ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें - कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें

देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. हालातों पर काबू पाने के लिए सरकारें लगातार प्रयास कर रही हैं. पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर के राज्यों से आई बड़ी खबरें.

COVID-19 news
कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 10:28 PM IST

हैदराबाद : कोविड-19 महामारी ने देश के लगभग सभी राज्य में अपने पैर पसार लिए हैं. लगातार और तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, संक्रमितों के ठीक होने की दर से कुछ राहत मिली है. पढ़ें देशभर के राज्यों से आई कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें.

COVID-19 news
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों के उपचार की प्रक्रिया के लिए निर्देश जारी किए हैं. कोरोना मरीजों को अब अस्पताल पहुंचते ही 15 मिनट के अंदर भर्ती करना होगा और एक घंटे के भीतर इलाज शुरू करना होगा. मरीज को सुबह की चाय, नाश्ता, लंच, शाम की चाय, रात का भोजन और फल की सुविधा अस्पताल को ही देनी होगी. प्रत्येक अस्पताल को 24 घंटे जारी रहने वाला एक हेल्पलाइन नंबर सभी कोरोना मरीजों को देना होगा.

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल में हर गर्भवती महिला के लिए कोरोना टेस्ट किया जाएगा. इसको लेकर सरकार ने एक अधिसूचना जारी की है. प्रदेश सरकार ने दिशानिर्देशों के साथ होटल खोलने की अनुमति दी है, लेकिन पर्यटन और होटल उद्योग से जुड़े व्यवसायियों ने सितंबर तक होटल को बंद करने के लिए बैठक की और सहमति व्यक्त की. गर्भवती महिलाओं की प्रसव से एक सप्ताह पहले कोरोना जांच होगी.

झारखंड
झारखंड में कोरोना से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में शुक्रवार शाम तक कुल 1,607 मामले सामने आए हैं. झारखंड के कोरोना से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. एहतियात के तौर पर लगभग 55 हजार लोगों को क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया है और करीब तीन लाख लोग होम क्वारंटाइन में हैं.

उत्तराखंड
पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना की दवा तैयार कर ली है. उनके मुताबिक कोरोना के सैकड़ों मरीज इस दवा से अबतक ठीक भी हो चुके हैं. आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक इस दवा की क्लीनिक रिपोर्ट आ चुकी है. उन्हें क्लीनिक कंट्रोल ट्रायल की रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद वह जल्द ही वैश्विक मानकों के अनुसार कोरोना की दवा दुनिया के सामने रखेंगे.

हरियाणा
हरियाणा में सभी स्कूल 15 अगस्त के बाद खुलेंगे. पहले यह तय किया गया था कि जुलाई के मध्य में स्कूल खोले जा सकते हैं. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है.

महाराष्ट्र
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि राज्य में लॉकडाउन को नहीं बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही लोगों से अपील की कि वह कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भीड़ से बचें.

कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.

ठाणे-अंतिम संस्कार से पहले कोरोना संक्रमित के शव को गले लगाने वाले 50-60 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

कर्नाटक
जिंदल प्लांट के 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. जिंदल समूह के अनुसार, बेल्लारी तालुक के 1793 कर्मचारी, संडूर तालुक के 503 कर्मचारी, होसपेट तालुक के 989 कर्मचारी और तोरनागल्लू गांव के 4,262 कर्मचारी, जिंदल टाउनशिप में रहने वाले 3,207 कर्मचारी, होम क्वारेंटाइन में भेजे गए हैं.

मध्य प्रदेश
भोपाल-एम्स के सहयोग से इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) इंदौर और राज्य की राजधानी भोपाल के हॉट स्पॉट क्षेत्रों में एक SERO सर्वेक्षण करेगा. सर्वेक्षण को दो श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा.

एक श्रेणी में पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग के लोगों के नमूने लिए जाएंगे. दूसरी श्रेणी में आम लोगों के नमूने लिए जाएंगे.

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर नागरिक के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. शारीरिक दूरी के प्रोटोकॉल का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाएगा.

गुजरात
राज्य में कोविड​​-19 की स्थिति बिगड़ती जा रही है. अहमदाबाद शहर और जिले में कोविड​​-19 मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 10 दिनों में हर दिन 300 नए मामले सामने आए हैं. अहमदाबाद के सभी में कोविड​​-19 अस्पताल हाउसफुल हैं. कोविड​​-19 रोगियों को आसपास के जिलों में स्थानांतरित किया जाएगा.

पूर्व केंद्रीय वित्त सचिव हसमुख अधिया की अध्यक्षता में एक समिति ने शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी को महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के संभावित उपायों के बारे में अपनी रिपोर्ट दी.

