हिमाचल में पहली बार देखा गया था 15 फीट का 'किंग कोबरा', अब सामने आया वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: देवभूमि हिमाचल के सिरमौर जिला की शिवालिक पहाड़ियों में दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप किंग कोबरा देखा गया. वन्य प्राणी विभाग के मुताबिक किंग कोबरा को प्रदेश में इससे पहले कभी नहीं देखा गया. हालांकि किंग कोबरा को देखने की घटना कुछ सप्ताह पहले बीत चुकी है, लेकिन अब किंग कोबरा का वीडियो सामने आया है, जिसमें ये सांप पहाड़ पर चढ़ता दिखाई दे रहा है. घटना जिला सिरमौर के कोलर पंचायत के फांदी गांव की है. ये कोबरा लगभग 15 फीट का था.
Last Updated : Jun 5, 2021, 6:07 PM IST