नई दिल्ली : कोरोना महामारी से ग्रसित दुनिया के शीर्ष 10 देशों में शामिल हो चुके भारत में लगातार पांचवें दिन छह हजार से ज्यादा कुल 6,535 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. हालांकि ये सोमवार के रिकॉर्ड (6,977 केस) से तनिक कम हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल पुष्ट मामले 1,45,380 तक जा पहुंचे हैं जबकि इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,167 हो चुकी है. इसमें बीते 24 घंटे के दौरान हुईं 146 मौतें भी शामिल हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी बुलेटिन के अनुसार देश में एक्टिव केस की संख्या भी 80 हजार के पार 80,722 हो गई है. यानी इतने मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है. अब तक कुल 60,491 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों का मौजूदा रिकवरी रेट 41.61 फीसदी है, जो अब तक की सबसे बेहतर दर है. इसके विपरीत देश में मरीजों की मौत की वर्तमान दर 2.87% है.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 888 मौतें
मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक सबसे अधिक 1,695 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. इसके बाद 888 गुजरात में, मध्य प्रदेश में 300, पश्चिम बंगाल में 278, दिल्ली में 276, राजस्थान में 167, उत्तर प्रदेश में 165 और तमिलनाडु में 118 मौतें हुई हैं.
मृतकों के एक सौ के कम आंकड़े वाले प्रमुख राज्यों में आंध्र प्रदेश (56), तेलंगाना (56), कर्नाटक (44) और पंजाब (40) हैं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर (23), हरियाणा (16), बिहार (13) ऐसे राज्य हैं, जहां मृतकों की संख्या 10 से ऊपर है.
देश में संक्रमण के 36.22 फीसदी केस सिर्फ महाराष्ट्र में
सच पूछें तो देश के आठ राज्यों में ही कोरोना संक्रमण के 80 फीसदी से अधिक पुष्ट मामले हैं. इनमें अकेले महाराष्ट्र में देश के 36.22 प्रतिशत पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जहां कुल संक्रमितों की संख्या 52,667 हो गई है. अब तक कुल 15,786 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं. राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की मौजूदा दर 29.97 है.
संक्रमण के सकारात्मक (पॉजिटिव) मामलों के लिहाज से अन्य आठ शीर्ष राज्यों में तमिलनाडु (17,082), गुजरात (14,460), दिल्ली (14,053), राजस्थान (7,300), मध्य प्रदेश (6,859), उत्तर प्रदेश (6,532), पश्चिम बंगाल (3,816) व आंध्र प्रदेश (3,110) शामिल हैं.
कुल 18 राज्यों में संक्रमण के 500 से ज्यादा पुष्ट मामले
देश में संप्रति कुल 18 ऐसे राज्य हैं, जहां 500 से ज्यादा संक्रमण के पुष्ट मामले हैं. इनमें तीन हजार से कम संक्रमितों की संख्या वाले राज्य- बिहार (2,730), कर्नाटक (2,182), पंजाब (2,060), तेलंगाना (1,920), जम्मू-कश्मीर (1,668), ओडिशा (1,438), हरियाणा (1,184), केरल (896) और असम (526) हैं.