VIDEO: शिमला के इस होटल में वेस्ट ढक्कनों से बनी 285 फीट लंबी दीवार - वेस्ट ढक्कनों से बनी 285 फीट लंबी दीवार
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: राजधानी शिमला में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए शिमला में एक निजी होटल ने अनूठी पहल की शुरुआत की है. कचरे में पड़ी वेस्ट बोतलों के ढक्कन से एक पूरी दीवार बनाई गई है, जिसमें हिमाचली संस्कृति को उकेरा गया है. कामथ ग्रुप ऑफ होटेल ने दावा किया है कि शिमला में उनके होटल ऑरचिड में वेस्ट ढक्कनों से बनी ये दीवार एशिया की अपनी तरह की सबसे बड़ी दीवार है. इस दीवार में हिमाचल की संस्कृति का चित्रण किया गया है. यह दीवार 285 फीट लम्बी और 20 फीट ऊंची है. इस दीवार का अनावरण गुरुवार को शिमला में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण भारतीय संस्कृति में मूलभूत संस्कारों में है और हम भारतीय पेड़-पौधों और प्रकृति की पूजा करते हैं. उन्होंने बताया कि इस प्रकार के पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों से लोगों में जागरूकता पैदा होती है और हमें प्रकृति के संरक्षण में ऐसे प्रयासों को बल देना चाहिए.