करीब 1 साल बाद फिर खुले स्कूल, बच्चों में कैसे बढ़ाएं एकाग्रता? जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ - हिमाचल स्कूल न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10542622-thumbnail-3x2-bache.jpg)
शिमला: कोरोना संकट के बाद अब प्रदेश में एक बार फिर स्कूल खुल चुके हैं. ऐसे में छात्रों के लिए एकाग्रता से स्कूल भेजना भी एक चुनौती है, क्योंकि करीब 10 महीने तक स्कूल और कॉलेज बंद रहे और बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई करते रहे. ऐसे में उनकी दिनचर्या में भी काफी बदलाव आया है. बता दें कि स्कूल जाने वाले बच्चों का शेड्यूल पूरी तरह से बिगड़ चुका है. बच्चे घर में अपनी मर्जी से उठते हैं और बेरोक टोक खाते हैं और बाहर से दिनचर्या से नाता टूट चुका है. कोरोना के बीच में तो बच्चे अपने दोस्तों से भी नहीं मिल पाए बस उनका मोबाइल ही उनका दोस्त रह चुका था. वहीं, अब एक बार फिर से स्कूल खुलने जा रहे हैं. जिसके लिए विभाग की ओर से एसओपी भी तैयार की गई है. ऐसे में अब बच्चों के लिए स्कूल जाना चुनौती भरा होगा.