VIDEO: मंडी में आग का तांडव, लाखों रुपये का नुकसान - लाखों रुपये का नुकसान
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडी: शहर के खलियार वार्ड में स्थित वन निगम के लकड़ी डिपो के कार्यालय में अचानक आग लग गई. आग से पूरा कार्यालय जलकर राख हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार आगजनी की घटना सुबह करीब सवा नौ बजे की है. जैसे ही घटना का डिपो कार्यालय के कर्मियों को पता चला वैसे ही फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस को भी मामले से अवगत करवाया गया. लकड़ी डिपो कार्यालय के प्रभारी राम सिंह अन्य कर्मियों के साथ जैसे ही कार्यालय पहुंचे तो उन्हें साथ वाले कमरे से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद उन्होंने अपने कमरे में मौजूद सामान को बाहर निकालने का कार्य शुरू कर दिया और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि इस दौरान फायर ब्रिगेड को घटनास्थल तक पहुंचने में बेतरतीब ढ़ंग से खड़े किए वाहनों के कारण परेशानी झेलनी पड़ी.
Last Updated : Sep 29, 2021, 1:42 PM IST