पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 115 नए मामले
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 115 नए मामले सामने आए हैं.और 7 मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 2576 और मरने वालों की संख्या 160 हो गई है.
19:11 May 16
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 115 नए मामले सामने आए हैं.और 7 मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 2576 और मरने वालों की संख्या 160 हो गई है.
19:08 May 16
पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 195 नए मामले दर्ज किए गए हैं साथ ही 3 लोगों की मौत हो गई है . इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 4140 और मरने वालों की संख्या 95 हो गई है.
19:08 May 16
मुंबई के धारावी में आज 53 नए कोविड19 पॉजिटिव मामले सामने आए. इसके साथ ही इस क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या को 1198 हो गई है.
19:07 May 16
हिमाचल प्रदेश राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अभी कोरोना के 35 सक्रिय मामले हैं जबकि अब तक राज्य में तीन लोगों की मौत हो गई है.
19:07 May 16
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर मजदूरों के साथ लूटपाट की घटना सामने आई है. घटना के समय कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. इस दौरान स्टेशनपर लगे एटीएम में भी तोड़फोड़ की गई
19:06 May 16
चंडीगढ़ में आज कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया. सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 191 है, जिनमें से 137 सक्रिय मामले शामिल हैं.
19:06 May 16
जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में जेल सुपरिटेंडेंट सहित 116 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित लोगों के मिलने के बाद जेल प्रशासन की ओर से विशेष हिदायत बरती जा रही है. अब जो भी नए कैदी जेल में आ रहे हैं उन सभी कैदियों को दौसा डिस्ट्रिक्ट जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही स्क्रीनिंग और अन्य मेडिकल चेकअप भी किया जा रहा है. वहीं जो कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं उनका जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में ही कोरोना वार्ड बनाकर इलाज करने की कवायद तेज कर दी गई है.
19:05 May 16
बिहार में कोविड19 के लिए 39 और लोगों ने सकारात्मक परीक्षण किया है, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 1118 हो गई है.
19:04 May 16
केरल में कोरोना वायरस के 11 नए सकारात्मक मामले आज सामने आए हैं इनमें से त्रिशूर से 4, कोझीकोड से 3, पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों से दो- दो मामले शामिलस हैं .
15:44 May 16
तमिलनाडु में कोविड19 के 477 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 3 और मौतें हुई हैं, राज्य में कुल मामलों की संख्या 10,585 और मौतों की संख्या 74 हो गई है. फिलहाल राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 6,970 है.
15:42 May 16
दिल्ली में कोरोना के 438 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के संक्रमित मामलों की संख्या 9333 हो गई है. इस बात की जानकारी दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने दी.
15:41 May 16
राजस्थान में कोविड 19 के 86 और नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित केस की संख्या 4924 हो गई है.
13:22 May 16
उत्तराखंड में कोविड 19 के छह नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ राज्य में अब कोरोना संक्रमिक मामलों की संख्या 88 हो गई है.
13:19 May 16
बिहार के मुख्य स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि राज्य में कोरोना के 46 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 1079 हो गई है.
13:18 May 16
महाराष्ट्र में 862 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 1140 हो गई है
13:00 May 16
कर्नाटक में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं.इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मामलों की संख्या 1079 पहुंच गई है. जबकि 36 लोगों की मौत हो गई है.
13:00 May 16
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 48 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2205 हो गई है.
11:43 May 16
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) से कोरोना संक्रमण के तीन केस सामने आए हैं. इसके साथ देशभर में CISF संक्रमित कर्मियों की संख्या 118 हो गई है.
10:40 May 16
एयर इंडिया की विशेष उड़ान से 121 भारतीय यात्री नेवार्क (यूएसए) से हैदराबाद से लौट आए.
10:40 May 16
राजस्थान में जयपुर की जिला जेल में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. राज्य में शनिवार सुबह कोरोना के 91 नए मामले सामने आए हैं. उनमें 48 मामले जयपुर की सेंट्रल जेल में मिले हैं. वहीं प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4,838 पहुंच चुकी है.
09:11 May 16
कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 86 हजार के करीब
ओडिशा में कोविड19 के 65 नए मामले दर्ज किए गए हैं इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 737 पहुंच गई है.
07:17 May 16
कोरोना लाइव अपडेट
नई दिल्ली : जिस चीन में कोरोना वायरस की उत्पत्ति हुई, वहां महामारी के प्रकोप के बाद जनजीवन अब सामान्य होने लगा है. लेकिन भारत सहित दुनिया के अन्य देशों की कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है. भारत में बीते 24 घंटे के दौरान 3,970 नए केस आने के साथ यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85,940 हो चुकी है. यानी भारत ने अब चीन (82, 941) को भी पीछे छोड़ दिया है.
