उधार के पैड लेकर खेले 6 नेशनल, अब कर रहा मोची का काम - राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुभाष चंद से ईटीवी की खास बातचीत
🎬 Watch Now: Feature Video
राष्ट्रीय खेल हॉकी के साथ ही इस देश और प्रदेश ने इस खेल से जुड़े खिलाड़ियों को भी बिसार दिया है. हालात ऐसे हैं कि अब राष्ट्रीय खेल हॉकी को खेलने वाले खिलाड़ी नहीं मिल रहे हैं. वहीं, जिन खिलाड़ियों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर नाम चमकाया है वह अंधेरे की गुमनामी में जिंदगी जी रहे हैं. इसका जीता जागता उदाहरण हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में है. जिला में एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है जिसने नेशनल खेलने के लिए पैड तक उधार लेकर गोलकीपिंग की थी, लेकिन अब कई सालों से जूत्ते सिल कर परिवार का पेट पाल रहा है.