गुवाहाटी : एक चौंकाने वाली घटना में चार महिलाओं सहित पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली है. घटना असम के कोकराझार जिले की है. सभी मृतक एक ही परिवार के हैं.
पांच सदस्यों ने सोमवार रात कथित तौर पर अपने घर के अंदर आत्महत्या कर ली. निर्मल पाल ने परिवार के सदस्यों की पहचान मोलिका पॉल, निहा पॉल, दीपा पॉल और पूजा पॉल के रूप में हुई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि वह लोग सुबह से ही नहीं देखें गए. बाद में सभी को अपने घर में फंदे पर झूलता पाया गया.