ETV Bharat / bharat

झारखंड में तीन कस्तूरबा गांधी विद्यालय में 115 छात्राएं कोरोना संक्रमित, 853 को आइसोलेशन में रखा गया - जमशेदपूर कोरोना न्यूज

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राज्य के तीन कस्तूरबा गांधी विद्यालय में 115 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाईं गई हैं. इसके बाद से प्रशासन अलर्ट पर है.

Jharkhand Corona News
concept image
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 9:04 PM IST

रांची: इस साल झारखंड में एक दिन में सबसे अधिक कोरोना केस मिलने का रिकॉर्ड बन गया है. पिछले 24 घंटे में राज्यभर में 148 नए कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है. जिसमें 25 अप्रैल को की 69 छात्राएं कोरोना संक्रमित हुई थी. वहीं 26 को पोटका के कस्तूरबा गांधी में 10 छात्राएं और डुमरिया कस्तूरबा गांधी विद्यालय में 15 छात्राएं संक्रमित पाई गई हैं. तीन विद्यालय में कुल 115 छात्राएं कोरोना संक्रमित हैं. जबकि 853 छात्राओं को आइसोलेशन में रखा गया है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Corona Update: 24 घंटे में मिले 115 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस की संख्या 350 के पार

बढ़ा दी गई टेस्टिंग: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. पोटका विधानसभा क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 395 छात्राओं की कोरोना टेस्टिंग की गई है. जिले के 3 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 115 से ज्यादा छात्र संक्रमित हुए हैं फिलहाल, सभी छात्राओं प्रशासन ने क्वारेंटाइन कर दिया है. उनकी आगे भी जांच की जा रही है. वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बाकी सभी छात्राओं को निगरानी में रखा गया है. कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने के कारण प्रशासन सतर्क हो गया है. सभी स्कूलों की निगरानी बढ़ा दी गई है. साथ ही सभी बच्चों के कोरोने टेस्ट के आदेश के साथ ही कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करने का निर्देश दिया गया है.

डुमरिया कस्तूरबा गांधी में 15 संक्रमित: पोटका विधानसभा क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के साथ ही डुमरिया कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में भी जांच की गई. यहां 362 छात्राओं की कोरोना जांच की गई. इसमें 15 छात्राएं संक्रमित पाई गई हैं. कोरोना संक्रमित छात्राओं को अलग कमरे में क्वारंटाइन किया गया है. सभी छात्राओं की निगरानी सीएचसी की मेडिकल टीम कर रही है. सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ दुर्गा चरण मुर्मू और बीडीओ साधु चरण देवगम भी केजीबीवी पहुंचे. कोरोना पॉजिटिव छात्राओं को बेहतर इलाज का आश्वासन दिया. इसी क्रम में कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय घाटशिला, धालभूमगढ़, गुड़ाबांधा और बहरागोड़ा के विद्यालय में भी कोरोना की जांच की गई. यहां पर एक भी कोरोना संक्रमित छात्राएं नहीं मिली.

रांची में 09 कोरोना संक्रमित मिले: रांची में 09 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस आंकड़े के साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 366 हो गयी है. अन्य जिले जहां पिछले 24 घंटे में संक्रमित मिले हैं, उनमें बोकारो में 02, देवघर में 06, धनबाद में 05, गढ़वा में 01, गिरिडीह में 03, गुमला में 02, हजारीबाग में 03, लातेहार में 06 और सरायकेला में 02 कोरोना संक्रमित मिले हैं.

ये है पूरे राज्य की स्थिति : राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 115 नए मामले कंफर्म होने और इस दौरान 44 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के बाद अभी कोरोना संक्रमितों की संख्या 366 है. राज्य में अभी कोरोना के सबसे अधिक 129 एक्टिव केस पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में है. रांची में कोरोना के 66 एक्टिव केस हैं. बोकारो में 02, चतरा में 01, देवघर में 32, धनबाद में 13, गढ़वा में 02, गिरिडीह में 08, गोड्डा में 07, हजारीबाग में 10, खूंटी में 03, कोडरमा में 01, लातेहार में 18, लोहरदगा में 33, पाकुड़ में 02, पलामू में 08, रामगढ़ में 05, सरायकेला खरसावां में 02 और पश्चिम सिंहभूम में 11 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. राज्य के 24 में से 20 जिलों में अभी कोरोना संक्रमित मरीज हैं. सिमडेगा, साहिबगंज, जामताड़ा और दुमका ऐसे चार जिले हैं, जहां वर्तमान में कोरोना का कोई एक्टिव मरीज नहीं है.

