शूलिनी मेले के दौरान सिद्धू मूसेवला को याद कर भावुक हुए पंजाबी सिंगर काका, कही ये बात - पंजाबी सिंगर काका
🎬 Watch Now: Feature Video
राज्यस्तरीय शूलिनी (Shoolini Fair 2022) की अंतिम संध्या के मुख्य कलाकार पंजाबी सिंगर (Punjabi singer Kaka in Shoolini fair) काका थे. हालांकि अंतिम संध्या में इंडियन आईडल फेम नितिन के साथ-साथ नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने भी समा बांधा. लेकिन जैसे ही काका मंच पर आए, तो उनके नाम से पूरा मैदान गूंज उठा. इस दौरान सिद्धू मूसेवला को याद कर पंजाबी सिंगर काका इमोशनल भी हुए. उन्होंने कहा कि उनका सिद्धू मूसेवाला के साथ कैसा रिश्ता था, यह कोई भी नहीं जानता है. उन्होंने कहा कि उनके लिए सिद्धू हमेशा जिंदा रहेगा. वहीं जब जनता सिद्धू मूसेवाला के गाने की डिमांड करने लगी तो काका ने कहा कि सिद्धू जैसा कोई भी नहीं बन सकता है और न ही सिद्धू को कॉपी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सिद्धू जैसा बनने के लिए उसके जैसी कद काठी और छाती चाहिए. उन्होंने सिद्धू की याद में कुछ पंक्तियां भी गुनगुनाई.