मंगलवार को मनाया जाएगा निर्जला एकादशी का पर्व, नहीं लगेगी छबील - कोरोना वायरस
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: देश भर में हर साल निर्जला एकादशी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन का इंतजार हर किसी को रहता है. हर गली हर मुहल्ले के व्यवसायी इस दिन मीठे पानी और फलों की छबील लगा कर लोगों की सेवा करते हैं, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के चलते ना तो मंदिरों में भगवान का गुण-गान सुनने को मिलेगा और ना ही लोगों को मीठा शरबत चखने को मिलेगा.