रांची: इस साल झारखंड में एक दिन में सबसे अधिक कोरोना केस मिलने का रिकॉर्ड बन गया है. पिछले 24 घंटे में राज्यभर में 148 नए कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है. जिसमें 25 अप्रैल को की 69 छात्राएं कोरोना संक्रमित हुई थी. वहीं 26 को पोटका के कस्तूरबा गांधी में 10 छात्राएं और डुमरिया कस्तूरबा गांधी विद्यालय में 15 छात्राएं संक्रमित पाई गई हैं. तीन विद्यालय में कुल 115 छात्राएं कोरोना संक्रमित हैं. जबकि 853 छात्राओं को आइसोलेशन में रखा गया है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Corona Update: 24 घंटे में मिले 115 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस की संख्या 350 के पार

बढ़ा दी गई टेस्टिंग: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. पोटका विधानसभा क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 395 छात्राओं की कोरोना टेस्टिंग की गई है. जिले के 3 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 115 से ज्यादा छात्र संक्रमित हुए हैं फिलहाल, सभी छात्राओं प्रशासन ने क्वारेंटाइन कर दिया है. उनकी आगे भी जांच की जा रही है. वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बाकी सभी छात्राओं को निगरानी में रखा गया है. कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने के कारण प्रशासन सतर्क हो गया है. सभी स्कूलों की निगरानी बढ़ा दी गई है. साथ ही सभी बच्चों के कोरोने टेस्ट के आदेश के साथ ही कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करने का निर्देश दिया गया है.

डुमरिया कस्तूरबा गांधी में 15 संक्रमित: पोटका विधानसभा क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के साथ ही डुमरिया कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में भी जांच की गई. यहां 362 छात्राओं की कोरोना जांच की गई. इसमें 15 छात्राएं संक्रमित पाई गई हैं. कोरोना संक्रमित छात्राओं को अलग कमरे में क्वारंटाइन किया गया है. सभी छात्राओं की निगरानी सीएचसी की मेडिकल टीम कर रही है. सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ दुर्गा चरण मुर्मू और बीडीओ साधु चरण देवगम भी केजीबीवी पहुंचे. कोरोना पॉजिटिव छात्राओं को बेहतर इलाज का आश्वासन दिया. इसी क्रम में कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय घाटशिला, धालभूमगढ़, गुड़ाबांधा और बहरागोड़ा के विद्यालय में भी कोरोना की जांच की गई. यहां पर एक भी कोरोना संक्रमित छात्राएं नहीं मिली.

रांची में 09 कोरोना संक्रमित मिले: रांची में 09 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस आंकड़े के साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 366 हो गयी है. अन्य जिले जहां पिछले 24 घंटे में संक्रमित मिले हैं, उनमें बोकारो में 02, देवघर में 06, धनबाद में 05, गढ़वा में 01, गिरिडीह में 03, गुमला में 02, हजारीबाग में 03, लातेहार में 06 और सरायकेला में 02 कोरोना संक्रमित मिले हैं.

ये है पूरे राज्य की स्थिति : राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 115 नए मामले कंफर्म होने और इस दौरान 44 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के बाद अभी कोरोना संक्रमितों की संख्या 366 है. राज्य में अभी कोरोना के सबसे अधिक 129 एक्टिव केस पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में है. रांची में कोरोना के 66 एक्टिव केस हैं. बोकारो में 02, चतरा में 01, देवघर में 32, धनबाद में 13, गढ़वा में 02, गिरिडीह में 08, गोड्डा में 07, हजारीबाग में 10, खूंटी में 03, कोडरमा में 01, लातेहार में 18, लोहरदगा में 33, पाकुड़ में 02, पलामू में 08, रामगढ़ में 05, सरायकेला खरसावां में 02 और पश्चिम सिंहभूम में 11 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. राज्य के 24 में से 20 जिलों में अभी कोरोना संक्रमित मरीज हैं. सिमडेगा, साहिबगंज, जामताड़ा और दुमका ऐसे चार जिले हैं, जहां वर्तमान में कोरोना का कोई एक्टिव मरीज नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.