स्कूल बस हादसों में कई परिवारों ने खोये घर के चिराग, परिजन आज भी न्याय के लिए खा रहे ठोकरें - ददाहू बस हादसा
🎬 Watch Now: Feature Video
नूरपूर बस हादसा हो या ददाहू मारे गए बच्चों के परिजन आज भी न्याय के लिए ठोकरें खा रहे हैं. इनकी एक ही मांग है इन्साफ इन्साफ और बस इन्साफ इससे कम कुछ भी नहीं. ऐसा लग रहा है कि सरकारें और अधिकारी धृतराष्ट्र बने हुए हैं. इन्हे न मजबूर मां बाप के आंसू दिख रहे हैं न दर्द.