संक्रमितों की संख्या के हिसाब से चीन दुनिया में 13वें स्थान पिछड़ गया है जबकि भारत 11वें स्थान पर जा पहुंचा है और अमेरिका 14,84,285 संक्रमितों के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के हिसाब से देश में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,752 तक पहुंच गई है. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान हुईं 103 मौतें भी शामिल हैं.
मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 53,035 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 30,153 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है. बीते 24 घंटे के दौरान कुल 2,234 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
कोरोना से भारत में सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. यहां मौत का आंकड़ा भी अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है.
महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से अब तक 1,068 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 1,576 नए मरीजों के साथ बढ़कर 29,100 तक जा पहुंची है.
तमिलनाडु में 24 घंटे के दौरान 434 नए केस आने के साथ वहां संक्रमितों की संख्या 10 हजार से पार 10,108 तक जा पहुंची है जबकि वहां मृतकों की संख्या 71 है.
गुजरात में अब तक 606 लोगों की मौत हुई है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9,931 तक जा पहुंची है. दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या 8,895 हो गई है जबकि अब तक 123 लोगों की मौत हो चुकी है.
राजस्थान कुल 4,727 संक्रमितों के साथ देश में पांचवें स्थान पर है जबकि राज्य में अब तक 125 लोगों की मौत हुई है. मध्य प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 239 है वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 4,595 है.
उत्तर प्रदेश भी संक्रमितों की संख्या चार हजार से ऊपर (4,057) जा चुकी है. इनमें 155 नए केस शामिल हैं. राज्य में अब तक 95 मौतें हो चुकी हैं जबकि 2,165 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
एक हजार से ज्यादा संक्रमित मरीजों वाले कुल 12 राज्य हैं, जिनमें पश्चिम बंगाल (2,461), आंध्र प्रदेश (2,307), पंजाब (1,935), तेलंगाना (1,454) और कर्नाटक (1.056) क्रमशः आठवें से 12वें स्थान पर हैं.
पश्चिम बंगाल में अब तक 225, आंध्र प्रदेश में 48, पंजाब में 32, तेलंगाना में 34 व कर्नाटक में 36 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है.
बिहार में अब तक सात लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 994 है. हरियाणा में 818 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. यहां अब तक 11 लोगों की मौत हुई है.
19:11 May 16
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 115 नए मामले सामने आए हैं.और 7 मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 2576 और मरने वालों की संख्या 160 हो गई है.
19:08 May 16
पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 195 नए मामले दर्ज किए गए हैं साथ ही 3 लोगों की मौत हो गई है . इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 4140 और मरने वालों की संख्या 95 हो गई है.
19:08 May 16
मुंबई के धारावी में आज 53 नए कोविड19 पॉजिटिव मामले सामने आए. इसके साथ ही इस क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या को 1198 हो गई है.
19:07 May 16
हिमाचल प्रदेश राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अभी कोरोना के 35 सक्रिय मामले हैं जबकि अब तक राज्य में तीन लोगों की मौत हो गई है.
19:07 May 16
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर मजदूरों के साथ लूटपाट की घटना सामने आई है. घटना के समय कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. इस दौरान स्टेशनपर लगे एटीएम में भी तोड़फोड़ की गई
19:06 May 16
चंडीगढ़ में आज कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया. सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 191 है, जिनमें से 137 सक्रिय मामले शामिल हैं.
19:06 May 16
जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में जेल सुपरिटेंडेंट सहित 116 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित लोगों के मिलने के बाद जेल प्रशासन की ओर से विशेष हिदायत बरती जा रही है. अब जो भी नए कैदी जेल में आ रहे हैं उन सभी कैदियों को दौसा डिस्ट्रिक्ट जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही स्क्रीनिंग और अन्य मेडिकल चेकअप भी किया जा रहा है. वहीं जो कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं उनका जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में ही कोरोना वार्ड बनाकर इलाज करने की कवायद तेज कर दी गई है.
19:05 May 16
बिहार में कोविड19 के लिए 39 और लोगों ने सकारात्मक परीक्षण किया है, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 1118 हो गई है.
19:04 May 16
केरल में कोरोना वायरस के 11 नए सकारात्मक मामले आज सामने आए हैं इनमें से त्रिशूर से 4, कोझीकोड से 3, पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों से दो- दो मामले शामिलस हैं .
15:44 May 16
तमिलनाडु में कोविड19 के 477 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 3 और मौतें हुई हैं, राज्य में कुल मामलों की संख्या 10,585 और मौतों की संख्या 74 हो गई है. फिलहाल राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 6,970 है.
