मुंबई में हिमाचल के ऑटो वाले 'बाबा'! गरीबी में थ्री व्हीलर बन गया घर, सोशल मीडिया ने बदल दी जिंदगी - हिमाचल प्रदेश न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
देशराज सिंह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के एक छोटे से गांव सगूर खास के रहने वाले हैं. जो अपने सपनों को पूरा करने मुंबई गए थे और पिछले 35 साल से मुंबई में ऑटो ड्राइवर का काम करते हैं. देशराज सिंह अब ऑटो को ही घर बनाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. हाल ही में ही 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' नाम के एक फेसबुक पेज ने उनकी इस दिल दहला देने वाली स्टोरी को साझा किया और लोगों से मदद की अपील की. इस पहल के जरिए 20 लाख रुपये जुटाने का लक्ष्य था, लेकिन यह राशि इससे कहीं ज्यादा इकट्ठा हो गई है. इस पहल के जरिए अब तक 24 लाख रुपये एकत्र किए जा चुके हैं.
Last Updated : Feb 25, 2021, 7:47 PM IST