चमत्कार! पराशर झील में कई दशकों से ठहरा भूखंड हुआ गतिमान - mandi news
🎬 Watch Now: Feature Video
लॉकडाऊन के बीच पूरे विश्व से प्रदूषण कम होने की खबरें आ रही हैं और इसी कड़ी में अब हिमाचल प्रदेश से भी अच्छी खबर ये है कि तैरते टापुओं के लिए मशहूर मंडी जिला की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की ऋषि पराशर झील भी इन दिनों कई चमत्कार दिखाने लगी है. यहां कई दशकों से झील में टापू नुमा भूखंड ठहर सा गया था, लेकिन इस बार इसकी हलचल तेज हो गई है. जिला मंडी के धार्मिक तीर्थ स्थल पराशर में स्थित प्राचीन मंडी रियासत के कुल देवता के रूप में पूजे जाने वाले ऋषि पराशर के मंदिर स्थल में प्राकृतिक झील में यह तैरता हुआ भूखंड इन दिनों में गतिमान हो गया है. कभी-कभी यह दिन में तीन बार पूरी झील में चक्कर लगाते हुए देखा गया है.