इस गुफा में चट्टानों से शिवलिंग पर गिरता था दूध! भस्मासुर से बचने के लिए शिवजी ने ली थी शरण - special story on shiv tandav gufa solan
🎬 Watch Now: Feature Video
देवभूमि हिमाचल अपने भीतर कई अनसुलझे रहस्य छिपाए हुए है. यहां के कण-कण में देवी देवताओं का वास तो है ही, साथ ही यह भूमि कई पौराणिक कथाओं से भी संबंध रखती है. ईटीवी भारत अपनी खास सीरीज रहस्य में आपको कुछ ऐसे ही रहस्यमई स्थानों और कथाओं से रूबरू करवाता है.इस बार हम आपको एक ऐसी जगह ले चलेंगे जहां भगवान शंकर ने भस्मासुर से बचने के लिए शरण ली थी. यहां मौजूद गुफाएं आज भी विज्ञान के लिए चुनौती बनी हुई है.