ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने चर्चा के लिए सरकार से संसद का डिजिटल सत्र बुलाने की मांग की

कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह नियमों का हवाला देकर संसदीय निगरानी से बचने की कोशिश कर रही ह. कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार ने नियमों की आड़ में छिपने और संसद के सवालों से बचने के लिए अतिरिक्त प्रयास किये हैं. यह कुछ और नहीं, बल्कि संसद को कमजोर करने का प्रयास है.

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 4:59 AM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार को सरकार पर आरोप लगाया कि वह नियमों का हवाला देकर संसदीय निगरानी से बचने की कोशिश कर रही है. पार्टी ने विपक्षी पार्टियों के महत्वपूर्ण सवालों के जवाब के लिये शीघ्र ही संसद का डिजिटल सत्र बुलाने की भी मांग की.

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'इस सरकार ने नियमों की आड़ में छिपने और संसद के सवालों से बचने के लिए अतिरिक्त प्रयास किये हैं. यह कुछ और नहीं, बल्कि संसद को कमजोर करने का प्रयास है.'

पार्टी प्रवक्ता गौरव गोगोई ने कहा कि नेपाल जैसे देश पूरे संसाधन और ताकत से विधेयक पारित कर भारत के साथ अपनी सीमा को नये सिरे से निर्धारित कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के बीच द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित करने के सरकार के अनुभव के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘'निश्चित तौर पर अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए और इस दौरान सामाजिक दूरी और राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्व को ध्यान में रखना चाहिए.'

गोगोई ने आरोप लगाया, 'यह अधिनायकवाद का संकेत है और भाजपा सरकार की कोशिश समय जाया करने की रही है, ताकि जनता द्वारा मुख्य विपक्षी पार्टियों के माध्यम से पूछे गए सवालों से बचा जा सके.'

तिवारी ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और अफसोसजनक है कि एक ओर जहां रूस-भारत-चीन त्रिपक्षीय सम्मेलन, जी-20 बैठक और सर्वदलीय बैठक डिजिटल हो सकती है, वहीं दूसरी ओर सरकार डिजिटल संसद सत्र नहीं बुला रही.

पढ़ें - मणिपुर में भाजपा सरकार पर छाया संकट खत्म, हेमंत सरमा की रही भूमिका

उन्होंने ब्रिटेन और पुर्तगाल का उदाहरण देते हुए कहा कि पूरी दुनिया में संसद की डिजिटल बैठकें हो रही हैं.

तिवारी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि क्यों नहीं रक्षा मामलों पर संसद की स्थायी समिति, परामर्शदाता समिति और स्वास्थ्य मामलों पर संसदीय समिति की ऑनलाइन बैठक हो रही है?

उल्लेखनीय है कि विपक्षी पार्टियों के सदस्य, खासतौर पर कांग्रेस, कोरोना वायरस महामारी और लद्दाख में चीनी घुसपैठ पर चर्चा के लिए संसद सत्र बुलाने की मांग कर रही है.

नई दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार को सरकार पर आरोप लगाया कि वह नियमों का हवाला देकर संसदीय निगरानी से बचने की कोशिश कर रही है. पार्टी ने विपक्षी पार्टियों के महत्वपूर्ण सवालों के जवाब के लिये शीघ्र ही संसद का डिजिटल सत्र बुलाने की भी मांग की.

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'इस सरकार ने नियमों की आड़ में छिपने और संसद के सवालों से बचने के लिए अतिरिक्त प्रयास किये हैं. यह कुछ और नहीं, बल्कि संसद को कमजोर करने का प्रयास है.'

पार्टी प्रवक्ता गौरव गोगोई ने कहा कि नेपाल जैसे देश पूरे संसाधन और ताकत से विधेयक पारित कर भारत के साथ अपनी सीमा को नये सिरे से निर्धारित कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के बीच द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित करने के सरकार के अनुभव के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘'निश्चित तौर पर अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए और इस दौरान सामाजिक दूरी और राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्व को ध्यान में रखना चाहिए.'

गोगोई ने आरोप लगाया, 'यह अधिनायकवाद का संकेत है और भाजपा सरकार की कोशिश समय जाया करने की रही है, ताकि जनता द्वारा मुख्य विपक्षी पार्टियों के माध्यम से पूछे गए सवालों से बचा जा सके.'

तिवारी ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और अफसोसजनक है कि एक ओर जहां रूस-भारत-चीन त्रिपक्षीय सम्मेलन, जी-20 बैठक और सर्वदलीय बैठक डिजिटल हो सकती है, वहीं दूसरी ओर सरकार डिजिटल संसद सत्र नहीं बुला रही.

पढ़ें - मणिपुर में भाजपा सरकार पर छाया संकट खत्म, हेमंत सरमा की रही भूमिका

उन्होंने ब्रिटेन और पुर्तगाल का उदाहरण देते हुए कहा कि पूरी दुनिया में संसद की डिजिटल बैठकें हो रही हैं.

तिवारी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि क्यों नहीं रक्षा मामलों पर संसद की स्थायी समिति, परामर्शदाता समिति और स्वास्थ्य मामलों पर संसदीय समिति की ऑनलाइन बैठक हो रही है?

उल्लेखनीय है कि विपक्षी पार्टियों के सदस्य, खासतौर पर कांग्रेस, कोरोना वायरस महामारी और लद्दाख में चीनी घुसपैठ पर चर्चा के लिए संसद सत्र बुलाने की मांग कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.