मुंबई: फर्जी लिंक पर क्लिक कर मुंबई में 3 दिन में 40 लोगों से साइबर ठगी की गई है. मुंबई में एक निजी बैंक के कम से कम 40 ग्राहकों के साथ यह धोखाधड़ी की गई. केवाईसी और पैन विवरण को अपडेट करने की आड़ में लोगों को चूना लगाया गया.
मुंबई पुलिस समय- समय पर विज्ञापनों के माध्यम से साइबर ठगी को लेकर लोगों को जागरूक करती रहती है. पुलिस लोगों को ऐसे लिंक पर क्लिक करने से बचने की सलाह देती है जो बैंकों से जुड़ी गोपनीय जानकारी की मांग करते हैं. साइबर ठग फर्जी लिंक भेजते हैं. वहीं, मैसेज भेज कर केवाईसी/पैन कार्ड विवरण को अपडेट करने के लिए कहते हैं. साथ ही यह भी चेतावनी देते हैं कि ऐसा नहीं करने पर ग्राहकों के खाते ब्लॉक कर दिए जाएंगे.
इन लिंक पर क्लिक करने के बाद ग्राहकों को उनके बैंकों की फर्जी वेबसाइटों पर ले जाते हैं, जहां उन्हें अपनी ग्राहक आईडी, पासवर्ड और अन्य गोपनीय विवरण दर्ज करने के लिए मजबूर किया जाता है. टीवी अभिनेत्री श्वेता मेमन भी उन 40 शिकायतकर्ताओं में शामिल थीं, जिन्होंने इसी तरह की धोखाधड़ी की शिकायत की. श्वेता मेमन ने अपनी शिकायत में कहा है कि पिछले गुरुवार को उन्होंने एक फर्जी मैसेज में एक लिंक पर क्लिक किया था.
उसने सोचा कि शायद बैंक द्वारा संदेश भेजा गया होगा. मैसेज में लिंक इस तरह भेजा गया था कि मानों बैंक की ओर से लिंक भेजा गया हो. लिंक पर क्लिक करने के बाद खुले पोर्टल में उसने अपना कस्टमर आईडी, पासवर्ड और ओटीपी दर्ज किया. उसके बाद उसे एक महिला का फोन आया, जिसने खुद को एक बैंक अधिकारी बताया. महिला ने श्वेता मेमन से उनके मोबाइल नंबर पर आया दूसरा ओटीपी नंबर बताने को कहा.
ये भी पढ़ें- साइबर ठगों ने महिला सहित तीन लोगों से की लाखों की ठगी
इसके बाद उनके बैंक खाते से 57 हजार 636 रुपये उड़ा लिए गए. इस तरह कई नागरिक फर्जी लिंक पर क्लिक कर हजारों रुपये गंवा देते हैं. इससे बचने के लिए मुंबई पुलिस नागरिक ऐसे फर्जी लिंक पर क्लिक न करने की अपील करती रहती है. बैंक से संबंधित कोई संदेश या लिंक आने पर नागरिक सबसे पहले संबंधित बैंक से संपर्क कर उसकी जानकारी लें. उसके बाद ही अगला कदम उठाएं. मुंबई पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि तुरंत आने वाले लिंक पर क्लिक न करें.