माता बज्रेश्वरी देवी में घृत पर्व की तैयारियां पूरी, 30 क्विंटल घी से होगा मां की पिंडी का श्रृंगार - कांगड़ा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
कांगड़ा: शक्तिपीठ बज्रेश्वरी देवी मंदिर में घृत पर्व को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं. इसे लेकर शनिवार को भी घृत पर्व के लिए मक्खन बनाने का कार्य चलता रहा. मंदिर के पुजारियों ने एक क्विंटल से अधिक मक्खन को तैयार कर लिया है. साथ ही मंदिर में घृत पर्व के लिए तैयार किए जाने वाले मक्खन के लिए श्रद्धालुओं द्वारा देसी घी दान में देने का सिलसिला जारी है.