ETV Bharat / bharat

पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 86,961 नए मामले, एक्टिव केस 10.3 लाख के पार - covid 19 update

corona in india
भातर में कोरोना
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 10:10 AM IST

Updated : Sep 21, 2020, 12:40 PM IST

11:02 September 21

भातर में कोरोना के कुल मामलें

corona in india
भातर में कोरोना के कुल मामलें

भारत में कोविड-19 से अब तक 43,96,399 (80.12%) ठीक हो चुके हैं, 10,03,299 (18.28%) एक्टिव केस हैं, 87,882 (1.60%) लोगों की मृत्यू हो चुकी है. 

10:53 September 21

रिकवरी रेट में भारत का पहला स्थान

corona havoc across the country
कोविड-19 रिकवरी रेट

कोरोना रिकवरी के मामले में अब तक भारत पहले पायदान पर है. अब तक देश में 43 लाख से ज्यादा लोग ठीक होकर चुके हैं. भारत की रिकोवरियों का कुल वैश्विक रिकवरियों का 19% हिस्सा है.

06:41 September 21

कोरोना लाइव

corona in india
देश में कोरोना के कुल आंकड़ें

नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 86,961 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,130 लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 54,87,581 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 43,03,044 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. 

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 10,03,299 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 87,882 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

इससे पहले सोमवार पूर्वाह्न आठ बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में 86,961 नए कोरोना केस रिपोर्ट किए गए. इन आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. 

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 12,28,642
आंध्र प्रदेश6,25,514
तमिलनाडु 5,41,993
कर्नाटक 5,19,537
उत्तर प्रदेश3,54,275

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य 

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 32,671
तमिलनाडु 8,811
कर्नाटक 8,032

11:02 September 21

भातर में कोरोना के कुल मामलें

corona in india
भातर में कोरोना के कुल मामलें

भारत में कोविड-19 से अब तक 43,96,399 (80.12%) ठीक हो चुके हैं, 10,03,299 (18.28%) एक्टिव केस हैं, 87,882 (1.60%) लोगों की मृत्यू हो चुकी है. 

10:53 September 21

रिकवरी रेट में भारत का पहला स्थान

corona havoc across the country
कोविड-19 रिकवरी रेट

कोरोना रिकवरी के मामले में अब तक भारत पहले पायदान पर है. अब तक देश में 43 लाख से ज्यादा लोग ठीक होकर चुके हैं. भारत की रिकोवरियों का कुल वैश्विक रिकवरियों का 19% हिस्सा है.

06:41 September 21

कोरोना लाइव

corona in india
देश में कोरोना के कुल आंकड़ें

नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 86,961 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,130 लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 54,87,581 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 43,03,044 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. 

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 10,03,299 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 87,882 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

इससे पहले सोमवार पूर्वाह्न आठ बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में 86,961 नए कोरोना केस रिपोर्ट किए गए. इन आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे अधिक प्रभावित राज्य है. 

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 12,28,642
आंध्र प्रदेश6,25,514
तमिलनाडु 5,41,993
कर्नाटक 5,19,537
उत्तर प्रदेश3,54,275

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य 

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 32,671
तमिलनाडु 8,811
कर्नाटक 8,032
Last Updated : Sep 21, 2020, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.