SPECIAL: पहाड़ों में भी महसूस होता है मां का आंचल, ऐसा है हिमाचल - etv bharat special story on himachal day
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश का इतिहास उतना ही प्राचीन है, जितना कि मानव जीवन का इतिहास. आज हिमाचल प्रदेश पूरे 72 साल का हो गया है. जनवरी, 1948 को हिमाचल के सोलन जिले में शिमला हिल्स स्टेट्स यूनियन का सम्मेलन हुआ और इसी सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश के निर्माण की घोषणा गई.