भारत में कोविड-19 से अब तक 43,96,399 (80.12%) ठीक हो चुके हैं, 10,03,299 (18.28%) एक्टिव केस हैं, 87,882 (1.60%) लोगों की मृत्यू हो चुकी है.
पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 86,961 नए मामले, एक्टिव केस 10.3 लाख के पार - covid 19 update
11:02 September 21
भातर में कोरोना के कुल मामलें
10:53 September 21
रिकवरी रेट में भारत का पहला स्थान
कोरोना रिकवरी के मामले में अब तक भारत पहले पायदान पर है. अब तक देश में 43 लाख से ज्यादा लोग ठीक होकर चुके हैं. भारत की रिकोवरियों का कुल वैश्विक रिकवरियों का 19% हिस्सा है.
06:41 September 21
कोरोना लाइव
नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 86,961 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,130 लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 54,87,581 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 43,03,044 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.
नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 10,03,299 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 87,882 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.
इससे पहले सोमवार पूर्वाह्न आठ बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में 86,961 नए कोरोना केस रिपोर्ट किए गए. इन आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे अधिक प्रभावित राज्य है.
कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति
संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य
राज्य | कुल आंकड़ा |
महाराष्ट्र | 12,28,642 |
आंध्र प्रदेश | 6,25,514 |
तमिलनाडु | 5,41,993 |
कर्नाटक | 5,19,537 |
उत्तर प्रदेश | 3,54,275 |
सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य
राज्य | मौतें |
महाराष्ट्र | 32,671 |
तमिलनाडु | 8,811 |
कर्नाटक | 8,032 |
11:02 September 21
भातर में कोरोना के कुल मामलें
भारत में कोविड-19 से अब तक 43,96,399 (80.12%) ठीक हो चुके हैं, 10,03,299 (18.28%) एक्टिव केस हैं, 87,882 (1.60%) लोगों की मृत्यू हो चुकी है.
10:53 September 21
रिकवरी रेट में भारत का पहला स्थान
कोरोना रिकवरी के मामले में अब तक भारत पहले पायदान पर है. अब तक देश में 43 लाख से ज्यादा लोग ठीक होकर चुके हैं. भारत की रिकोवरियों का कुल वैश्विक रिकवरियों का 19% हिस्सा है.
06:41 September 21
कोरोना लाइव
नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 86,961 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,130 लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 54,87,581 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 43,03,044 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.
नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 10,03,299 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 87,882 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.
इससे पहले सोमवार पूर्वाह्न आठ बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में 86,961 नए कोरोना केस रिपोर्ट किए गए. इन आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे अधिक प्रभावित राज्य है.
कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति
संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य
राज्य | कुल आंकड़ा |
महाराष्ट्र | 12,28,642 |
आंध्र प्रदेश | 6,25,514 |
तमिलनाडु | 5,41,993 |
कर्नाटक | 5,19,537 |
उत्तर प्रदेश | 3,54,275 |
सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य
राज्य | मौतें |
महाराष्ट्र | 32,671 |
तमिलनाडु | 8,811 |
कर्नाटक | 8,032 |