ETV Bharat / bharat

अंकित शर्मा हत्याकांड : चार्जशीट में ताहिर हुसैन को बताया गया मास्टरमाइंड - अंकित शर्मा हत्याकांड मामला

आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा हत्याकांड मामले में क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट में इस बात का उल्लेख है कि अंकित शर्मा उस इलाके के एक जाना पहचाना चेहरा थे. इसलिए वह आसानी से भीड़ का शिकार हो गए. उनकी हत्या एक सुनियोजित प्लानिंग थी.

crime-branch-files-chargesheet-in-ankit-sharma-murder-case-tahir-hussain-name-in-main-accused
अंकित शर्मा हत्याकांड: चार्जशीट में ताहिर हुसैन को बताया गया मास्टरमाइंड
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 4:11 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 4:30 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के दौरान गत 25 फरवरी को आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में आज क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को मुख्य आरोपी बनाया गया है.

सुनियोजित थी हत्या

क्राइम ब्रांच द्वारा दाखिल चार्जशीट में इस बात का उल्लेख है कि अंकित शर्मा उस इलाके के एक जाना पहचाना चेहरा थे. इसलिए वह आसानी से भीड़ का शिकार हो गए. उनकी हत्या एक सुनियोजित साजिश थी और ताहिर हुसैन के नेतृत्व में 10 लोगों की भीड़ द्वारा उनकी चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी. हत्या कर उनकी लाश को नाले में फेंकने के दौरान एक व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया था, जिससे क्राइम ब्रांच को इस पूरे मामले को सुलझाने में मदद मिली.

जानकारी देते संवाददाता.
यह था पूरा मामला

बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों के दौरान गत 25 फरवरी को आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. उनकी लाश 26 फरवरी को चांद बाग नाले से बरामद की गई थी. इस पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही थी. पोस्टमार्टम के दौरान अंकित शर्मा के शरीर पर 51 जगह चाकुओं के गहरे निशान मिले थे.

पढ़े: भारत-चीन तनाव पर राहुल ने पूछा- क्या सरकार चीनी सैनिकों के न घुसने की पुष्टि कर सकती है ?

इस हत्याकांड में ताहिर हुसैन समेत 10 आरोपियों को क्राइम ब्रांच पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और पूछताछ के दौरान क्राइम ब्रांच को पता चला कि इस घटना की प्लानिंग सुनियोजित तरीके से की गई थी क्योंकि अंकित शर्मा उस इलाके का एक जाना पहचाना चेहरा थे. क्राइम ब्रांच पहले ही इस हत्याकांड में प्रयुक्त चाकू और अंकित शर्मा के खून से सने कपड़े को बरामद कर चुकी है.

पढ़े : वंदे भारत मिशन : 143 भारतीय नागरिक मॉस्को से बिहार रवाना

बड़े भाई ने व्यक्त किया दिल्ली पुलिस का आभार
दिल्ली पुलिस द्वारा अंकित शर्मा हत्याकांड मामले में दाखिल की गई चार्जशीट के बाद मृतक अंकित शर्मा के बड़े भाई अंकुर शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने दिल्ली पुलिस का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, 'मेरे भाई की हत्या में जो भी व्यक्ति शामिल है, उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए.'

मृत आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा के बड़े भाई अंकुर का बयान.

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के दौरान गत 25 फरवरी को आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में आज क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को मुख्य आरोपी बनाया गया है.

सुनियोजित थी हत्या

क्राइम ब्रांच द्वारा दाखिल चार्जशीट में इस बात का उल्लेख है कि अंकित शर्मा उस इलाके के एक जाना पहचाना चेहरा थे. इसलिए वह आसानी से भीड़ का शिकार हो गए. उनकी हत्या एक सुनियोजित साजिश थी और ताहिर हुसैन के नेतृत्व में 10 लोगों की भीड़ द्वारा उनकी चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी. हत्या कर उनकी लाश को नाले में फेंकने के दौरान एक व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया था, जिससे क्राइम ब्रांच को इस पूरे मामले को सुलझाने में मदद मिली.

जानकारी देते संवाददाता.
यह था पूरा मामला

बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों के दौरान गत 25 फरवरी को आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. उनकी लाश 26 फरवरी को चांद बाग नाले से बरामद की गई थी. इस पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही थी. पोस्टमार्टम के दौरान अंकित शर्मा के शरीर पर 51 जगह चाकुओं के गहरे निशान मिले थे.

पढ़े: भारत-चीन तनाव पर राहुल ने पूछा- क्या सरकार चीनी सैनिकों के न घुसने की पुष्टि कर सकती है ?

इस हत्याकांड में ताहिर हुसैन समेत 10 आरोपियों को क्राइम ब्रांच पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और पूछताछ के दौरान क्राइम ब्रांच को पता चला कि इस घटना की प्लानिंग सुनियोजित तरीके से की गई थी क्योंकि अंकित शर्मा उस इलाके का एक जाना पहचाना चेहरा थे. क्राइम ब्रांच पहले ही इस हत्याकांड में प्रयुक्त चाकू और अंकित शर्मा के खून से सने कपड़े को बरामद कर चुकी है.

पढ़े : वंदे भारत मिशन : 143 भारतीय नागरिक मॉस्को से बिहार रवाना

बड़े भाई ने व्यक्त किया दिल्ली पुलिस का आभार
दिल्ली पुलिस द्वारा अंकित शर्मा हत्याकांड मामले में दाखिल की गई चार्जशीट के बाद मृतक अंकित शर्मा के बड़े भाई अंकुर शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने दिल्ली पुलिस का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, 'मेरे भाई की हत्या में जो भी व्यक्ति शामिल है, उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए.'

मृत आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा के बड़े भाई अंकुर का बयान.
Last Updated : Jun 3, 2020, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.