कोलकाता : शिक्षा के मामले में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता हमेशा से अग्रणी रही है. शिक्षाविदों की बात करें तो इस प्रदेश से जुड़े कई लोगों (रवींद्रनाथ टैगोर, अमर्त्य सेन, अभिजीत मुखर्जी) को नोबेल सम्मान मिल चुका है. ताजा घटनाक्रम में कलकत्ता विश्वविद्यालय (Calcutta University) को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. देशभर में विश्वविद्यालयों में कलकत्ता विश्वविद्यालय को सबसे बेहतर आंका गया है.
कलकत्ता विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि शंघाई रैंकिंग-एआरडब्ल्यूयू, 2021 (Shanghai Ranking-ARWU) में सभी विश्वविद्यालयों और संस्थानों में कलकत्ता विश्वविद्यालय को प्रतिष्ठित भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु के बाद दूसरा स्थान मिला है.
शंघाई रैंकिंग कंसल्टैंसी (Shanghai Ranking Consultancy) द्वारा जारी की गई एआरडब्ल्यूयू, 2021 (The 2021 ARWU released by Shanghai Ranking Consultancy) एक प्रमुख एवं उच्च शिक्षण संस्थानों की वैश्विक रूप से मान्यता प्राप्त विभिन्न रैंकिंग में से एक है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट के जरिए कलकत्ता विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, प्रशासनिक कर्मियों तथा छात्रों को बधाई दी.
मुख्यमंत्री ने टि्वटर पर कहा, 'यह बताकर अत्यंत खुश हूं कि 2021 ऐकडेमिक रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज ने पश्चिम बंगाल सरकार को सूचना दी है कि कलकत्ता विश्वविद्यालय भारत में शीर्ष रैंकिंग वाले विश्वविद्यालयों में से एक है.'
उन्होंने कहा, 'सभी शिक्षकों, प्रशासनिक कर्मियों और हमारे विद्यार्थियों को बधाई.'
विश्वविद्यालय की कुलपति सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने कहा कि विश्वविद्यालय को यह अच्छी खबर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मिली. उन्होंने कहा, 'इस सफलता और अंतरराष्ट्रीय मान्यता को हमारे उत्कृष्ट संकाय, समर्पित शोधार्थियों, ईमानदार गैर-शिक्षण कर्मियों तथा हमारे मेधावी विद्यार्थियों के सतत प्रयासों के परिणाम के रूप में देखा जाना चाहिए.'
पश्चिम बंगाल के अन्य संस्थान भी रैंकिंग के मामले में बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं. इससे पहले गत जून में जादवपुर विश्वविद्यालय ने टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में देश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में तीसरा स्थान हासिल किया था.
यह भी पढ़ें- जादवपुर विश्वविद्यालय ने टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिग में तीसरा स्थान हासिल किया
जादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरंजन दास ने कहा था, हाल ही में प्रकाशित हुई सूची में जादवपुर विश्वविद्यालय पूर्वी क्षेत्र के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में सबसे ऊपर है. जादवपुर विश्वविद्यालय क्यूएस (क्वाकेरेली साइमंड्स) रैंकिंग 2022 में शीर्ष 22 भारतीय संस्थानों में भी शामिल था.
(पीटीआई-भाषा)