बिहार
राज्य में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर 54 प्रतिशत से अधिक है. बिहार में कोरोना के रोगियों की कुल संख्या 6043 हो गई है. राज्य में कुल 325 कंटेनमेंट क्षेत्र हैं.

हैदराबाद : कोविड-19 महामारी ने देश के लगभग सभी राज्य में अपने पैर पसार लिए हैं. लगातार और तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, संक्रमितों के ठीक होने की दर से कुछ राहत मिली है. पढ़ें देशभर के राज्यों से आई कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें.

COVID-19 news
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों के उपचार की प्रक्रिया के लिए निर्देश जारी किए हैं. कोरोना मरीजों को अब अस्पताल पहुंचते ही 15 मिनट के अंदर भर्ती करना होगा और एक घंटे के भीतर इलाज शुरू करना होगा. मरीज को सुबह की चाय, नाश्ता, लंच, शाम की चाय, रात का भोजन और फल की सुविधा अस्पताल को ही देनी होगी. प्रत्येक अस्पताल को 24 घंटे जारी रहने वाला एक हेल्पलाइन नंबर सभी कोरोना मरीजों को देना होगा.

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल में हर गर्भवती महिला के लिए कोरोना टेस्ट किया जाएगा. इसको लेकर सरकार ने एक अधिसूचना जारी की है. प्रदेश सरकार ने दिशानिर्देशों के साथ होटल खोलने की अनुमति दी है, लेकिन पर्यटन और होटल उद्योग से जुड़े व्यवसायियों ने सितंबर तक होटल को बंद करने के लिए बैठक की और सहमति व्यक्त की. गर्भवती महिलाओं की प्रसव से एक सप्ताह पहले कोरोना जांच होगी.

झारखंड
झारखंड में कोरोना से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में शुक्रवार शाम तक कुल 1,607 मामले सामने आए हैं. झारखंड के कोरोना से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. एहतियात के तौर पर लगभग 55 हजार लोगों को क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया है और करीब तीन लाख लोग होम क्वारंटाइन में हैं.

उत्तराखंड
पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना की दवा तैयार कर ली है. उनके मुताबिक कोरोना के सैकड़ों मरीज इस दवा से अबतक ठीक भी हो चुके हैं. आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक इस दवा की क्लीनिक रिपोर्ट आ चुकी है. उन्हें क्लीनिक कंट्रोल ट्रायल की रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद वह जल्द ही वैश्विक मानकों के अनुसार कोरोना की दवा दुनिया के सामने रखेंगे.

हरियाणा
हरियाणा में सभी स्कूल 15 अगस्त के बाद खुलेंगे. पहले यह तय किया गया था कि जुलाई के मध्य में स्कूल खोले जा सकते हैं. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है.

महाराष्ट्र
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि राज्य में लॉकडाउन को नहीं बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही लोगों से अपील की कि वह कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भीड़ से बचें.

कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.

ठाणे-अंतिम संस्कार से पहले कोरोना संक्रमित के शव को गले लगाने वाले 50-60 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

कर्नाटक
जिंदल प्लांट के 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. जिंदल समूह के अनुसार, बेल्लारी तालुक के 1793 कर्मचारी, संडूर तालुक के 503 कर्मचारी, होसपेट तालुक के 989 कर्मचारी और तोरनागल्लू गांव के 4,262 कर्मचारी, जिंदल टाउनशिप में रहने वाले 3,207 कर्मचारी, होम क्वारेंटाइन में भेजे गए हैं.

मध्य प्रदेश
भोपाल-एम्स के सहयोग से इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) इंदौर और राज्य की राजधानी भोपाल के हॉट स्पॉट क्षेत्रों में एक SERO सर्वेक्षण करेगा. सर्वेक्षण को दो श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा.

एक श्रेणी में पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग के लोगों के नमूने लिए जाएंगे. दूसरी श्रेणी में आम लोगों के नमूने लिए जाएंगे.

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर नागरिक के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. शारीरिक दूरी के प्रोटोकॉल का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाएगा.

गुजरात
राज्य में कोविड​​-19 की स्थिति बिगड़ती जा रही है. अहमदाबाद शहर और जिले में कोविड​​-19 मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 10 दिनों में हर दिन 300 नए मामले सामने आए हैं. अहमदाबाद के सभी में कोविड​​-19 अस्पताल हाउसफुल हैं. कोविड​​-19 रोगियों को आसपास के जिलों में स्थानांतरित किया जाएगा.

पूर्व केंद्रीय वित्त सचिव हसमुख अधिया की अध्यक्षता में एक समिति ने शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी को महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के संभावित उपायों के बारे में अपनी रिपोर्ट दी.

बिहार
राज्य में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर 54 प्रतिशत से अधिक है. बिहार में कोरोना के रोगियों की कुल संख्या 6043 हो गई है. राज्य में कुल 325 कंटेनमेंट क्षेत्र हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.