कुलपति की गरिमा पर भारी पड़ रही विचारधारा, जिसकी सरकार, VC की कुर्सी पर उसी का अधिकार - polictics behind appointment of Vice chancellor in universities
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11159711-thumbnail-3x2-raju.jpg)
हिमाचल में कांग्रेस और भाजपा ही मुख्य राजनीतिक दल हैं. नब्बे के दशक के बाद यहां जिस भी पार्टी की सरकार रही, उसी ने अपने समर्थक माने जाने वाले प्रोफेसर को वीसी की कुर्सी पर बिठाया. इसका नुकसान ये हुआ कि वाइस चांसलर जैसा प्रतिष्ठित पद विवादों में आ गया.