VIDEO: आफत की बारिश! पहाड़ी से टूटकर कार पर गिरी चट्टानें - आफत की बारिश
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: राजधानी शिमला के देवनगर में बुधवार देर रात बारिश के चलते पहाड़ी से पत्थर गिरने से दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. चट्टानों की चपेट में आने से कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. देर रात हुए इस हादसे के बाद पहाड़ी से अब भी पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है. बता दें कि राजधानी शिमला में बीती रात जम कर बारिश हुई है. बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन हुआ है. शिमला के देवनगर में चट्टानें गिरी है. इन पत्थरों के गिरने से सड़क किनारे खड़ी दो गाड़ियां चपेट में आ गई और दोनों गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. ये हादसा देर रात को हुआ है और अभी भी पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है.