत उड़ानों का ही संचालन किया जाएगा. इसके बाद अनुभव के आधार पर हम उड़ानों की संख्या में वृद्धि करेंगे.
उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कहा कि विमान में मध्य सीट को खाली रखना व्यावहारिक नहीं है. यदि आप मध्य सीट खाली रखते हैं, तो भी सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निर्धारित दूरी का पालन नहीं किया सकता है. यदि आप ऐसा करना चाहते हैं तो आपको एयरलाइन टिकट की कीमत में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी करनी होगी.
इससे पहले सरकारी कंपनी एयर इंडिया ने 14 मई को ट्वीट करते हुए अमेरिकी, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, पेरिस, सिंगापुर, कनाडा और फ्रंकफुरट के लिए टिकट बुकिंग का एलान किया था.
गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण जारी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान 25 मार्च से निलंबित हुई सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिलहाल बंद हैं.