15:42 May 16
दिल्ली में कोरोना के 438 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के संक्रमित मामलों की संख्या 9333 हो गई है. इस बात की जानकारी दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने दी.
15:41 May 16
राजस्थान में कोविड 19 के 86 और नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित केस की संख्या 4924 हो गई है.
13:22 May 16
उत्तराखंड में कोविड 19 के छह नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ राज्य में अब कोरोना संक्रमिक मामलों की संख्या 88 हो गई है.
13:19 May 16
बिहार के मुख्य स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि राज्य में कोरोना के 46 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 1079 हो गई है.
13:18 May 16
महाराष्ट्र में 862 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 1140 हो गई है
13:00 May 16
कर्नाटक में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं.इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मामलों की संख्या 1079 पहुंच गई है. जबकि 36 लोगों की मौत हो गई है.
13:00 May 16
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 48 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2205 हो गई है.
11:43 May 16
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) से कोरोना संक्रमण के तीन केस सामने आए हैं. इसके साथ देशभर में CISF संक्रमित कर्मियों की संख्या 118 हो गई है.
10:40 May 16
एयर इंडिया की विशेष उड़ान से 121 भारतीय यात्री नेवार्क (यूएसए) से हैदराबाद से लौट आए.
10:40 May 16
राजस्थान में जयपुर की जिला जेल में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. राज्य में शनिवार सुबह कोरोना के 91 नए मामले सामने आए हैं. उनमें 48 मामले जयपुर की सेंट्रल जेल में मिले हैं. वहीं प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4,838 पहुंच चुकी है.
09:11 May 16
कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 86 हजार के करीब
ओडिशा में कोविड19 के 65 नए मामले दर्ज किए गए हैं इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 737 पहुंच गई है.
07:17 May 16
कोरोना लाइव अपडेट
नई दिल्ली : जिस चीन में कोरोना वायरस की उत्पत्ति हुई, वहां महामारी के प्रकोप के बाद जनजीवन अब सामान्य होने लगा है. लेकिन भारत सहित दुनिया के अन्य देशों की कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है. भारत में बीते 24 घंटे के दौरान 3,970 नए केस आने के साथ यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85,940 हो चुकी है. यानी भारत ने अब चीन (82, 941) को भी पीछे छोड़ दिया है.
संक्रमितों की संख्या के हिसाब से चीन दुनिया में 13वें स्थान पिछड़ गया है जबकि भारत 11वें स्थान पर जा पहुंचा है और अमेरिका 14,84,285 संक्रमितों के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के हिसाब से देश में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,752 तक पहुंच गई है. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान हुईं 103 मौतें भी शामिल हैं.
मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 53,035 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 30,153 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है. बीते 24 घंटे के दौरान कुल 2,234 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
कोरोना से भारत में सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. यहां मौत का आंकड़ा भी अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है.
महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से अब तक 1,068 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 1,576 नए मरीजों के साथ बढ़कर 29,100 तक जा पहुंची है.
तमिलनाडु में 24 घंटे के दौरान 434 नए केस आने के साथ वहां संक्रमितों की संख्या 10 हजार से पार 10,108 तक जा पहुंची है जबकि वहां मृतकों की संख्या 71 है.
गुजरात में अब तक 606 लोगों की मौत हुई है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9,931 तक जा पहुंची है. दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या 8,895 हो गई है जबकि अब तक 123 लोगों की मौत हो चुकी है.
राजस्थान कुल 4,727 संक्रमितों के साथ देश में पांचवें स्थान पर है जबकि राज्य में अब तक 125 लोगों की मौत हुई है. मध्य प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 239 है वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 4,595 है.
उत्तर प्रदेश भी संक्रमितों की संख्या चार हजार से ऊपर (4,057) जा चुकी है. इनमें 155 नए केस शामिल हैं. राज्य में अब तक 95 मौतें हो चुकी हैं जबकि 2,165 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
एक हजार से ज्यादा संक्रमित मरीजों वाले कुल 12 राज्य हैं, जिनमें पश्चिम बंगाल (2,461), आंध्र प्रदेश (2,307), पंजाब (1,935), तेलंगाना (1,454) और कर्नाटक (1.056) क्रमशः आठवें से 12वें स्थान पर हैं.
पश्चिम बंगाल में अब तक 225, आंध्र प्रदेश में 48, पंजाब में 32, तेलंगाना में 34 व कर्नाटक में 36 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है.
बिहार में अब तक सात लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 994 है. हरियाणा में 818 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. यहां अब तक 11 लोगों की मौत हुई है.