ETV Bharat / bharat

राजनाथ ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, सुरक्षा इंतजाम का भी जायजा लिया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. कल लद्दाख में जवानों से बात करेने के बाद वे श्रीनगर पहुंचे. राजनाथ सिंह आज बाबा अमरनाथ के दर्शन किए.

Rajnath Singh
राजनाथ सिंह
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 8:01 AM IST

Updated : Jul 18, 2020, 4:07 PM IST

श्रीनगर : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह में जवानों का हौसला बढ़ाने के बाद आज बाबा अमरनाथ के दर्शन किए. साथ ही उन्होंने सुरक्षा इंतजाम का जायजा भी लिया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा किया और वहां तैनात सैनिकों से बात की. इस दौरान जवानों ने 'भारत माता की जय' की नारे लगाये.

राजनाथ सिंह ने फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा किया.

बता दें कि लुकुंग से चीन को कड़ा संदेश देने के बाद रक्षा मंत्री अपने दौरे के दुसरे दिन बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा का दर्शन करने पहुंचे. बाबा का आशिर्वाद लेने के बाद वे वहां के स्थिति का जायजा लेंगे. राजनाथ सिंह इस दौरान लाइन ऑफ कंट्रोल का दौरा करेंगे और स्थिति की समीक्षा करेंगे. बता दें कि इससे पूर्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी अतिक्रमण से जुड़े विवाद के बीच भारत की जवाबी रणनीतिक तैयारी का चीन को संदेश देने के लिए लेह का दौरा किया.

राजनाथ सिंह ने फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा किया.

इस दौरान एलजी जीसी मुर्मू आगामी अमरनाथ यात्रा की तैयारियों और नवगठित केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति के बारे में भी उन्हें जानकारी देंगे. उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी मौजूद रहेंगे.

बाबा अमरनाथ के दर्शन करने पहुंचे राजनाथ सिंह

पढ़ें :- चीन का नाम लिए बिना रक्षामंत्री ने कहा, दोनों देशों के बीच हो रहा 'माइंड गेम'

कश्मीर से पूर्व राजनाथ सिंह ने लेह में सेना को संबोधित करते हुए कहा कि हम स्वाभिमान की चोट को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. राष्ट्रीय स्वाभिमान सर्वोपरि है. भारत की एक इंच जमीन भी दुनिया की कोई ताकत छू नहीं सकती है. उन्होंने कहा कि भारत ने पूरे विश्व को 'वसुधैव कुटुम्बकम' का संदेश दिया है.

श्रीनगर : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह में जवानों का हौसला बढ़ाने के बाद आज बाबा अमरनाथ के दर्शन किए. साथ ही उन्होंने सुरक्षा इंतजाम का जायजा भी लिया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा किया और वहां तैनात सैनिकों से बात की. इस दौरान जवानों ने 'भारत माता की जय' की नारे लगाये.

राजनाथ सिंह ने फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा किया.

बता दें कि लुकुंग से चीन को कड़ा संदेश देने के बाद रक्षा मंत्री अपने दौरे के दुसरे दिन बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा का दर्शन करने पहुंचे. बाबा का आशिर्वाद लेने के बाद वे वहां के स्थिति का जायजा लेंगे. राजनाथ सिंह इस दौरान लाइन ऑफ कंट्रोल का दौरा करेंगे और स्थिति की समीक्षा करेंगे. बता दें कि इससे पूर्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी अतिक्रमण से जुड़े विवाद के बीच भारत की जवाबी रणनीतिक तैयारी का चीन को संदेश देने के लिए लेह का दौरा किया.

राजनाथ सिंह ने फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा किया.

इस दौरान एलजी जीसी मुर्मू आगामी अमरनाथ यात्रा की तैयारियों और नवगठित केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति के बारे में भी उन्हें जानकारी देंगे. उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी मौजूद रहेंगे.

बाबा अमरनाथ के दर्शन करने पहुंचे राजनाथ सिंह

पढ़ें :- चीन का नाम लिए बिना रक्षामंत्री ने कहा, दोनों देशों के बीच हो रहा 'माइंड गेम'

कश्मीर से पूर्व राजनाथ सिंह ने लेह में सेना को संबोधित करते हुए कहा कि हम स्वाभिमान की चोट को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. राष्ट्रीय स्वाभिमान सर्वोपरि है. भारत की एक इंच जमीन भी दुनिया की कोई ताकत छू नहीं सकती है. उन्होंने कहा कि भारत ने पूरे विश्व को 'वसुधैव कुटुम्बकम' का संदेश दिया है.

Last Updated : Jul 18, 2020, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.